Video : गांव - गांव पहुंची टीम आयुर्वेद संस्थान द्वारा निःशुल्क Kit का वितरण
- घर-घर जाकर आयुर्वेद कोरोना किट का वितरण
- निस्वार्थ सामाजिक संगठन दिगंबर जैन समाज की पहल
- कोरोना संक्रमित मरीजों का टेम्परेचर, पल्स की जांच भी की
संवाददाता- तरुण जैन
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एव अनुसंधान विद्यापीठ दयोदय तीर्थ तिलवाराघाट जबलपुर द्वारा घर घर जाकर पूर्ण आयु आयुर्वेद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पूर्णायु आयुर्वेद संस्थान जबलपुर द्वारा लोगो को निरोगी एव इम्यूनिटी बढ़ाने ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने एव संक्रमित मरीजो की संख्या अधिक होने के चलते पुर्णायु आयुर्वेद शिक्षा संस्थान से डॉ सूर्यानंद गिरी अपनी टीम के साथ घंसौर सहित घंसौर के आसपास के ग्रामीण गांव में निस्वार्थ सामाजिक संगठन दिगंबर जैन समाज घंसौर की मदद से घर-घर जाकर आयुर्वेद कोरोना किट वितरित किये।डॉ गिरी एव उनकी टीम ने घर-घर कोरोना संक्रमित मरीजो का टेम्परेचर ब पल्स ऑक्सिमीटर से जांच की और व्यक्तियों से स्वास्थ्य की जानकारी ली।इम्युनिटी पावर बढ़ाने निःशुल्क आयुर्वेदिक किटो का वितरण भी किया । इस अवसर पर निस्वार्थ सामाजिक संगठन दिगंबर जैन समाज घंसौर की उपस्तिथि रही ।
Comments
Post a Comment