अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी

देवास। लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सागर ने बताया कि विभाग की वृत देवास अ,ब,स तथा टोंकखुर्द की टीम द्वारा आज मंगलवार को अम्बेडकर नगर, प्रताप नगर तथा ग्राम सियापुरा में अल सुबह कार्यवाही करते हुए लगभग 118 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 8000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। टीम सबसे पहले अम्बेडकर नगर में सांसी बस्ती पहुंची और सचिंग शुरू किया तो बस्ती में 01 रिहायशी मकान से 05 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके बाद टीम द्वारा रेल्वे पटरी के आसपास सचिंग करने पर अलगअलग स्थानों पर झाड़ियों के अंदर छुपाये हुए तथा जमीन में ड्रमों में गड़े हुए महुआ लहान बरामद किया। जिसकी मात्रा लगभग 2000 किलोग्राम थी। यहीं पर नाले के किनारे जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रमों में रखे हुए लगभग 45 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके पश्यात टीम प्रतापनगर पहुंची वहां 2 चलित भट्टियां पाई गई जिन्हें मौके पर ही तहस-नहस किया गया। वहां से 30 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई तथा किर्लोस्कर फैक्ट्री की दीवार के पास की जमीन में गड़े हुए ड्रमों में महुआ लहान जप्त किया गया जिसकी मात्रा लगभग 2000 किग्रा थी। इसके बाद टीम ग्राम सियापूरा पहुंची वहां पर भी लगभग 30 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा तथा 2000 किलोग्राम महुआ लहान ड्रमों तथा जमीन के अंदर गड़े हुए जप्त किया गया। समस्त लहान को मौके पर ही सैंपल लेकर नष्ट किया गयाकार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, तथा 34(1) फ के कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए गए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जप्त समस्त सामग्री का मूल्य लगभग 406000 रुपए है। आज की कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश पटेल, राजकुमारी मंडलोई मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, राजाराम रायकवार, अनिल अकोदिया सम्मिलित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय