हमें नकारात्मक ताकतों को परास्त करना है- श्री सोलंकी

  • अधिवक्ताओं से परिचर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने व्यक्त किये विचार



भारत सागर न्यूज़/देवास। अधिवक्ता क्रांति के अग्रदुत माने जाते है। जनता आप पर भरोसा करती है। आपकी राय पर चलती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका अनिवार्य है। केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर अधिवक्तागणों से परिचर्चा करते हुए उक्त विचार देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किये। श्री सोलंकी ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश में चारो तरफ विकास हो रहा है। दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है। ऐसे समय में नकारात्मक ताकतें देश को कमजोर करने में जूटी हुई है। हर प्रकार के हथकंडे अपनाते हुए ये ताकतें देश को तोडऩे में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जब जम्मू कश्मीर से विभाजनकारी धारा 370 हटाई, तब भी इन ताकतों ने विरोध किया। तीन तलाक कानून को रद्द करने का विरोध किया। यही नहीं जब अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का दिव्य एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। तब भी इन नकारात्मक ताकतों ने विरोध करते हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का न्यौता ठुकराया। लोकसभा के इस चुनाव में हमें ऐसी नकारात्मक ताकतों को परास्त करना है, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जा सके। 



हमें अपने  परिचितों, पास पड़ोस वालों, पक्षकारों से चर्चा करते हुए मतदान के लिये प्रेरित करना है। परिचर्चा में वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप जाधव, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, जिला महामंत्री पंकज वर्मा, विधि प्रकोष्ठ के संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश नारायण उपाध्याय, शंकर गिरी गोस्वामी, अभिभाषक संघ देवास के सचिव अतुल पंड्या, उपाध्यक्ष गीता शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह तोमर,  सहसचिव जितेंद्र ठाकुर, विधि प्रकोष्ठ जिला सयोंजक हेमन्त शर्मा,  अधिवक्ता परिषद के आनंद अधिकारी, सुरेश चौधरी, राजेन्द्र बापना, गजेंद्र वशिष्ठ, रघुवीर यार्डी, प्रकाश सिंह, सोनकच्छ अभिभाषक संघ से जीवन सिंह गुर्जर, कविता सोनी, हाटपीपल्या से कमलेश शर्मा, जितेंद्र सेंधव, राजेन्द्र नागर, त्रिलोक पाटीदार,  मिथलेश सोनी,  रजनी पांचाल, श्रेया चौबे, साधना काले देवेंद्र सिंह व्यास, हर्षित गावशिन्दे सहित सेकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन विधि प्रकोष्ठ के उज्जैन संभाग प्रभारी मनीष पारीक  ने किया।


सीएए कानून का किया विरोध भाजपा प्रत्याशी श्री सोलंकी ने टुकड़े टुकड़े गैंग एवं विभाजनकारी राजनीतिक पार्टियों पर कड़ा प्रहार करते हुए परिचर्चा में कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार द्वारा पाकिस्तान, बंगलादेश एवं अफगानिस्तान के आए हिन्दू, सिख, बोद्ध एवं पारसी शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिये सीएए कानून लागू किया गया। तब भी तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली नकारात्मक ताकतों द्वारा विरोध करते हुए चौराहे को जाम किया गया। सीएए कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिये नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिये था। फिर भी देश में भ्रम का माहौल पैदा किया गया। ये ताकतें सिर्फ भारत में ही नहीं अपितू विदेशों में रहने वाले हिन्दूओं को भी दुश्मन के नजरिएॅ से देखती है। श्री सोलंकी ने इस विषय पर 1950 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के बीच हुए उस द्विपक्षीय समझौते का भी उल्लेख किया, जिसमे दोनो देशो में रहने वाले अल्पसंख्यकों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव एवं उन्हे पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना तय हुआ था, लेकिन पाकिस्तान इस समझौते पर खरा नहीं उतरा। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता राजेश यादव ने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?