Posts

नल-जल योजना का ट्यूबवेल सूरवा, सरपंच ने डेढ़ किमी दूर अपने खेत से पहुंचाया पानी

Image
सरपंच ने खुद के खर्च पर गांव में की पानी की व्यवस्था निंबोला (खण्डवा)। जिले में गिरते जलस्तर के कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समस्या के निराकरण के लिए पीएचई विभाग और पंचायतें जूझ रही हैं। ऐसे में बसाड़ पंचायत के सरपंच व्यवस्था को कोसने के बजाय खुद इसका निराकरण खोज लाए हैं। उन्होंने गांव में नल-जल योजना के तहत पानी प्रदाय बंद होने के बाद डेढ़ किमी दूर अपने खेत से ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की। वे अपने खर्च पर गांव तक पानी पहुंचाकर ग्रामीणों को निशुल्क मुहैया करा रहे हैं। इससे गांव के दो हजार ग्रामीणों ने बड़ी राहत महसूस की है। ग्राम बसाड़ में ट्यूबवेल से पाइप लाइन जोड़कर गांव के 11वार्डों में पानी प्रदाय किया जाता है, लेकिन भूमिगत जलस्तर गिरने के कारण हफ्ता भर पहले नल-जल योजना का ट्यूबवेल भी सूख गया। इस कारण घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गयाग्रामीणों ने सरपंच ज्ञानेश्वर पाटील को समस्या बताई। इस पर सरपंच ने किसी और को दोष देने के बजाय डेढ़ किमी दूर अपने खेत से ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था की। उन्होंने पहले दूर स्थित अपने खेत के कुएं से गांव के पास अपने ही द

चरित्र शंका में पत्नी से करता था विवाद, लट्ठ से पीटकर ली जान, 13 वर्ष की बेटी ने मारपीट करते देखा, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेंधवा/बड़वानी। शहर से 7 किमी दूर चाटली गांव में पति ने लट?ठ से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। बेटी ने पिता को मां के साथ मारपीट करते देखा। आरोपी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इस बात को लेकर विवाद करता रहता था। रविवार शाम पुलिस ने आरोपी को चाटली के पास से गिरफ्तार किया। ग्रामीण थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया चाटली के कोलीपुरा रोड स्थित खेत में बने घर में देर रात 2 बजे घटना ___ चाटली निवासी सुनीता उर्फ बबली (40) को उसके पति राजाराम (45) पिता कहारिया ने लट्ठ से पीटा। इससे उसकी मौत हो गई। सुनीता की बेटी ने पिता राजाराम को उसकी मां की लकड़ी से पिटाई करते हुए देखा। बेटी ने सुबह उसके गांव स्थित घर जाकर भाई रवि और परिजनों को घटना बताई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर हुई। पहुंचकर शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त किया गया लट्ठ भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी पति राजाराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। घटना के बाद से फरार आरोपी राजाराम को पुलिस ने शाम 5 बजे चाटली से गिरफ्तार किया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बे

वन्यप्राणियों के लिए वन विभाग ने झिरी खोदी , महज 3 फीट पर निकला पानी

Image
  बेहरी। पूरे क्षेत्र में जलसंकट है। लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। मवेशियों व जंगली जानवरों को भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वन विभाग द्वारा झिरी खोद कर पानी की व्यवस्था करने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को बागली वन विभाग द्वारा भमोरी दक्षिण बीट के कक्ष क्रमांक 831 में वनरक्षक दिनेश बनेड़िया, प्रदीप सेन की उपस्थिति में झिरी खुदाई का कार्य किया गया। इस दौरान महज 3 फीट खुदाई करने पर ही पानी निकलने लगा। डिप्टी रेंजर नरेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया जिले व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में झिरी खुदाई का कार्य भमोरी बीट में जारी है। रविवार को भी बावड़ीखेड़ा मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर जंगल के अंदर खुदाई कार्य किया जा रहा था। तभी पानी निकलने कि सूचना वनरक्षक द्वारा दी गई। मवेशियों व जंगली जानवरों के लिए इस स्थान पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो जाएगीजानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी देखने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि 500 से 1000 फीट तक ट्यूबवेल खनन करवाने के बाद भी पानी नहीं मिलता है लेकिन इस जगह पर महज 3 फीट पर पानी निकलना आश्चर्य है। पानी की तलाश में जंग

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को खर्च का सही व स्पष्ट लेख रखना होगा

देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का सही-सही व स्पष्ट लेखा रखना होगा और निर्धारित समयसीमा में प्रस्तुत करना होगा। आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के निर्वाचन व्यय लेखा का शेडो व्यय लेखा रजिस्टर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से तैयार किया जाएगा। आयोग ने कहा है कि रिटर्निंग अधिकारियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे प्रत्येक उम्मीदवार के लिए सभी प्रकार की आवश्यक अनुमतियों की एक नस्ती संधारित करनी होगी। अर्थात क्षेत्र में जितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे उतनी नस्तियाँ संधारित करनी होंगीरिटर्निंग अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्यालय में जब भी किसी अभ्यर्थी का कोई आवेदन किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु प्राप्त होता है तो उस आवेदन में प्रत्येक मद में होने वाले खर्च का स्पष्ट विवरण होना चाहिएसाथ ही समस्त मदो को मिलाकर कुल कितना खर्च उक्त अनुमति में उल्लेखित कार्य करने में आयेगा उसका उल्लेख भी स्पष्ट रूप से होना चाहिए। यदि किसी आवेदन में खर्च का उल्लेख नही है तो वह आवेदन पूर्ण नही माना जाना चाहिए। यह भी उल्लेखनीय है कि आवेदि

मृत्यु भोज में खर्च नहीं कर 44 कन्या कपार न 44 कन्याओं को उपहार में दिए 15-15 हजाररुपए

 चापड़ा। जहां एक ओर व्यक्ति स्वयं के स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक चला जाता है, वहीं चापड़ा में एक व्यक्ति ऐसा भी है, जिसने मृत्यु भोज जैसी गलत परंपरा के खिलाफ होकर उसमें बचाए रुपयों को समाज के सामूहिक सम्मेलन में हो रहे शादी में कन्याओं को उपहार स्वरूप जमा करवा दी है। इंदौर जिले के रामूखेड़ी गांव के रहने वाले माणकचंद्र यादव के पिताजी का निधन सन 2007 में हुआ था, समाज बंधुओं के आग्रह पर पिता का मृत्यु भोज नहीं करते हुए परिवार वालों के साथ सामान्य कार्यक्रम किया था। उसी समय माणक ने अपने मन में निर्णय कर लिया था कि मृत्यु भोज में, जो राशि बचाई है उसे किसी अच्छे कार्य में लगाऊंगा। माणक ने उस राशि को काम में नहीं लेते हुए बैंक में जमा करवा दी और अन्य राशि भी जमा करवाते रहे। ___ माणक ने बताया, मुझे इस वर्ष पता चला चापड़ा मैं यादव अहीर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को हो रहा है तो मैंने समाज बंधुओं से कहा, विवाह समारोह में जितनी भी बालिकाओं का विवाह होगा उनकी __इंट्री फीस दूंगा। मेरे दादा ने भी वर्षों पहले एक गरीब परिवार के बच्ची की शादी की थी उन्हीं की प्रेरणा से मैंने यह कदम उठाते

3 निजी बोरिंग से गांव के कुएं में पानी लाकर 1500 लोगों की बुझा रहे प्यास

Image
कन्नौद। कन्नौद तहसील का एक गांव बुरूट ऐसा भी जहां एक किसान परिवार बरसों से गर्मी के मौसम में अपने निजी तीन बोरवेल से शासकीय कुएं में निशल्क पानी डालकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करा रहा है। यहां पंचायत के माध्यम से संचालित योजना में पाइपलाइन से गांव में नागरिकों को घर घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाता हैलगभग 1500 की आबादी वाले इस गांव में जिस शासकीय कुएं से पानी सप्लाई किया जाता है, उसमें बारिश व ठंड के सीजन में तो पर्याप्त पानी रहता है लेकिन जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, कुएं में पानी की कमी होने लगती है। तब हर वर्ष भुजराम पटेल का परिवार अपने खेत में लगे तीनों ट्यूबवेल से सीधे सरकारी कुएं में निशुल्क पानी डाल कर कुएं को रोजाना भरते हैं ताकि ग्रामीणों को पेयजल मिलता रहे। यह क्रम दिसंबर-जनवरी से लगाकर जून माह बारिश आने तक चलता है। वर्ष 2003 में गांव में जब पानी की किल्लत हो रही थी, किसी भी स्थान पर पानी नहीं मिल रहा था, तब पंचायत को अपनी निजी भूमि में से भुजराम पटेल ने कुएं के लिए भूमि दान की थी। यहां पंचायत ने कुआं खोदकर पेयजल के लिए पाइपलाइन डालकर पानी ग्रामीणों को पि

ईस्टर पर चिथड़े-चिथड़े मानवता

इंसान से अधिक असभ्य, क्रूर, डरावना और हिंसक प्राणि इस धरती पर दूसरा कोई नहीं है, जिसे दूसरे इंसानों की जान लेने में कोई झिझक नहीं होती। यह बात एक बार फिर साबित हो गई। रविवार को ईस्टर था, पूरी दुनिया में ईसाई धर्मावलंबी प्रभु यीशु के फिर से जिंदा होने के इस त्योहार को आस्था और खुशी के साथ मना रहे थे। कहा जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन यानि जब ईसा मसीह को अज्ञानता के अंधकार को दूर करने के लिए कट्टर लोगों ने सूली पर चढाया, तब ईसा मसीह ने उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा था, हे ईश्वर! इन्हें क्षमा कर क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं। लेकिन आज चारों ओर जिस तरह का खून-खराबा और हिंसक खेल खेला जा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि जो लोग ये हिंसा कर रहे हैं, वे अच्छे से जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और उन्हें न किसी धर्म की परवाह है, न किसी ईश्वर का डर। बल्कि वे तो इंसानों के बीच डर के कारोबार को बढ़ाने में लगे हैंजितना अधिक ये डर बढेगा, उतना ज्यादा दुनिया में उनका वर्चस्व बढ़ेगा। तभी तो कभी किसी संगीत के जलसे में बम धमाका होता है. कभी स्कल में मासम बच्चों पर गोलियां चलाई जाती हैं, कभ

सतत विकास के लिए एक स्वस्थ आबादी जरूरी

  भारत में मूलभूत अनुसंधान उस स्थिति में पहुंच चुका है, जहां वह विकास की चुनौती के बावजूद सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार समाधान विकसित कर सकता है। अकादमिक शोध में कम से कम तीन संभावित मलेरिया वैक्सीन तैयार हुए हैं, जबकि एक भारतीय कंपनी (भारत बायोटेक) द्वारा हाल ही में डब्ल्यूएचओ प्रीक्वालिफाइड टाइफाइड वैक्सीन विकसित किया गया है। अलबत्ता, आश्चर्य की बात तो यह है कि इस डब्ल्यूएचओ प्रीक्वालिफाइड टाइफाइड वैक्सीन की रोकथाम-क्षमता का डैटा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में नियत्रित मानव संक्रमण मॉडल का उपयोग करके हासिल किया गया है। इसका कारण यह हो सकता है कि भारत में नैदानिक परीक्षण व्यवस्था कमजोर और जटिल है। आज विज्ञान इस स्तर तक पहुंच चुका है कि मलेरिया और टाइफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों का इलाज मानक दवाइयों के नियमानुसार सेवन से किया जा सकता है। हालाकि भारत में अतिसंवेदनशील आबादी तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में अभी भी मलेरिया के कारण मौतें हो रही हैं। एक अप्रभावी उपचार क्रम एंटीबायोटिक-रोधी किस्मों को जन्म दे सकता है। यह आगे चलकर देश की जटिल स्वास्थ्य सम्बंधी चुनौतियों को और बढ़ा देगा। भारत

अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी

देवास। लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सागर ने बताया कि विभाग की वृत देवास अ,ब,स तथा टोंकखुर्द की टीम द्वारा आज मंगलवार को अम्बेडकर नगर, प्रताप नगर तथा ग्राम सियापुरा में अल सुबह कार्यवाही करते हुए लगभग 118 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 8000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। टीम सबसे पहले अम्बेडकर नगर में सांसी बस्ती पहुंची और सचिंग शुरू किया तो बस्ती में 01 रिहायशी मकान से 05 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके बाद टीम द्वारा रेल्वे पटरी के आसपास सचिंग करने पर अलगअलग स्थानों पर झाड़ियों के अंदर छुपाये हुए तथा जमीन में ड्रमों में गड़े हुए महुआ लहान बरामद किया। जिसकी मात्रा लगभग 2000 किलोग्राम थी। यहीं पर नाले के किनारे जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रमों में रखे हुए लगभग 45 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके पश्यात टीम प्रतापनगर पहुंची वहां 2 चलित भट्टियां पाई गई जिन

कर्मचारियों को उल्टा लटकाकर मारेंगे : मनोज राजानी

Image
प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस शहर अध्यक्ष बिजली कंपनी के कार्यालय पंहुचे जहां उन्होने अधिकारी को धमकाया। धमकाते हुए उनके विडियों भी सोशल मिडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें वे अधिकारी को धमकाते हुए कह रहे हैं कि बिजली कर्मचारी सरकार को बदनाम करने के लिए बिजली की कटौती कर रहे हैं। इसिलिए प्रदेशभर में सैकड़ों लोगों को निकाल दिया गया है। राजानी कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कंपनी के ऑफिस में पहुंचे जहां पर उन्होंने अधीक्षक यंत्री को धमकाते हुए कहा कि यदि यह कटौती जारी रही तो कर्मचारियों को उल्टा टांग कर मारेंगे। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आचार संहिता के बाद सबको देख लेंगे। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता बिजली कटौती करवा रहे हैं जिसकी वजह से उनकी सरकार बदनाम हो रही है। रिवसियानी बिल्ली रवंबा नोचे - दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस से सरकार नही संभाल रही है। भाजपा के समय इतनी कटौती नही होती थी। इनसे व्यवस्थाएं तो संभल नही रही उल्टा आचार संहिता में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस न

नारी शक्ति के बिना श्रष्टि का निर्माण संभव नहीं— वंदना श्री जी 

Image
देवास . ब्रह्माण्ड के शून्यकाल में उत्पन्न आद्य शक्ति ने सकल ब्रह्माण्ड की रचना की जिसका नाम राधा है और उसका आकार कृष्ण है। श्रृष्टि की उ?त्पत्ति से लेकर जितने भी लोक और परलोक बने है उनमे जो देवता उत्पन्न हुए वे सभी आद्य शक्ति अर्थात राधा और कृष्ण के एक होने से हुए हैं। संसार की संरचना का मुख्य केन्द्र नारी शक्ति है। बिना नारी की शक्ति के सृष्टि का निर्माण संभव नहीं है। इसी यथार्थ को वर्णित करती है श्रीमद देवी भागवत पुराण । यह आध्यात्मिक विचार कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति के तत्वावधान में मन्नुलाल गर्ग द्वारा आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा की पूर्णाहूति के अवसर पर देवी भागवत के रहस्य का वर्णन करते हुए भागवताचार्या वंदना श्री ने व्यक्त किए। कथा प्रसंग के अंतिम सोपान में शक्ति के चमत्कार और देवता की लीला तथा शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को सदृश्य वर्णन कर सात दिवसीय कथा को पहली बार अनूठे रूप से देवास में प्रस्तुत किया जिसमें बृज के 50 कलाकारों ने सुंदर सजीव अभिनय कर कथा को रोचक बनाते हुए श्रोताओं का हृदय एंव मानस पटल पर पर अंकित कर दिया। कथा में नारी के सत्यवृत और पतिव्रता होने के दृष्टांतों का