Posts

अजाक्स  ने किया बाबा साहब की जयंती पर माल्यार्पण

Image
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला देवास द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अम्बेडकर चौराहा पर विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के सेंकडो साथी एकत्रित हुए,एंव मिठाई वितरित की । साथियों द्वारा बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला गया,एंव उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।अजाक्स  जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर जिले के संरक्षक  कैलाश वीरपरा, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन लाल मालवीय,साहित्य एंव संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बारोलिया, प्रो.बी एस मालवीय,देवकरण सोलंकी,महेंद्र सिंह परमार,नन्द किशोर पोरवाल,रश्मि पांडेकर,सुशीला चौहान,पूरण लाल सोलंकी,राजेश चौहान, दुलीचंद देवड़ा,महेश झरोखा, पहलवान रमेश परमार,हीरालाल चक्रवर्ती, दिनेश जोनवाल,सीमा चौहान,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश एरवाल, लीलाधर रालौती, नारायण सिंह मालवीय,कमल परमार,महेंद्र पवार,बाबूलाल जी जेतपुरा,किशन कुरील,अमित नवीन,कमल परमार,नवल सिंह चौहान,परमानन्द चौहान,प्रकाश चौहान,दिलिप सिंह बारिया,प्रकाश परमार

अहं को छोड दो राम कोे पकड लो कैलादेवी मंदिर में रामनवमी सत्संग

Image
देवास। राम के राज्याभिषेक की घोषणा हो गई किंतु कैकई के मतिभ्रम के कारण राम कोे वनवास जाना पड़ा, किंतु भगवान राम ने धैर्य नहीं छोड़ा, मर्यादा नहीं छोड़ी सत्संग नहीं छोड़ा। विमाता के प्रति द्वेष भाव नहीं रखा बल्कि प्रेम भाव रखा। रावण ने शत्रुता दिखाई किंतु राम ने उसको भी सद्गति प्रदान की । अंत मेें फिर राम का राज्याभिषेक हुआ। अर्थात जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं। किंतु हमें सन्मार्ग नहीं छोड़ना चाहिये। राम को पकड़ कर रखना है। इस प्रकार शुरू से अंत तक हमारा भला ही भला होगा। आज राम नवमी के सत्संग में हमें यही राम मार्ग पकड़ कर रखने का संकल्प लेना है। यह बात संत आशाराम बापू की सतपात्र शिष्या साध्वी तरूणा बहन ने गोकुल गार्डन मिश्रीलाल नगर में राम नवमी सत्संग में कही। उन्होंनेे भोला नाम के राम भक्त की घटित घटना सुनाई कि वे हर काम में जो करेंगेे सो रघुनाथ करेंगे। ऐसा विश्वास रखते हुए सबकोे कहते थे। राम रघुनाथ में उनके अटूट विश्वास का प्रभाव यह रहा कि एक बार साहूकार द्वारा उनपर कर्जा जमा नहीं करने का झूठा इल्जाम लगाने पर भगवान राम खुद बूढ़े बाबा का रूप लेकर कोर्ट में गवाही देने आए और अपने भक्

एक घड़ी आधी घड़ी, आधी में पुनि आध तुलसी संगत साधु की, हरहि कोटि अपराध

Image
देवास। साधु का सत्संग करोडों अपराधों को दूर कर सकता है। सत्संग जीवन का कल्पवृक्ष है। जीवन को आनंदमय बनाने के लिए, विषाद को दूर करने के लिए एवं जीवन को उन्नत करने के लिए सुमति, सत्संग से ही मिलती है। लाखों लोगों के हृदयों को ईश्वरीय आनंद से साराबोर कर देने वाले वेदान्त निष्ठ संत आशाराम बापू की कृपा पात्र शिष्या जो कि बापूजी के अवतरण दिवस वैशाख कृष्ण षष्ठी के उपलक्ष्य में साधकों की प्रार्थना के अनुरूप पूरे भारत में सत्संग कर रही है। साध्वी तरूणा बहन का सत्संग देवास में 14 एवं 15 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से गोकुल गार्डन कैलादेवी मंदिर मिश्रीलाल नगर में होने जा रहा है। श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं कैलादेवी मंदिर समिति के जमियतमल मंघानी ने धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि इस दुर्लभ सत्संग का लाभ अवश्य लेकर अपने जीवन को धन्य बनावे। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन शाम को इसी मंच से देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है। समिति संरक्षक मन्नुलाल गर्ग ने ऐसे दुर्लभ अवसर को सुगम बना दिया । देवास की धर्मप्रेमी जनता के लिए। उक्त जानकारी देते हुए समिति के विपिन निगम ने बताया कि रविवार को रामनवमी के साथ र

संत कंवरराम साहिब का 134 वां जन्मदिन अटूट श्रद्धा से मनाया पूजन अर्चन, सुखो सेसा ठंडाई वितरित की 

Image
देवास। सिंध के अमर शहीद संत श्री कंवर राम साहिब का 134 वां जन्मदिन अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया । जवाहर चौक विक्रम सभा भवन के पास  संत आसुदाराम प्याउ पर शनिवार दोपहर 12 बजे चिंटू महाराज द्वारा संत कंवर रामजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन पाठ कर विधिवित शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सिंधी समाज के वरिष्ठ कन्हैयालाल रिजवानी, वासुदेव असनानी, धनराज लखमानी,ईश्वर लखमानी,  आनंदराम खट्टर, नंदलाल पंजवानी, शंकर राजचंदानी आदि ने संत कंवर राम जी की आरती की। खूबचंद मनवानी ने बताया कि संतों की ओजस्वी वाणी एवं बताए मार्ग से समाजजनों का उत्थान होता है ऐसे ही हमारे सिंधी समाज के महान संत शिरोमणि संत कंवर राम जी का जन्मोत्सव सिंधी समाज के गणमान्यजनों द्वारा जवाहर चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया इस अवसर पर समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, महेश राजानी, वरिष्ठ समाज सेवी जयपाल राजानी, अशोक मनवानी, विष्णु तलरेजा, पूरण तलरेजा, अशोक पेशवानी, अशोक लखमानी, अनील पंजवानी, वेदकुमार राजचंदानी, सावनदास राजानी, शंकर रोहड़ा, चंद्रभान नानवानी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सुखो सेसा एवं ठंडाई

देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था का स्थापना दिवस एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 

Image
देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा 8 अप्रैल को संस्था का 23 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । साथ ही वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल पारे इंदौर के द्वारा की गई। मेदांता हॉस्पिटल इंदौर के एसोसिएट डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डॉ भारत रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जी एल कुमावत संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन श्रवण कुमार कानूनगो उप सचिव द्वारा किया गया। व्ही.पी. गुप्ता, कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2018—19 के लेखा विवरण एवं  वर्ष 2019—20 का बजट प्रस्तुत किया गया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इंदौर से पधारे कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल पारे, सेवानिवृत्त न्यायाधीश तथा मुख्य अतिथि डॉ भारत रावत, वरिष्ठ चिकित्सक मेदांता हॉस्पिटल, संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा

अवैधानिक निर्माण कार्य को निगम साधनों से हटाए जाने पर हुए व्यय की राशि 1 लाख 71 हजार 500 जमा कराने हेतु मालिकों को नोटिस जारी

देवास। नगर पालिक निगम द्वारा यमुना नगर में भूखण्ड क्र.34 पर किए गए अवैधानिक निर्माण कार्य को निगम साधनों से हटाए जाने पर हुए व्यय की राशि 1 लाख 71 हजार 500 जमा कराने हेतु मालिकों को नोटिस जारी किए गए। आयुक्त नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी द्वारा यमुना नगर के भूखण्ड क्र 34 अनुमति के विपरित निर्माण कार्य हटाने पर 1 लाख 71 हजार 500 निगम कोष में जमा कराने का सूचना पत्र जारी किया गया। सूचना में अवैधानिक निर्माण हटाने पर हुए व्यय में 2 पोकलेण्ड मशीन, 5 जेसीबी मशीन, 4 ट्रेक्टर ट्राली, 2 छोटे टीपर, 1फायर फायटर, निगम के अधिकारी एंव कर्मचारियों की संख्या 76 शामिल है। श्री चौधरी ने बताया कि पूर्व में यमुना नगर भूखण्ड के मालिकों को सूचना पत्र देकर स्वयं अवैधानिक निर्माण हटाने हेतु कहा गया था परंतु इनके द्वारा नहीं हटाने पर निगम ने विभागीय साधनों से उक्त निर्माण को हटाया गया। जिसमें हुए व्यय को निगम कोष में तीन दिवस में जमा कराने का सूचना पत्र दिया गया है। श्री चौधरी ने अवैधानिक अनुमति के विरूद्ध निर्माण करने वालों को सूचित किया है कि वे भी अपने ऐसे निर्माण

22 माह में 300 किमी के बजाय 40 किमी ही डल पाई पाइपलाइन, 1 माह से काम ठप, मई में पूरी होगी मियाद

Image
नपा सीएमओ ने वीसी में शिकायत की, पीआईयू को 3 माह में 3 पत्र भेजे पर सब बेअसर खरगोन। 114.94 करोड़ रुपए की जलावर्धन योजना के निर्माण में देरी हो रही हैनिर्माण एजेंसी को मई 2019 में काम पूरा करना था लेकिन अब तक 40 किमी की पाइप लाइन ही शहर में डली है। जबकि 300 किमी की लाइन डाली जानी है। धीमे काम को लेकर नगर पालिका के सीएमओ ने नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिकायत की हैपाइप लाइन का काम एक माह से ठप पड़ा है। जलावर्धन योजना की निर्माण एजेंसी मेसर्स जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लि. व रामकी इंफास्ट्राक्चर लि (जेवी) मुंबई है। कंपनी ने जुलाई 2017 में निर्माण संबंधी अनुबंध किया था। इसके तुरंत बाद से ही कंपनी ने कर्मचारियों को यहां नियुक्त कर काम शुरू करवा दिया था। कंपनी को मई 2019 तक पूरा करना था। योजना की क्रियान्वयन एजेंसी पीआईयू है। योजना के क्रियान्वयन इंदौर के अफसर ही कर रहे हैं। जल कार्य प्रभारी अिधकारी केके जोशी ने बताया नगर पालिका ने बीते 3 माह में निर्माण को गति देने के लिए पीआईयू व संबंधित कंपनी को 3 पत्र लिख चुके हैं। सालभर जलसंकट से जूझना पड़ेगा - शहरवासी पेयज

गरीब एवं अनाथ बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया मेमन डे....

Image
  देवास। गुरुवार 11 अप्रैल को मासूम एवं अनाथ बच्चो को खाना खिलाकर मेमन समाज द्वारा वर्ल्ड  मेमन डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युथ विंग प्रदेश अध्यक्ष  फारूक गाजी ने बताया कि 11 अप्रैल को मेमन समाज का स्थापना दिवस मेमन डे के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत गरीबों एवं जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद की जाती है। भूखों को खाना खिलाया जाता है तथा अन्य जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा किया जाता है। श्री गाजी ने बताया कि मेमन समाज पूरे वर्ष भर फिजुल खर्ची न करते हुए पैसा जोड़कर मेमन डे पर गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता में लगाते हैं। मेमन समाज का लक्ष्य रहा है कि हमेशा गरीबों की सहायता करें एवं फिजुल खर्ची से बचे। मेमन डे जो अपनी कामयाबी और कामरानी की बुनियाद पर अब  वर्ल्ड मेमन डे बन चुका है और सात समंदर पार पहुँचकर सबके दिलों में घर बना चुका है । वर्ल्ड मेमन डे खुशियों की सौगात लेकर आता है, खुशियाँ उनके लिए जो जरुरतमंद है, मरीज़ है, गुरबाँ है चाहे उनका तआल्लुक किसी भी मज़हब से हो, खुशियाँ उनके लिए भी जो मेमन  डे को इन जरुरतमंदो, मरीजों और गुरबाँ की मदद करते है, सबकी मदद करके खास तौर पर

दृष्टिीहीनों की सुविधा के लिए हर बटन के सामने अब ब्रेल लिपि में भी दर्शाया जाएगा

देवास। आप सभी मतदान की बारीकियों को अच्छी तरह से समझ लें। कोई भी शंका हो तो मास्टर ट्रेनरों से चर्चा कर उसका निराकरण कर लें। निर्वाचन एक बड़ी चुनौती है, लेकिन उसे अच्छी तरह से समझ लेंगे तो यह सुगम हो जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मंगलवार को शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय में मतदान दलों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के प्रथम दिन कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, मास्टर ट्रेनर डॉ. समीरा नईम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें। ईवीएम व वीपीपेट मशीन को संचालित कर देख लें और यदि कोई कठिनाई तो इसका निवारण भी कर लें। प्रशिक्षण के दौरान मतदान संबंधी प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि पीठासीन अधिकारी मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उत्तरदायी होगा। मतदान केंद्र पर नियंत्रण व अनुशासन बनाकर रख

ग्रुप गीतांजलि द्वारा संगीत का आयोजन सम्पन्न, गायको ने दी सुमधुर प्रस्तुतियां

Image
देवास। इंदौर शहर के शौकिया गायकों के ग्रुप गीतांजलि का संगीत का आयोजन एक निजी होटल में हुआ। ग्रुप के विभिन्न सदस्यों ने एक से बढ़कर युगल, सोलो गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्तिथ श्रोताओं एवम अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर से भी कई शौकिया गायक उपस्तिथ हुए। कराओके पद्धत्ति पर आधारित गीतांजलि ग्रुप के इस कार्यक्रम में लगभग 60 सुमधुर युगल एवं सोलो गीतों की सफल प्रस्तुति दी गयी। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए। गीतांजलि ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित कार्यक्रम किये जाते है। जहाँ परिवार के साथ बैठकर संगीत का मजा उठाया जा रहा है। कार्यक्रम में संतोष शर्मा, अभय मुले, डॉ जुगल राठौर, जितेंद्र शुक्ला, उदय टाकलकर, रंजना चव्हाण, रेणुका राठौर, वैशाली करामबेलकर, ज्योति दुबे, प्रीति शर्मा, रेणु खनूजा, अरविन्दर सिंह खनूजा, चरणजीत अरोरा, शर्मिला शुक्ला,उदय तेलंग, रोहित टाकलकर, वैभव त्रिवेदी, डॉ. ललित शुक्ला, शिरिष चंदोलिकर, हितेश मनियार, नवीन सोनी, दुर्गेश यादव, मंदार मुलेराजेश

अतिक्रमण : 69 मकान तोड़े, एक बाकी रह गया, दंगा पीड़ित को हाई कोर्ट ने दिया स्टे

Image
नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया राजेंद्र नगर में 49 लोगों के पास पट्टे थे खरगोन। शहर के गायत्री मंदिर तिराहे के सामने स्थित राजेंद्र नगर में अतिक्रमण हटा दिया गया। कुल 70 में से 69 मकान तोड़े गएएक मकान का अतिक्रमण छोड़ दिया गया। 1990-91 के दंगा पीड़ित का बताया जा रहा है। पीड़ित के हाई कोर्ट में दाखिल आवेदन पर स्टे मिला है। नपा प्रशासन का कहना है मामले में गुमराह किया गया है। शासन स्तर पर उसे दूसरी जगह जमीन दी गई है। सोमवार को हाई कोर्ट में अपील करेंगे। नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया राजेंद्र नगर में 49 लोगों के पास पट्टे थे। साथ ही अन्य 20 परिवार रह रहे थे। यहां से नियमानुसार अतिक्रमण हटाया गया है। यहां रहवासी सलीम खान ने नगर पालिका को हाईकोर्ट का स्टे दे दिया है। सीएमओ ने कहा कि सलीम को पूर्व में दंगा मामले में सरकार ने जिला अस्पताल के पास जमीन दी गई थी। जबकि सलीम ने स्टे में दंगा पीड़ित व गुमठी हटाने का हवाला दिया है। हकीकत में उनका पक्का मकान है। उसके द्वारा हाई कोर्ट को गुमराह किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। इसके पहले नगर पालिका के वकील अपना पक्