Posts

Showing posts with the label Khandwa

मून्दी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शेलार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

Image
महिला दिवस पर राष्ट्रीय विधवा /दिव्यांग संघ ने दी अहम जिम्मेदारी 

किसानों के द्वारा भारतीय किसान संघ स्थापना दिवस मनाया गया

Image
विनोद पटेल की रिपोर्ट  पुनासा:- पुनासा तहसील के ग्राम गुंजली में भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस ग्राम के राम मंदिर में मनाया गया जिसमें ग्राम इकाई अध्यक्ष भागीरथ दोगाया ने सभा को सम्बोधित किया और बताया गया कि हर वर्ष भारतीय किसान संघ 4 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाता है उसी के अनुसार आज हम सभी ग्राम इकाई के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र मलगाया सचिव दीपक खारिया द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें किसान बन्धुओं के साथ साथ रामायण मण्डल के सुखदेव सेजगाया कमल मलगाया मयाचन्द  दोगाया मोहन मलगाया देवराम भाईराम रामकिशन आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

ओमकारेश्वर के नाविकों को ऋण उपलब्ध करा कर आधुनिक मोटर बोट उपलब्ध कराई जा सकती है

Image
ओमकारेश्वर -  देश की 100 चर्चित महिलाओं में से एक, और अमेरिका  के टेक्सास शहर से  नौकरी छोड़ अपने गांव की सरपंच बनी भक्ति शर्मा से हुई चर्चा के दौरान, यूं तो उनकी बहुत सी बातों ने प्रभावित किया लेकिन राजनीति के एक सवाल पर  उनका यह जवाब  की राजनीति की इंटर्नशिप है सरपंची सुनकर लगा वाकई सरपंच जैसा पद  बहुत महत्वपूर्ण है । बावजूद इसके कभी-कभी मतदाताओं के द्वारा  निजी स्वार्थ पूर्ति के चलते निकृष्ट और नकारा  व्यक्ति को चुन लिया जाता है। जिस वजह से गांव का विकास अवरुद्ध हो जाता है। मेरा आप सभी से आशय है  कि आने वाले कुछ माह में ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय के चुनाव होना है। अतः आप सभी  मतदाताओं से  मेरी अपील है कि , हम भी अपने गांव या शहर को  भक्ति शर्मा  जैसा  नेतृत्व करने वाला  जनप्रतिनिधि  दे ।  भगवान ओमकारेश्वर के दर्शन के पश्चात भक्ति शर्मा ने ओमकारेश्वर में  भाजपा नेता श्याम सिंह मौर्य से स्टार्टअप पर चर्चा करते हुए कहा की स्टार्टअप की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है। ओमकारेश्वर के नाविकों को समूह के रूप में ऋण उपलब्ध  करवा कर उन्हें आधुनिक मोटर बोट उपलब्ध कराई जा सकती है

सहायक अध्यापक की नोकरी छोड़ करा रहे निमाड़ में तकनीकी खेती

Image
सुलगाव:-  पुनासा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुलगाव के रहने वाले युवक राहुल सिंह मंडलोई जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करके खंडवा के पी सी कॉलेज में सहायक अध्यापक की नोकरी पाई जहाँ पर उहोंने अपने जीवन के तीन वर्ष दिए अध्यापक पद पर रहते हुए खेती में उनका विशेष ध्यान रहता था पर वो उतना समय खेती को नही दे पाते थे राहुल सिंह तकनीकी खेती से किसानों को लाभ अधिक  मिल पाता है  जिससे प्रभावित होकर युवक राहुल सिंह मंडलोई ने अपने सहायक अध्यापक का पद छोड़ कर निमाड़ में तकनीकी खेती कराने का सोचा ओर आज वो अपने विचारों से निमाड़ क्षेत्र के कई किसानों को तकनीकी खेती करवा रहे है युवक राहुल सिंह ने यू पी ल कंपनी की  मेकरीना दवाई के बारे में किसानों को बताया जो चने की फसल के लिए लाभदायक है और इस दवाई से किसानों की चने की फसल को लाभ भी हुआ। राहुल सिंह किसानों के खेत जाकर फसल में क्या कमी और कौनसी दवाई का उपयोग करे किसानों को बता कर तकनीकी खेती करवा रहे है जिससे कई किसानों की खेत में जाकर किसानों को तकनीकी खेती के बारे में जानकारी देते और उस तकनीकी खेती का लाभ बताते जिसे किसानों की फसल में लाभ भी हुआ।

मांडला में सिंगाजी परचरी समापन पर संत सिंगाजी को निशान धूमधाम से किए गए अर्पित

Image
मांडला :- खण्डवा जिले के ग्राम  माड़ला में ग्रामीणोंजनो के द्वारा प्रतिवर्ष सिंगाजी परचरी पुराण सहित भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी सिंगाजी परचरी का आयोजन किया गया। परचरी में सभी सभी ग्रामीणोंजनो ने आनदं व भक्तिमय हो परचरी का ज्ञान प्राप्त किया। आज परचरी के तीन दिवसीय संत सिंगाजी परचरी पुराण का समापन हुआ जिसके बाद मंगलवार को कथावाचक संजय महाराज के द्वारा संत सिंगाजी के निशान  ग्रामीणोंजनो ने ढोल बाजे के साथ मांडला में हर घर में सिंगाजी के  निशान का पूजन किया गया जिसके बाद कथा वाचक संजय महाराज के साथ ग्रामीणजन  रुपाराम राजु जगन नेमीचंद सहित अन्य ग्रामीण निशान लेकर संत सिंगाजी धाम पहुंचे और यहां पर परचरी पुराण के निशान को संत सिंगाजी को अर्पित किया गया इस दौरान सभी ग्रामीणजन उपस्थित  रहे |

योगाभ्यास : योग आसन के प्रति जागरूक कर रहे गौरव !

Image
केहलारी:- विपरीत परिस्थितियों के बीच मे जहां कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है पर एक जज्बा जुनून योग व्यायाम करने का , कभी ईंटे सीमेंट की उठा कर कभी दो टायर गाड़ी के उनके बीच मे सब्बल डाल कर उनको डम्बल बना कर रोजाना एक हजार दंडबेठक 200 बैठक लगाकर मेहनत कर रहे है सुबह 4 बजे से लेकर शाम 10 बजे तक कठिन दिनचर्या के साथ हम बात कर रहे स्थान वेदयोग महाविद्यालय गुरुकुल आश्रम केहलारी आचार्य सर्वेश जी के सानिध्य में छात्र गौरव आर्य अपने अथक प्रयास से लगन मेहनत के साथ ही आर्यवीर दल के शिविर के माध्यम से ओर समाज में लोगों के  पास  जाकर उनको योग की प्रेरणा देते रहते है और योग आसन के प्रति जागरूक करते रहते है और कर भी रहे उनका भविष्य का सपना भी है वो आगे योग के क्षेत्र में अपना योगदान निभाये विश्व गुरू भारत को करे योग रहे निरोग की प्रेरणा देते रहे साथ ही विश्व चेम्पियन बनने का भी उनका सपना है हम चाहते न्यूज़ के माध्यम लोगो को बताने का प्रयास करे साथ ही गुरुकुल आश्रम के छात्र सभी रोजाना सुबह 1 घण्टा रोजाना योग आसन करते है ।

सिवरिया राम मंदिर टांडा में सेवालाल जयंती को लेकर हुई बैठक धूमधाम से मनाई जाएगी सेवालाल जयंती

Image
दीपक देशला की रिपोर्ट बीड:- संत सेवालाल जयंती के उपलक्ष में ग्राम सिवरिया रामदेव मंदिर टांडा में मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में संत सेवालाल महाराज जयंती 15 फरवरी को मुदी में मनाई जाएगी , इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे और अन्य लोग भी जुड़े इसके लिए बैठक के दौरान रूपरेखा बनाई गई इस अवसर समस्त सामाजिक गांव में  संत सेवालाल महाराज का रथ निकालकर  कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया गया  बैठक में पूनम चौहान  महेश पेंटर महेंद्र पवार राम पवार लखन चौहान गणेश चौहान ईश्वर राठोर अजय चौहान आदि सामाजिक लोग एकत्रित हुए सब ने संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है

बेटियों को शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान देने की अनोखी पहल !

Image
पुनासा:- अगर शिक्षा हमारे समाज और सोच को एक नयी दृष्टि से देखने का नजरिया देती है तो वंही आध्यात्म हमें ज़िंदगी में आनेवाली स्थितियों को सामना करने के लिए मानसिक स्तर पर तो आपको मज़बूत बनाता ही है। दरअसल, अध्यात्म हमारे नर्वस सिस्टम पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। जिससे, इम्यून सिस्टम को कार्य करने में मदद होती है और शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। ऐसा मानना है जिले के ग्राम गुंजली के निवासी विशाल राड़वा का जो शिक्षा के साथ - साथ ही अध्यात्म की ओर बच्चों को प्रेरित कर रहे है उनका मानना है कि अगर एक विद्यार्थी के जीवन को अगर सही राह मिल सकती है तो उसमें अध्यात्म की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने गांव में बालिकाओं को विवेकानन्द जी के महिलाओं पर आधारित विचारों के स्टिकर बालिकाओं में बाटे ओर उन्हें संस्कृत में  प्रातः भगवान का स्मरण का श्लोक भी  बताया। इस बीच गांव के बच्चें भी उपस्थित रहे। देव , यामिनी, देवांश, तमन्ना ,भूमिका आदि उपस्थित रहे।

पेट्रोल डीजल की बढती कीमत एवं मंहगाई के विरोध मे सायकल रैली निकाली

Image
 युवक कांग्रेस ने किया विरोध  

लक्ष्मी स्व सहायता समूह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई

Image
मूंदी:- पुनासा विकास खंड के मूंदी नगर परिषद के गार्डन में स्व  लक्ष्मी सहायता समूह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई जिसमें नगर की महिलाओं के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया जिसमें पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष राठौर उपस्थित रहे। पूर्व नगर अध्यक्ष राठौर ने कहा में सरकार का हिस्सा रहू या ना रहू लेकिन मूंदी व मान्धाता जनता और ऐसी मेहनती युवाओं की टीम के लिए हर समय उपस्थित हूँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाओं को सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया। लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रिया कुमुद ने कहा कि अगर नगर की महिलाओं का साथ रहा तो हम मूंदी नगर को एक अलग पहचान देगे फिर चाहे वो स्वच्छता में हो या महिला सशक्तिकरण में मूंदी को पहले नंबर पर लाना है।

नर्मदा परिक्रमा पर निकले भक्तों को दी विदाई

Image
मिर्जापुर: - मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लेकर आज ग्राम मिर्जापुर से भक्त निकले जो ओमकारेश्वर से यात्रा प्रारंभ करेंगे मां नर्मदा की करीबन 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर परिक्रमा पूर्ण करेंगे यह यात्रा मध्य प्रदेश गुजरात राज्यों से होकर गुजरेगी तथा खंभात की खाड़ी जहां मां नर्मदा का समुद्र में विलय हो जाता है वहां दर्शन कर नर्मदा के दूसरे छोर से यात्रा प्रारंभ होगी जो मां नर्मदा के उद्गम स्थल जबलपुर जिला स्थित अमरकंटक धाम से होते हुए पुनः ओमकारेश्वर में समापन होगा यह यात्रा करीबन 3 माह 13 दिन की होती है सतपुड़ा व विंध्याचल पर्वत श्रेणियों के मध्य नर्मदा जी का प्रवाह पूर्व से पश्चिम की ओर होता है नर्मदा परिक्रमा के दौरान कहीं ऐसे रहस्यमई व दर्शनीय स्थल आते हैं जो बहुत ही मनोरम होते हैं तथा वन क्षेत्र में कई साधु सन्यासियों के आश्रम भी हैं जहां पर परिक्रमा वासियों को आध्यात्मिक ज्ञान भी मिलता है तथा कई संत मुनियों के दर्शन करने का लाभ प्राप्त होता है परिक्रमा में ग्राम मिर्जापुर के निवासी लक्ष्मीनारायण जी अपनी धर्मपत्नी संता भाई तथा मायाराम जी अपनी धर्मपत्नी सकू बाई तथा अन्य प

डॉ आंबेडकर सेवा मंच के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई गई

Image
मूंदी:- पुनासा विकास खंड के मूंदी नगर के डॉ अम्बेडकर सेवा मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा मूंदी के अम्बेडकर वार्ड में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर डॉ आम्बेडकर सेवा मंच के सदस्यो के द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। उनके योगदान ओर जीवन मूल्यों को अपनाकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर सेवा मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई गई आदिवासी  भगवान  बिरसा मुंडा जयंती 

Image
मूंदी। आदिवासी समाज के श्रेष्ठ तथा अंग्रेजों से लोहा लेने वाले आदिवासी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना को ध्यान में रखते हुए बिरसा जी की जयंती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में विपिन गुप्ता आरएसएस,प्रभारी मदन पटेल, पार्षद साहू बाई , पूर्व पार्षद हीरालाल, विपिन काजले आदिवासी विकास संस्थान नगर अध्यक्ष राजेंद्र निहाल, दीपक सोनी , विनोद पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करन निहाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवान बिरसा जी के जीवन के बारे बताया गया।

बड़वाह की कलाकार ने नारी सशक्तिकरण को लेकर बनाया प्रेरक वीडियो , हाथरस की घटना से आहत होकर बनाया वीडियो 

Image
रितिश शर्मा की रिपोर्ट बड़वाह - नगर में इन दिनों नारी सशक्तिकरण के लिए बनाया गया एक प्रेरक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो नगर की कलाकार अंकिता अंकुश विश्वकर्मा ने तैयार किया है। नारी शक्ति को समर्पित इस वीडियो के द्वारा दिए जा रहे प्रेरक संदेश की चारो और सराहना की जा रही है। वीडियो को सोशल मिडिया फ्लेटफार्म युट्यूब, फेसबुक एवं वाट्सएप पर रिलीज किया गया है। 24 घंटे में दो हजार से अधिक लोगों ने इसे देख लिया। इस वीडियो को तैयार करने के पीछे सोच को लेकर अंकिता ने बताया की हाथरस की नृशंस वारदात ने उन्हें झकझोर के रख दिया था। इसके बाद भी पुरे देश से लगातार नाबालिग एवं युवतियों के साथ हो रही इन घटनाओं से आहत होकर उन्होंने अपराधो के प्रति जागरूक करने के लिए यह वीडियो बनाया है। चार मिनट के इस वीडियो में दर्शाया गया है की किस तरह नारी के प्रति घृणित सोच रखने वाले उसे केवल भोग वस्तु मानते हैं। लेकिन वे भूल जाते हैं कि नारी में लक्ष्मी एवं सरस्वती के साथ दुर्गा का भी वास होता है। वह स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत कर डरने के बजाय डटकर मुकाबला करे, तो ऐसी अभद्र हरकत करने से पहले असामाजिक तत

पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Image
पृथ्वी ग्राम शक्ति समिति के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर पधारें  विशेष अतिथियो में ग्राम पंचायत बासवा के सरपंच दरियाव सिंह मण्डलोई जी , थाना सनावद से प्रकाश शाही सर एव जगन्नाथ राठौड़ एवं पूर्व सरपंच भारत सिंह पँवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरपंच  द्वारा कृषकों को समिति से जुड़कर कार्य करने के लिए सुझाव दिया गया जिससे किसान बंधुओं को अधिक से अधिक लाभ हो सके। एवम थाना सनावद से पधारे अतिथियों ने वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समिति द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान की सराहना की एवम उपस्थित लोगों को जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई ।

कांग्रेस नेता लक्ष्मीचन्द गुर्जर सहित अन्य 05 नेताओ का निष्कासन निरस्त, कांग्रेस मे हुई ससम्मान वापसी 

Image
मूंदी (तरूण गुप्ता ) क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीचन्द गुर्जर ,सहित  अन्य 05कांग्रेस नेताओ को निष्कासन  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निरस्त कर दिया है  ।   मांधाता क्षेत्र के 06 कांग्रेस नेताओ की पार्टी मे ससम्मान वापसी का आदेश गुरुवार को जारी किया गया है मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने 06अगस्त को आदेश  जारी करते हुये लिखा है कि 06नेताओ का निष्कासन जिला कांग्रेस कमेटी ने किया था इसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुमति नही ली गई थी । मांधाता कांग्रेस के जिन नेताओ का कांग्रेस से निष्कासन समाप्त कर कांग्रेस मे वापसी सुनिश्चित  की गई है उनकी सूची इस प्रकार है  1-लक्ष्मीचन्द पिता गोविन्दजी गुर्जर मूंदी  2 बलराम पिता गरीबा पटेल मूंदी  3 लक्ष्मणसिह पिता भगवानसिह पटेल पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद मूंदी  4 चन्द्रशेखर चौहान मांधाता ओंकारेश्वर  5 देवेन्द्र चैकसे मांधाता ओंकारेश्वर  6 गोपाल खण्डेलवाल मांधाता  

आयोध्या की तर्ज पर ग्राम छेन्डिया में श्रीराम मंदिर का हुआ भूमि पूजन

Image
झिरन्या :- खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम छेन्डिया में भी आयोध्या की तरह 5 अगस्त के दिन ऐतिहासिक बन गया है यहां 200 वर्षो पुराना राम मंदिर जर्जर हो गया था वर्ष 2011 में ग्राम के कमल सिंह द्वारा आभापूरी रोड़ पर भूमि दान दी गई , जिस पर उस समय गांव वालों ने राम मंदिर बनाने की का निर्णय लिया था किन्तु बाद में अधिकांश गाँव वाले पुराने राम मंदिर के स्थान पर ही मन्दिर बनाने के लिए एकमत हो गए जिस कारण कई कुछ वर्षों से मन्दिर काम नही हो पा रहा था 5 अगस्त को कमल सिंह जी द्वारा अपनी भूमि पर शिव मंदिर बनाने की सहमति दी गई एवं पुराने राम मंदिर पर ही राम मंदिर की सहमति के साथ मूर्तिया भी देने की घोषणा की गई इससे मन्दिर के स्थान का विवाद समाप्त हुआ और इसी दिन आयोध्या की तर्ज पर ठीक 12 बजकर 40 मिनिट पर भूमि पूजन भी सम्पन्न हुआ । इसके साथ ही एक साथ हनुमान मंदिर का शेष कार्य पूरा करने कमल सिंह राठौड़ द्वारा दान दी गई भूमि पर धर्मशाला व शिवमंदिर का कार्य पूरा करने तथा पुराने राम मंदिर के स्थान पर नया राम मंदिर निर्माण का कार्य एक साथ करने का संकल्प समस्त गांव वालों द्वारा लिया गया यह कार्यक्रम प्रसिद

आकाशीय बिजली गिरने से बारह वर्ष के बच्चे की मौत 

Image
  खंडवा ब्यूरो :  पालसूद रैयत:- पुनासा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पालसूद में हल्की बारिश के दौरन आकाशीय बिजली गिरी जिसमे बारह वर्ष का एक युवक और तीन मवेशी बिजली की चपेट में आये घर के सामने नीम का पेड़ है जिस पर झूला बंधा हुआ था जिस पर बारह वर्ष का युवक विकास झूला झूल रहा था पेड़ के पास दो भैस व एक कैड़ा बंधा हुआ था हल्की बारिश हुई अचानक बिजली गिरी जिसमे बारह वर्ष युवक विकास की मौत हो गयी साथ ही तीन मवेशियों की भी मौके पर मौत हो गयी विकास को मोके पर मूंदी अस्पताल लाया गया  जहाँ पर डॉ के परीक्षण के दौरान विकास को म्रत बताया गया। वही मोके पर मूंदी थाना टी आई अंतिम पवार भीम सिंह मंडलोई , जितेंद्र मंडलोई  स्वस्थ केंद्र पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।

एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के लिये दान किये एक हजार मास्क

Image
पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह ने मास्क का उपयोग करने का किया आग्रह  मूंदी ( तरूण गुप्ता ) एक मास्क अनके जिंदगी अभियान के तहत पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह , सामरथ सिंगाजी फिलिंग स्टेशन के संचालक तथा युवक कांग्रेस मांधाता के अध्यक्ष उत्तमपालसिह ने नगर परिषद कार्यालय पहुचकर एक हजार मास्क कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दान किये । पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह की अगुवाई मे मूंदी अस्पताल के पास मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया । ठा.राजनारायणसिह ने आम जन से अनुरोध किया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क का उपयोग अवश्य करे । इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ संजय गीते तथा नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित है । सीएमओ संजय गीते ने बताया कि कोरोना से बचाव कि लिये सोशल डिस्टेंस के अलावा मास्क का उपयोग अति आवश्यक है । ''एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान'' के तहत मास्क बैंक नगर परिषद ने बनाया है जिसमे समाजसेवी संस्थाओ और गणमाण्यजनो से आग्रह कर मास्क दान कराया जा रहा है । मास्क बैंक मे प्राप्त होने वाले मास्क जरूरतमंदो को वितरित किये जायेंगे श्री गीते ने बताया कि एक मास्क अनेक जिन्दगी अभियान का

मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय संगठन JFMLT India  ने स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी से social distancing का पालन करते हुए  दिया ज्ञापन 

Image
मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय संगठन JFMLT India  ने मा. स्वास्थ्य मंत्री डा.प्रभुराम चौधरी से सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए  मुलाकात कर ज्ञापन  Vinod Patel, Khandwa:  प्रायवेट मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन एवं पैथ लैब संचालकों को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर   बनाने के संबंध में ज्ञापन दिया । एवं पुरानी लंबित मांगों पर विचार कर पुरा करने हेतु ज्ञापन दिया. जिसके अंतर्गत क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट में संशोधन कर साइन का अधिकार देते हुए। प्रायवेट लैब संचालकों को आत्मनिर्भर बनाया जाय। कोरोना महामारी में मेडिकल लैब टेकनोलाजिसट टेक्नीशियन फ्रंट लाइन यौद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं फिर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार संतोष यादव, रायसेन जिला सचिव अमित श्रीवास्तव , महासचिव कमलेश राठौर , उपाध्यक्ष विनोद वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश दांगी जी ने सहयोग किया ।