एक घड़ी आधी घड़ी, आधी में पुनि आध तुलसी संगत साधु की, हरहि कोटि अपराध


देवास। साधु का सत्संग करोडों अपराधों को दूर कर सकता है। सत्संग जीवन का कल्पवृक्ष है। जीवन को आनंदमय बनाने के लिए, विषाद को दूर करने के लिए एवं जीवन को उन्नत करने के लिए सुमति, सत्संग से ही मिलती है। लाखों लोगों के हृदयों को ईश्वरीय आनंद से साराबोर कर देने वाले वेदान्त निष्ठ संत आशाराम बापू की कृपा पात्र शिष्या जो कि बापूजी के अवतरण दिवस वैशाख कृष्ण षष्ठी के उपलक्ष्य में साधकों की प्रार्थना के अनुरूप पूरे भारत में सत्संग कर रही है। साध्वी तरूणा बहन का सत्संग देवास में 14 एवं 15 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से गोकुल गार्डन कैलादेवी मंदिर मिश्रीलाल नगर में होने जा रहा है। श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं कैलादेवी मंदिर समिति के जमियतमल मंघानी ने धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि इस दुर्लभ सत्संग का लाभ अवश्य लेकर अपने जीवन को धन्य बनावे। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन शाम को इसी मंच से देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है। समिति संरक्षक मन्नुलाल गर्ग ने ऐसे दुर्लभ अवसर को सुगम बना दिया । देवास की धर्मप्रेमी जनता के लिए। उक्त जानकारी देते हुए समिति के विपिन निगम ने बताया कि रविवार को रामनवमी के साथ रविपुष्य योग भी है जिसका पुण्य लाभ अवश्य लें।

 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय