ओमकारेश्वर के नाविकों को ऋण उपलब्ध करा कर आधुनिक मोटर बोट उपलब्ध कराई जा सकती है


ओमकारेश्वर - देश की 100 चर्चित महिलाओं में से एक, और अमेरिका  के टेक्सास शहर से  नौकरी छोड़ अपने गांव की सरपंच बनी भक्ति शर्मा से हुई चर्चा के दौरान, यूं तो उनकी बहुत सी बातों ने प्रभावित किया लेकिन राजनीति के एक सवाल पर  उनका यह जवाब  की राजनीति की इंटर्नशिप है सरपंची सुनकर लगा वाकई सरपंच जैसा पद  बहुत महत्वपूर्ण है । बावजूद इसके कभी-कभी मतदाताओं के द्वारा  निजी स्वार्थ पूर्ति के चलते निकृष्ट और नकारा  व्यक्ति को चुन लिया जाता है। जिस वजह से गांव का विकास अवरुद्ध हो जाता है। मेरा आप सभी से आशय है  कि आने वाले कुछ माह में ग्राम पंचायत एवं नगरी निकाय के चुनाव होना है। अतः आप सभी  मतदाताओं से  मेरी अपील है कि , हम भी अपने गांव या शहर को  भक्ति शर्मा  जैसा  नेतृत्व करने वाला  जनप्रतिनिधि  दे । 


भगवान ओमकारेश्वर के दर्शन के पश्चात भक्ति शर्मा ने ओमकारेश्वर में  भाजपा नेता श्याम सिंह मौर्य से स्टार्टअप पर चर्चा करते हुए कहा की स्टार्टअप की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है। ओमकारेश्वर के नाविकों को समूह के रूप में ऋण उपलब्ध  करवा कर उन्हें आधुनिक मोटर बोट उपलब्ध कराई जा सकती है

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग