रतलाम से देवास कार से आ रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर......

तोलकांटा कंपनी में कार्यरत दोनों युवकों की हादसे में हुई मौत

देवास। रतलाम से देवास की और मारूती कार से आ रहे दो युवकों की शनिवार देर रात को ग्राम सिंगावदा के समीप सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। आज सुबह उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 



शहर की विप्रो विंग्स कंपनी में कार्यरत दो युवक दीपक पिता सुरेश राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी जवाहर नगर व विनोद पिता शिवनारायण ढोलपुरे उम्र 28 वर्ष निवासी संजय नगर रतलाम तोलकांटा संबंधित कार्य के लिए कार क्रमांक एमपी 09 सीएन 4499 से रतलाम गए थे। वहां से कार्य खत्म करने के बाद वे देवास की और निकले थे। जहां शनिवार रात करीब 11 बजे उज्जैन रोड़ स्थित ग्राम सिंगावदा के समीप कार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 



सूचना मिलने पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आज सुबह दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

कंपनी में तोलकांटे का कार्य देखते थे

मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों देवास औद्योगिक क्षेत्र स्थित विप्रो विंग्स कंपनी में कार्यरत थे। जो कंपनी में तोलकांटा संबंधित सर्विस का कार्य देखते थे और तोलकांटे के संबंध में शनिवार को रतलाम गए हुए थे। रतलाम से देर रात को आते समय इनकी कार को किसी वाहन ने सिंगावदा गांव के समीप टक्कर मार दी जिससे कार पलटी खाकर पलट गई और यह हादसा हो गया। 




दोनों की कंपनी में हुई थी दोस्ती

परिजनों ने बताया कि दीपक और विनोद करीब तीन वर्ष से तोलकांटा कंपनी में कार्यरत थे। मृतकों के परिजनों ने बताया कि एक ही कंपनी में कार्य करने के दौरान दीपक और विनोद में अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। विनोद विवाहित है और उसके दो छोटे बच्चे भी है, और दीपक की अभी शादी नहीं हुई थी। दीपक के परिवार में उसके माता-पिता और एक बड़ा भाई है वह भी इसी तोलकांटा कंपनी में मार्केटिंग का कार्य करता है। इधर विप्रो विंग्स कंपनी के डायरेक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि दोनों कंपनी में तोलकांटे से संबंधित सर्विस का कार्य देखते थे। कंपनी की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय