Posts

Showing posts with the label seoni

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुक्त राशन वितरण

Image
 सिवनी जिले के विकासखंड घंसौर के अंतर्गत ग्राम भिलाई की खबर   ग्राम भिलाई में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केदारपुर के माध्यम से ग्राम भिलाई में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत गरीब लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया गया एवं जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया !  इस कोरोना काल में लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं लोगों के पास काम नहीं है ऐसे समय में माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो कदम उठाया उसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं, कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष रविंद्र परते, हरि सिंह राजपूत, प्रीतम सिंह राजपूत, दिनेश सिंह राजपूत, शशि सिंह राजपूत एवं आंगनबाड़ी के समस्त कार्यकर्ता एवं अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, इस कार्यक्रम में गरीब लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया गया ! लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

Video : गांव - गांव पहुंची टीम आयुर्वेद संस्थान द्वारा निःशुल्क Kit का वितरण

Image
घर-घर जाकर आयुर्वेद कोरोना किट का वितरण  निस्वार्थ सामाजिक संगठन दिगंबर जैन समाज की पहल कोरोना संक्रमित मरीजों का टेम्परेचर, पल्स की जांच भी की संवाददाता- तरुण जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एव अनुसंधान विद्यापीठ दयोदय तीर्थ तिलवाराघाट जबलपुर द्वारा घर घर जाकर पूर्ण आयु आयुर्वेद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पूर्णायु आयुर्वेद संस्थान जबलपुर द्वारा लोगो को निरोगी एव इम्यूनिटी बढ़ाने ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने एव संक्रमित मरीजो की संख्या अधिक होने के चलते पुर्णायु आयुर्वेद शिक्षा संस्थान से डॉ सूर्यानंद गिरी अपनी टीम के साथ घंसौर सहित घंसौर के आसपास के ग्रामीण गांव में निस्वार्थ सामाजिक संगठन दिगंबर जैन समाज घंसौर की मदद से घर-घर जाकर आयुर्वेद कोरोना किट वितरित किये।डॉ गिरी एव उनकी टीम ने घर-घर कोरोना संक्रमित मरीजो का टेम्परेचर ब पल्स ऑक्सिमीटर से जांच की और व्यक्तियों से स्वास्थ्य की जानकारी ली।इम्युनिटी पावर बढ़ाने निःशुल्क आयुर्वेदिक कि

मुख्य मार्ग पर दुर्घटना के बाद तड़पते रहे घायल, एक की मौके पर मौत !

Image
सिवनी (घंसौर), अंकित सिंह राजपूत नेशनल हाईवे 26 लखनादौन से मंडला मार्ग पर शनिवार को ग्राम भिलाई मेन रोड पर एक भीषण हादसा हो गया । जानकारी अनुसार डंपर एमपी 51 जी 0671 ने  बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य मौके पर गंभीर घायल हो गया। जानकारी अनुसार मृत युवक की लाश और गंभीर घायल युवक काफी देर तक मार्ग किनारे ही पड़े रहे। लेकिन कोई भी जिम्मेदार कई देर तक मौके पर नही पंहुचे। न ही कोई एंबुलेंस पंहुची और न ही डायल 100 समय पर पहुंची। ऐसे में यदि गंभीर घायल की भी जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता । बता दें कुछ देर बाद मौके पर मृतक और घायल को 108 की मदद से मंडला अस्पताल पंहुचाया गया।  हादसा ग्राम भिलाई और पिपरिया के बीच हुआ । गंभीर हादसे में मृतक का नाम जागेश पिता रामलाल ग्राम बरेली पुलिस थाना किंद्रई बताया गया है। वहीं इस दुर्घटना में गोपाल उमेश सिंह गंभीर घायल हो गया। 108 की मदद से घायल को मंडला अस्पताल पहुंचाया गया वही मृत व्यक्ति को किंद्रई पुलिस थाना की गाड़ी द्वारा घंसौर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी ह

Video : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
संवाददाता- तरुण जैन घंसौर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नए राष्ट्रपति महोदय के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख है कि बस्तर संभाग की सुकमा और बीजापुर जिला के सरहद पर गोलीबारी आंसू गैस मारपीट की जाने 3 निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों की मृत्यु लगभग दो दर्जन लोगों घायल हो जाने के संबंध में एवं ग्राम पंचायत माधग्वारा जिला मंडला मध्य प्रदेश राज्य के नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रहे ठेकेदार के द्वारा चलते ट्रैक्टर से बीएसएफ जवान रमेश धुर्वे  की एक्सीडेंट से  मृत्यु हो गई है ट्रैक्टर मालिक के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर खानापूर्ति की गई है  लेकिन मौलाना गणतंत्र पार्टी मांग करती है कि अवैध रेत खदान संचालक ठेकेदार एवं पेटी ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जावे अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया है कि हमारी मांगों को लेकर कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं कोविड-19 के सभी नियमों को ध्यान में रखकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने ज्ञापन सौंपा।         ज्ञापन देने मुख्य रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा समरजीत सिंह सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश

बंडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Image
तरुण जैन , सिवनी /बंडोल - बंडोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले अलग-अलग गांव से दोआरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरोध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की। "बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गरठिया में शंकर साहू पिता चिंताराम साहू उम्र 41 वर्ष के द्वारा दिनांक 17/3/2021अवैध रूप से गांजा रखते हुए गांव में ही बेचते पकड़ा गया जिसके पास से बंडोल पुलिस ने 250 ग्राम गांजा जप्त किया ।            इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आनंदी तिवारी पिता दौलत प्रसाद तिवारी उम्र 55 वर्ष तकिया वार्ड 02 निवासी छपारा, थाना छपारा के पास  से दिनांक 18/3/ 2021 को ग्राम बखारी में 01 कि.लो. गांजा बेचते हुए  बंडोल पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा । उक्त दोनों आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 250 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 12,500 रू. है जिनके विरुद्ध धारा 8, 20 NDPS के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, सहायक उप निरीक्षक भुजबल प्रजापति,अशोक सेन, प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह ठाकुर ,अमर उइके, आरक्षक विश्राम धुर्वे,राजेश सरयाम, सुधीर डेहरिया, महिला आरक्षक कुसुमलता ठकरिया का सराहनीय विश

चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...? कुल 14, 46, 700/- की संपत्ति एवं नगदी जप्त !

Image
चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...? पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह ! चोरी की कार से घूम रहे थे चोर ? सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस का मामला  तरुण जैन, सिवनी सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस के हत्थे तीन अंतरराज्यीय चोर चढ़े है। जिन्होने भोपाल की एक जेल में अपने सजा के दौरान जेल से निकलने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना ली। कोतवाली पुलिस ने 03 मार्च 2021 की दरमियान रात नगर में हुई चोरी की वारदात के मामले में 03 चोरो को पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने चोरों के कब्जे से 03 कार , 01 एल. ई. डी. टी. व्ही. एवं नगदी जप्त किया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 03 मार्च 2021 के दरमियान रात में अज्ञात चोरों ने ग्राम लूघरवाड़ा में स्थित ट्रेक्टर ऐजेन्सी, अभिषेक हुंडई शोरूम तथा अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अज्ञात चोरां के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। उक्त हुई चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुल

Seoni - स्टेट चैंपियनशिप सिवनी के नियाज़ ने जीता सिल्वर मैडल

सिवनी से तरुण जैन की रिपोर्ट  मध्यप्रदेश में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जो देश व प्रदेश में अपने हुनर के दम पर नाम कमा रही हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा है सिवनी जिले में नियाज रहमान जो उम्र में तो कम लेकिन कुश्ती में ज्यादा तजुर्बा रखते हैं।  बता दें गत दिवस इंदौर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिवनी के नियाज रहमान ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाते हुए सिल्वर मैडल हासिल किया। नियाज ग्रीन सिटी क्लब के अध्यक्ष अल्ताफ रहमान के बेटे हैं जो  कि चंडीगढ़ में ईरान और जार्जिया के चुनिंदा कोचों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बंडोल पहुंचे द्वीपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी जी!

Image
तरुण जैन, सिवनी/बंडोल - द्वीपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन  दिघौरी में आयोजित 19 से 25 फरवरी  तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समापन के बाद  झोंतेश्वर लौटते समय बंडोल में हुआ । ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक तुलसी राम साहू, विजय, साहू अजय साहू ,एवं सुरजीत बघेल,रज्जू बघेल , बाबा बघेल के घर में पहुंचे और सहपरिवार महाराज श्री का भव्य स्वागत व्यापक जन समूह की उपस्थिति में किया गया जहां चरण वंदना की गई एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पादुका पूजन किया गया।      "जैसे ही बंडोल में महाराज श्री के पादुका पूजन की खबर मिलते ही महाराज श्री के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या बढ़ती गई एवं समस्त ग्राम वासियों ने महाराज श्री के भव्य स्वागत एवं सेवा में चढ़कर हिस्सा लिया

गश्त पर गये थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की हादसे मे कुए मे गिरकर हुई मौत !

Image
सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव में देर रात ट्रांसफार्मर से टकराकर स्काॅर्पियो कुएं में जा गिरी। इसमें सवार टीआई नीलेश परतेती और पुलिसकर्मी चन्द्र कुमार चौधरी की डूबकर मौत हो गई। छिंदवाड़ा निवासी टीआई  छपारा थाने में पदस्थ थे। वह अपने सहयोगी के साथ क्राइम जांच के सिलसिले में अपनी निजी गाड़ी से कान्हीवाड़ा के लिए निकले थे।  लौटते वक्त पौड़ी गांव के पास रात करीब ढाई बजे हादसा हो गया। शनिवार सुबह किसान उमराव अपना खेत देखने आया, तो उसे कुएं में स्कॉर्पियो गिरी देखी। उसने फौरन पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची बंडोल पुलिस ने गाड़ी और दोनों शवों को बाहर निकलवाया।  जानकारी के अनुसार  जिले के अंतर्गत छपारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा और आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी रात्रि गश्त पर थे। रात  लगभग 2 बजे गश्ती के दौरान उनकी गाड़ी ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इसके बाद सड़क के किनारे स्थित करीब 20 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। गाड़ी में थाना प्रभारी नीलेश परतेती और चालक आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी थे। काफी कोशिशों के बाद भी वह कार से बाहर निकल नहीं पाए। पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कुएं में बाउ

#SeoniNews ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा !

Image
 जिले में ट्रेन का एक स्टापेज दिया जाए, फग्गन सिंह कुलस्ते को ज्ञापन सौंपा !

VIDEO : अखिल भारतीय यादव महासभा का सम्मेलन में पहुंचे कई दिग्गज

Image
तरुण जैन की रिपोर्ट  सिवनी जिले की घंसौर में अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा यादव समाज का सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश सहित दिल्ली से यादव समाज की हस्तियो ने शिरकत की। सागर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, यादव महासभा के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित सांस्कृतिक प्रकोष्ट दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष रूवी फोगाट ने अपने उद्बोधन में समाज को आगे ले जाने एक जुट होकर कार्य करने की बात कही साथ ही यादव समाज द्वारा अहीरी नृत्य  सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही समाज के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। यादव समाज द्वारा यह क्षेत्रीय पहला कार्यक्रम था जिसमे कई हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Accident - सिवनी में दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दो घायल !

Image
अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट सिवनी । पंचवटी ढाबे के सामने दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हुई है। सुबह घंसौर थाना अंतर्गत पंचवटी ढाबा के सामने दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन बाइक सवार में से एक की मृत्यु हो गई एवं दो अन्य घायल हो गए । घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर पहुंचाया गया । डॉ राजेश ई एमटी एवं पायलट संदीप द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है । 

बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर पशु चिकित्सक दल पहुंचा कहानी मुर्गी व्यापारियों को सावधानी पूर्वक व्यापार करने के लिए दी समझाईस

सिवनी से तरुण जैन की रिपोर्ट .... सिवनी जिले के कहानी गांव में बुधवार के दिन अचानक से 8 कौवा पक्षियों की मौत होने से बर्ड फ्लू की आशंका का दौर शुरू हो गया इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा पशु चिकित्सक दल से दूरभाष में जानकारी दी गई जिसके बाद दिन गुरुवार को पशु चिकित्सक दल ने एक मृत कौवा को जप्त कर सैंपल के लिए भोपाल भेजा भोपाल की रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि की जा सकेगी हालांकि पशु चिकित्सक दल को एक ही मृत कौवा प्राप्त हुआ दौरे पर पशु चिकित्सक दल डॉ राजेश ठाकुर एवं नोडल अधिकारी संतोष डेहरिया के द्वारा सभी मुर्गा मटन व्यापारियों को एकत्र कर उन्हें बर्ड फ्लू के वायरस से फैलने वाली बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए सावधानी पूर्वक व्यापार करने की समझाइश दी गई इस मौके पर समस्त ग्रामीण जन पशु चिकित्सक दल के साथ उपस्थित रहे अब इंतजार है कि भोपाल गए सैंपल की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का होना पाया जाता है या नहीं ? 

सिवनी- वेब सीरीज की शूटिंग के लिए ऑडिशन शुरू !

सिवनी से तरुण जैन की रिपोर्ट ....  सिवनी जिले में जिला एवं प्रदेश के कलाकारों को मौका देने के लिए करण कश्यप की आने वाली वेब सीरीज के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं डायरेक्टर करण कश्यप द्वाराफ़िल्म जगत में स्क्रिप्ट ,डायरेक्टरी स्टोरी लेखन जैसे कई काम किए गए हैं वही डायरेक्टर करण कश्यप की नजर जिले के कलाकारों की ओर है इसी क्रम में वेब सीरीज के लिए कलाकारों का ऑडिशन राउंड 5 और 6 जनवरी को सिवनी के एक निजी होटल में रखा गया जहां इन दिनों कई कलाकार ऑडिशन देने पहुंच रहे हैं पिछले दिनों जिलेके ही एक डायरेक्टर राहुल भारद्वाज द्वारा कोरोना के मार्मिक किस्से पर निर्मित शॉर्ट फिल्म एक थी नर्स को लोगों ने खूब सराहा अब राहुल भारद्वाज डायरेक्टर करण कश्यप के नेतृत्व में कलाकारों का ऑडिशन ले रहे हैं । वहीं राहुल भारद्वाज ने बताया कि बेब सीरीज की शूटिंग फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में सिवनी के आसपास प्रारंभ कर दी जायेगी ।

ग्रामीणों ने चलाया अपने स्वयं के व्यय पर ग्राम सुधार अभियान !

Image
बरघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली  ग्राम पंचायत अरी  जिसमें साप्ताहिक बाजार पर  ग्रामीणों ने  खुद के पैसे से चंदा कर  हाट बाजार  को  साफ सुथरा  व उपयोगी हेतु  बनाया  ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों और शासन से प्राप्त राशि ग्राम पंचायत अरी के खातों में जमा है जिसका उपयोग सचिव द्वारा ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर नहीं किया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं अंतर्गत बिजली,पानी,नालियों की सफाई आदि कार्य जो कि ग्रामीणों का अधिकार है, से ग्रामीण वंचित है और ग्राम पंचायत सचिव व्यर्थ के खर्च जैसे फर्नीचर पर व्यय आदि करने में अपनी रुचि दिखाते हुए प्राथमिक आवश्यकताओं को भूलकर अनैतिक रूप से ग्राम पंचायत की राशि का बंदरबाट करने में लगे है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत अरी अंतर्गत लगभग दो माह पूर्व ग्राम पंचायत के खाते में लगभग 42 लाख रूपये थे जिनका मनमाने तरीके से इनके द्वारा उपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अंतर्गत युवाओं द्वारा परेशान होकर स्वयं के व्यय पर ग्राम पंचायत अरी की स्थिति सुधारने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमे युवाओं द्वारा ग्राम की नालियों व गंदग

पुलिस द्वारा सराहनीय प्रयास, दो नाराज परिवार को मिलाकर शादी कराई

Image
  रिपोर्टर :- विनीत नेमा 9179738516/9425426990 सिवनी / बण्डोल :- सामुदायिक पुलिसिंग के नायाब प्रमाण प्रस्तुत करते हुये पुलिस थाना बंडोल द्वारा 30 नवंबर 2020 को पुलिस थाना बंडोल परिसर में बालिग युवक-युवती का विवाह संपन्न कराया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती कुमारी प्रार्थना बरमैया पिता श्री चंद्रकुमार बरमैया उम्र 22 साल निवासी बलारपुर थाना बंडोल एवं युवक शेष राम बरमैया पिता राम सिंह बरमैया उम्र 25 साल निवासी सारसडोल थाना लखनवाड़ा का विवाह पुलिस थाना परिसर में स्थित मंदिर में सपन्न करायी जाकर दो नाराज परिवारों को भी मिलाया गया।  युवती ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है तथा युवक कक्षा 8 वी पास है। एक वर्ष पहले युवक के घर वाले युवती के घर शादी का रिश्ता लेकर गये थे, तब लड़का कम पढ़ा है यह कहकर वैवाहिक रिश्ता करने से मना कर दिये थे परन्तु युवक-युवती में प्रेम सबंध होने के कारण 8 दिन पूर्व अपने घर से वह युवक के घर सारसडोल चली गयी थी। जिसकी रिर्पोट युवती के पिता द्वारा पुलिस थाना बंडोल में 29 नवंबर 2020 को करायी गयी थी। थाना प्रभारी ने माता-पिता को समझाया तो हुये विवाह के लिये हुये त