गरीब एवं अनाथ बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया मेमन डे....

 


देवास। गुरुवार 11 अप्रैल को मासूम एवं अनाथ बच्चो को खाना खिलाकर मेमन समाज द्वारा वर्ल्ड  मेमन डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युथ विंग प्रदेश अध्यक्ष  फारूक गाजी ने बताया कि 11 अप्रैल को मेमन समाज का स्थापना दिवस मेमन डे के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत गरीबों एवं जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद की जाती है। भूखों को खाना खिलाया जाता है तथा अन्य जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा किया जाता है। श्री गाजी ने बताया कि मेमन समाज पूरे वर्ष भर फिजुल खर्ची न करते हुए पैसा जोड़कर मेमन डे पर गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता में लगाते हैं। मेमन समाज का लक्ष्य रहा है कि हमेशा गरीबों की सहायता करें एवं फिजुल खर्ची से बचे।
मेमन डे जो अपनी कामयाबी और कामरानी की बुनियाद पर अब  वर्ल्ड मेमन डे बन चुका है और सात समंदर पार पहुँचकर सबके दिलों में घर बना चुका है ।
वर्ल्ड मेमन डे खुशियों की सौगात लेकर आता है,
खुशियाँ उनके लिए जो जरुरतमंद है, मरीज़ है, गुरबाँ है चाहे उनका तआल्लुक किसी भी मज़हब से हो,
खुशियाँ उनके लिए भी जो मेमन  डे को इन जरुरतमंदो, मरीजों और गुरबाँ की मदद करते है,
सबकी मदद करके खास तौर पर उनकी जिन्हें हम जानते भी नहीं है हमारे दिल में तसकीन का, राहत का, खुशि का एहसास जन्म लेता है,
यही सबब है के मेमन डे और खुशी का अटूट रिश्ता काएम हो चुका है ।
 इस अवसर पर म.प्र. के झोनल सेकेट्री एडव्होकेट असलम गाजी, म.प्र. यूथ विंग के अध्यक्ष फारूक गाजी, अशरफ गाज़ी, इमरान गाज़ी, अफजल गाज़ी,बिलाल गाज़ी, कादर पटेल, इरफान गाजी, मुनीर एहमद, अशफाक हाशमानी, रियाज गाजी, आदि ने प्रात: अनाथाश्रम में जाकर बच्चों  को भोजन करवाया तथा बच्चो में खेल सामग्री वितरित कर बच्चो के साथ हर्षोल्लास के साथ मेमन डे मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय