सिवनी- वेब सीरीज की शूटिंग के लिए ऑडिशन शुरू !

सिवनी से तरुण जैन की रिपोर्ट ....

 सिवनी जिले में जिला एवं प्रदेश के कलाकारों को मौका देने के लिए करण कश्यप की आने वाली वेब सीरीज के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए गए हैं डायरेक्टर करण कश्यप द्वाराफ़िल्म जगत में स्क्रिप्ट ,डायरेक्टरी स्टोरी लेखन जैसे कई काम किए गए हैं वही डायरेक्टर करण कश्यप की नजर जिले के कलाकारों की ओर है इसी क्रम में वेब सीरीज के लिए कलाकारों का ऑडिशन राउंड 5 और 6 जनवरी को सिवनी के एक निजी होटल में रखा गया जहां इन दिनों कई कलाकार ऑडिशन देने पहुंच रहे हैं पिछले दिनों जिलेके ही एक डायरेक्टर राहुल भारद्वाज द्वारा कोरोना के मार्मिक किस्से पर निर्मित शॉर्ट फिल्म एक थी नर्स को लोगों ने खूब सराहा अब राहुल भारद्वाज डायरेक्टर करण कश्यप के नेतृत्व में कलाकारों का ऑडिशन ले रहे हैं । वहीं राहुल भारद्वाज ने बताया कि बेब सीरीज की शूटिंग फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में सिवनी के आसपास प्रारंभ कर दी जायेगी ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया