ग्रामीणों ने चलाया अपने स्वयं के व्यय पर ग्राम सुधार अभियान !



बरघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली  ग्राम पंचायत अरी  जिसमें साप्ताहिक बाजार पर  ग्रामीणों ने  खुद के पैसे से चंदा कर  हाट बाजार  को  साफ सुथरा  व उपयोगी हेतु  बनाया  ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों और शासन से प्राप्त राशि ग्राम पंचायत अरी के खातों में जमा है जिसका उपयोग सचिव द्वारा ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर नहीं किया जा रहा है।

मूलभूत सुविधाओं अंतर्गत बिजली,पानी,नालियों की सफाई आदि कार्य जो कि ग्रामीणों का अधिकार है, से ग्रामीण वंचित है और ग्राम पंचायत सचिव व्यर्थ के खर्च जैसे फर्नीचर पर व्यय आदि करने में अपनी रुचि दिखाते हुए प्राथमिक आवश्यकताओं को भूलकर अनैतिक रूप से ग्राम पंचायत की राशि का बंदरबाट करने में लगे है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत अरी अंतर्गत लगभग दो माह पूर्व ग्राम पंचायत के खाते में लगभग 42 लाख रूपये थे जिनका मनमाने तरीके से इनके द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत अंतर्गत युवाओं द्वारा परेशान होकर स्वयं के व्यय पर ग्राम पंचायत अरी की स्थिति सुधारने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमे युवाओं द्वारा ग्राम की नालियों व गंदगी की सफाई की गई, नालियों पर आने जाने के लिए पत्थर की चिपें खरीदी गई साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि रोशनी की व्यवस्था भी शायद हमें ही करनी पड़ेगी और ग्राम पंचायत सचिव हमारे द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर हुए व्यय से संबधित बिल लगाकर राशि का फर्जी तौर पर आहरण करेंगे ऐसा ही भय ग्रामीणों को लगा रहता है।

ग्रामीणों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी से अपील की गई है कि ग्राम पंचायत अरी प्रभारी सचिव रविन्द्र वासनिक के कार्यकाल में भुगतान किए गए बिलों की सत्यता परखें तथा ग्राम के विकास में हमारी सहायता करे ... 

🎥Video : पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा काला तेंदुआ, बढ़ा पर्यटकों का उत्साह ! 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 http://www.bharatsagar.page/2020/11/video.html

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय