देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था का स्थापना दिवस एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 






देवास वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा 8 अप्रैल को संस्था का 23 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । साथ ही वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल पारे इंदौर के द्वारा की गई। मेदांता हॉस्पिटल इंदौर के एसोसिएट डायरेक्टर कार्डियोलॉजी डॉ भारत रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जी एल कुमावत संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन श्रवण कुमार कानूनगो उप सचिव द्वारा किया गया। व्ही.पी. गुप्ता, कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2018—19 के लेखा विवरण एवं  वर्ष 2019—20 का बजट प्रस्तुत किया गया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इंदौर से पधारे कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल पारे, सेवानिवृत्त न्यायाधीश तथा मुख्य अतिथि डॉ भारत रावत, वरिष्ठ चिकित्सक मेदांता हॉस्पिटल, संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों एवं अन्य गतिविधियों से अत्यंत प्रभावित हुए। डॉ रावत ने घोषणा की है कि संस्था के वरिष्ठ जनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आवश्यकता अनुसार सदैव उपस्थित रहेंगे। श्री पारे ने संस्कार संस्कृति की महत्ता एवं माता पिता भरण पोषण पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ रावत ने स्वास्थ्य एवं ह्रदय संबंधी रोगों से बचाव तथा स्वस्थ जीवन शैली पर अपने उद्गार व्यक्त किए। सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक राजेश कामदार ने वरिष्ठ जनों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया एवं मतदान की प्रक्रिया संबंधी समझाइश दी। संस्था अध्यक्ष डॉक्टर भाले ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा जीवन के इस पड़ाव पर समाज को कुछ देने सेवाभाव हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संस्था के 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 20 सदस्य एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वालिम्बे का सम्मान किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्था के श्रवण कुमार कानूनगो, पुरुषोत्तम करकरे,  शेरसिंह तंवर, हिमांशु ढाली, लता राय को सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग का गठन होना चाहिए और उसमें समाज सेवा में रत सदस्यों को नामित करना अधिक उचित होगा। रोप वे पर वरिष्ठजनों को विशेष छूट प्रदाय की जावे। अन्य शहरों की तर्ज पर देवास के वरिष्ठ जनों को संपत्ति कर एवं जल कर में छूट, चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम में जरा चिकित्सा विषय सम्मिलित किया जाए क्योंकि आने वाले समय में वरिष्ठजनों का प्रतिशत बढ़ेगा, अत: जरा चिकित्सा की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों के साथ अन्य वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए। आदि प्रस्ताव भी साधारण सभा में पारित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 120 सदस्यों ने भाग लिया। अंत में आभार उपाध्यक्ष ओपी पाराशर ने माना।





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय