मप्र राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पहुंचे देवास, सम्पत्तियों का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा मप्र शासन) अल्प प्रवास के दौरान देवास पहुचे और नगर में स्थित सम्पत्तियों का निरीक्षण किया। वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष जुबेर लाला ने बताया कि पटेल ने नगर में स्थित वक्फ उज्जैन दरवाजा पंचायत मार्केट एवं वक्फ कस्सावान मस्जिद पहुंचकर सम्पत्तियों का निरीक्षण करते हुए जिले के संबंधित बोर्ड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे वक्फ की संपत्ति से आने वाला पैसा नेक कार्यो में लग सके। सनवर पटेल ने कहा कि मप्र वक्फ बोर्ड एक बडा वक्फ बोर्ड है। सम्पत्तियों की दृष्टि से अगर हम देखे तो लगभग डेढ से दो लाख दुकानों या अन्य सम्पत्तियों से इनकम के सोर्ससेस है।
इसे भी पढे - 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया
लेकिन उसके बावजूद भी हमें देखने में आता है कि कई भारी कमी रह गई है। हमारे पास इनकम के सोर्स होने के बाद भी वक्फ बोर्ड में पैसा नही आता है। अगर मप्र की सरकार हमें मदद न दे तो हमारे पास वेतन बांटने के पैसे नही है। वाकिफ ने जो सम्पत्तियां वक्फ की थी वो इसलिए तो नही की थी कि हमारे बाद की पीढिया आएगी और उसे खुर्दबुर्द कर देगी। वाकिफ ने अपनी संपत्तियों को अपनी औलादों को न देते हुए समाजहित में अल्लाह के नाम पर इसलिए वक्फ किया था कि वेलफेयर के काम हो, जरूरतमंद बेटे-बेटियों के पढाई के काम आए, इमदाद के काम आए।
इसे भी पढे -देवास कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता पिछले दिनो शहर में युवक के अपहरण के मामले में फरार 5 आरोपी गिरफ्तार
लेकिन कहीं न कहीं भारी कमियां देखने को मिल रही है। इसलिए मैंने प्रदेशभर के बोर्ड अधिकारियों को भी कहा कि वे ग्राउण्ड जीरों पर जाए और देखे की कहां कमी रह गई है। आज मेरा देवास आना हुआ है। जहां मैंने नगर में स्थित वक्फ बोर्ड की कुछ सम्पत्तियों का निरीक्षण कर समाजजनों से संवाद कर आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर पार्षद बाली घोसी, परवेज विनर, नौशाद खान सुपर, हातम पटेल, फारुख पटेल, रिजवान खान, हाजी आबिद खान, इरशाद अली, जाहिद शेख, जाकीर पटेल, हाजी गब्बर कुरैशी, नौशाद अली सहित जिला वक्फ समिति सदस्य व अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment