Posts

सर्व समाज विकास मंच ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया माल्यार्पण

Image
देवास। सर्व समाज विकास मंच द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत एवं अध्यक्ष रामलखन शर्मा के नेतृत्व में भोपाल चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। मंच के सभी पदाधिकारियों ने प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री राजपूत ने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर बटते हुए देश केा बचाने के लिए हमें सभी महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि मिलकर मनाना चाहिए। महापुरूष किसी जाति और धर्म के नही होते। महापुरूषों ने हमें आजादी जाति और धर्म के आधार पर नही बल्कि एक भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए दिलाई। इस अवसर पर चामुण्डा सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया, अभा पुजारी संघ के गोपालकृष्ण जोशी, राजेश जैन, सरदार ध्यानसिंह छाबड़ा, शिवराजसिंह राणावत, दिलीप शर्मा, रणवीरसिंह ठाकुर, शैलेन्द्रसिंह अरनिया, जितेन्द्रसिंह चौहान, भारतसिंह परिहार, शिवानंद तिवारी,  जनरलसिंह राजपूत, सुरेन्द्रसिंह बैस, एड. एसएन सोलंकी सहित बड़ी संख्या में सर्व समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार संतोष जैन ने माना।

13 वर्ष बाद ग्राम कालूखेड़ी मे गांव गेर माता पूजन सम्पन्न, सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

Image
देवास। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 ग्राम कालूखेड़ी मे लगभग 13 वर्ष बाद गांव गेर माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 6 बजे से शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा ने पूरे गांव मे भ्रमण किया, जिसमे ग्रामीणजनो ने हिस्सा लिया। गांव गेर माता पूजन समरसता के भाव से सभी जाति समाज के लोग गाँव उपस्थित रहे। गांव के मुखिया बद्रीलाल पटेल द्वारा पूजन सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर गांव के प्रत्येक घर बाहर से मेहमानो का आगमन हुआ। यजमान एवं मेहमान द्वारा गांव गेर माता पूजन के दौरान व्यवहारिक एवं मांगलिक रस्मे निभाई गई। यह जानकारी देते हुए इंदरसिंह गौड़ ने बताया कि नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ को किसी प्रकार समस्या ना हो, इस हेतु साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा व्यवस्था तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर बद्रीलाल पटेल, छतरसिंह गौड़, आचार्य पं. भूपेन्द्र व्यास, रामचंदर, श्रीराम, चेनसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।    

अहंकारी को पूजने से उसका अहंकार बढ़ता है- रक्षा ररस्वती

Image
देवास। जो प्रभु से प्रेम नहीं करता वो कितना भी प्रिय क्यों न हो उसे त्याग देना चाहिये, दुष्ट प्रकृति उसी की होती है जो ईश्वर से प्रेम नहीं करता। ईश्वर से प्रेम नहीं करने वाला कभी इंसान नहीं बन सकता। प्रेम और करूणा मनुष्य के दो मानवीय आधार हैं। अहंकारी पूजा योग्य नहीं होता, अहंकारी को जितना पूजोगे उससे उसका अहंकार और अधिक बढ़ेगा वो अपने आप को ईश्वर तुल्य मानने लगेगा। इसलिए द्वापर में श्री कृष्ण ने इंद की पूजा बंद करवाकर गिरिराज पूजन करवाई, अहंकारी की पूजा से किसी पत्थर की पूजा करना । यह आध्यात्मिक जवाहर नगर में हो रही श्रीमद भागवत कथा में भागवत रत्न रक्षा सरस्वती ने श्री$कृ ष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहे। आपने गोवर्धन पूजा के महत्व का सुंदर चित्रण किया। पूतना वध के प्रसंग में बताया कि पूूतना का अर्थ है अविद्या, अविद्या बुराई को अपना लेती है उसका बाहरी स्वरूप सौंदर्यमय होता है किंतु मन मलीन होकर कपट, द्वेष और ईर्षा से भरा रहता है। विष देने आई पूतना को भी भगवान ने मां का रूप माना और उसका उद्धार किया। भगवान के द्वारा राक्षस प्रवृत्ति ने भी स्वर्ग में स्थान पाया। भगवान की सुंदर ली

वीर चेतक की याद में बेहद रोचक रही घुड़दौड़ प्रतियोगिता

Image
हल्दीघाटी के समान ही भीषण गर्मी के बावजूद प्रतियोगिता में हजारों समाजजन रहे उपस्थित देवास। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति एवम महाराणा प्रताप सेना द्वारा आयोजित पारंपरिक घुड़दौड़ प्रतियोगिता बेहद रोचक वातावरण में सम्पन हुई। यह जानकारी देते हुए संयोजक धर्मेंद्र सिंह बेस ने बताया कि प्रतियोगिता में अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, चित्तौडगढ़ से पधारे श्री राठौड़ साहब,  प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पंडित, पार्षद विनय सांगते,  गणेश पटेल, ठाकुर राजेंद्र सिंह बेस आदि मंचासीन थे। महाराणा प्रताप के चित्र पैर माल्यार्पण के पश्चात अतिथियों का स्वागत धर्मेन्द्रसिंह बैस, राजेंद्र ठाकुर, गुरुदत्त शर्मा, सोदान सिंह परिहार, अंकित शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, शीतल गेहलोत, प्रिंस सिलोनिया, विजयसिंह जनवईखेड़ी, मामा ठाकुर, जगदीश चौधरी, विकास जाट, नीतिन जलोदिया, लोकेन्द्रसिंह राजपूत, जीतु गौड़, अजयसिंह राजपूत टिनोनिया सहित समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। पॉच चक्कर की घुड़दौड़

पर्यावरण दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने लगाए वृद्धाश्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे

Image
कांग्रेसजनों ने कहा पर्यावरण के प्रति जागरूक होना हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक  देवास। 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस के द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मोंटू के नेतृत्व में स्थानीय वृद्धाश्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओ ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आज हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण अगर ठीक रहेगा, स्वच्छ रहेगा तो हमारी बड़ी हो रही पीढ़ी स्वस्थ रहेगी । दूषित पर्यावरण आज पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बना हुआ है और इस चुनौती से निपटने का सिर्फ एक ही मार्ग है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उन्हें पाल पोस कर वृक्ष बनाएं । इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, शौकत हुसैन, एजाज शेख नीलम, सुधीर शर्मा, ज्ञान सिंह दरबार, विक्रम मुकाती, संतोष मोदी, हफीज घोसी, कल्लु भाई राष्ट्रीय, राधाकिशन सोलंकी, कुद्दुस शेख राष्ट्रीय, मनोज सांगते, राजा पडियार, निलेश वर्मा, गुलाब सिंह ठाकुर, दीप सिंह पवार चिंटू, लाखनसिंह ठाकुर इंटक, जितेन्द्र पंवार, प्रकाश राठौर, राजेन्द्रपुरी गोस्वामी, हुकुम पटेल, सचिन मराठा,इरशाद

विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार का स्वच्छता अभियान, सप्ताह भर चलेगा स्वच्छता अभियान, शीलनाथ गुफा द्वार से शुरुआत

Image
शराब, पेप्सी की खाली बोतले, गुटखा पाउच व अन्य खाद्य सामग्री की सड़ी पॉलीथिन बड़ी मात्रा में एकत्रित की        देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में स्वच्छता चलाया जा रहा है इसी क्रम में युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार देवास एवं नेहरू युवा केंद्र व एन एस एस के कार्यकर्ताओं द्वारा शीलनाथ गुफा द्वार पर टेकरी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी मात्रा में शराब, पेप्सी, पानी की खाली बॉटल, गुटखा, पानी के पाउच, कुरकुरे व अन्य खाद्य सामग्री की सड़ी पॉलीथिन तथा फटे पुराने कपड़े को बड़ी मात्रा में डस्टबिन में डाला गया ।         गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में स्वच्छता आयोजन चलाया जाता है । इस अभियान में नदी, कुओं व तालाबों की सफाई की जाती हैं । गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ ने आमजनों से अपील की हैं कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा दायित्व है हर संभव इसका संरक्षण बहुत जरूरी है यह अभियान इस सप्ताह निरंतर चलाया जाएगा जिसमें शहर की समस्त

महाराणा प्रताप जयंती पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता आज

देवास। हिन्दू उत्सव समिति एवं महाराणा प्रताप सेना द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। समिति के धर्मेन्द्रसिंह बैस एवं  राजेन्द्र ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हल्दीघाटी के युद्ध में भारत की आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप के असवार महान साहसी एवं फुर्तीले घोड़े चेतक को समर्पित घुड़दौड़ प्रतियोगिता 6 जून, गुरूवार को भोपाल बायपास स्थित तुलजा विहार कालोनी के पीछे होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्रीराजे पवार, विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार अहमद, तंवरसिंह चौहान, उमेश गौड़, अनिल सिकरवार, गोपालसिंह राठौड़, राकेश अग्रवाल, प्रदीपसिंह बोरखेड़ा, भारतसिंह पटलावदा, गोपालसिंह राठौड़, ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, विजय पंडित होंगे। घुड़दौड़ में प्रथम पुरूस्कार विजय पंडित, द्वितीय पुरूस्कार जनपद उपाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, तृतीय पुरूस्कार पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, शील्ड व ट्राफी विजय ज्योति एकेडमी के संचालक दिलीप सिर्वाल एवं सांत्वना पुरूस्कार राजकुमार ठाकुर, जितेन्द्र कुश्वाह, नाना बैस की

संसार को बचाना है तो बेटी को बचाओ और पेड़ों को लगाओ-रक्षा सरस्वती

देेवास। सृष्टि का निर्माण ईश्वर ने किया है। ईश्वर की इस धरोहर को विकास के नाम पर विनाश की ओर ले जाया जा रहा है। बेटी संसार की वृद्धि करती है और पेड़ संसार को जीवन प्रदान करता है। हम बेटी को माँ की कोख में मारने का जघन्य अपराध कर रहे हैं वहीं अंधाधुंध पेडों को नष्ट कर सृष्टि को नष्ट करने का पाप कर रहे हैं। बेटी नहीं होगी तो परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व नहीं होगा। पेड़ नहीं होंगे तो प्रकृति अपना संतुलन खो देगी, प्राणी को श्वास लेने के लिये हवा नहीं मिलेगी, पीने के लिये पानी नहीं होगा। अगर संसार को बचाना है तो बेटी को बचाना होगा और पेडों को लगाना होगा। यह आध्यात्मिक एवं चिंतनशील विचार जवाहर नगर में हो रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान भागवत रत्न रक्षा सरस्वती ने व्यक्त करते हुए कहे। आपने भागवत प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि जीवन में दुख आये तो दुखी मत होना प्रसन्न होना क्योंकि दुख में भगवान की याद आती है। भगवान का स्मरण होने लगता है, भगवान अपने भक्त को कभी दुखी नहीं होने देते। भागवत में भक्त की कथा होती है। भगवान स्वयं एक कथाकार है भक्त की कथा सुनने से जीवन की व्यथा दूर होती है। भागवत प्र

ज्ञान का शूल मारा, मारा रे गुरूर

देवास। सानिध्य का प्रभाव और साधना की तपिश से सोना कैसे निखरता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सुप्रसिद्ध भजन गायक संकेत दरकदार है। मात्र 9 वर्ष की उम्र में जिसने उज्जैन से शिर्डी तक का सफर पैदल चलकर तय किया आज संगीताकाश का अनमोल नक्षत्र है। श्री शनैश्चर जयंती महोत्सव के चतुर्थ दिवस श्री शनि दरबार में भजन निशा का आयोजन हुआ। जिसमें प.पू. श्री जंगलीदास बाबा के परम शिष्य संकेत दरकदार ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी। गुरू शिष्य परम्परा में संगीत शिक्षा प्राप्त संकेत ने कार्यक्रम का आगाज पारंपरिक मंगलाचरण के साथ किया। सर्वप्रथम संत कबीरदास जी केे भजन छूरी नहीं मारी कटारी नहीं मारा रे गुरूर की प्रभावी प्रस्तुती दी। मराठी भजन अबीर गुलाल उधळीत रंग के पश्चात गुरूनानक जी का भजन जगत में झूठी तेरी प्रीत अपनी विशिष्ट शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन निशा में जब संकेत ने देवास के कवि रमेश भावसार रचित भजन महिमा सुनकर द्वार पे आया की प्रस्तुती दी तो रसिक श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि संकेत ने प्रत्येक भजन या गीत को शास्त्रीय संगीत परम्परा के अनुसार विभिन्न रागों में प

घुड़दौड़ के विजेता प्रतियोगियो को किया जाएगा सम्मानित

  देवास। आन-बान-शान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर हिन्दू उत्सव समिति एवं महाराणा प्रताप सेना द्वारा प्रतिवर्षानुसार आयोजित घुड़दौड़ की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। घुड़ सवारों से सम्पर्क किया जा रहा है। वहीं प्रतियोगिता के लिए घुड़ सवार भी उत्साहित नजर आ रहे है। समिति द्वारा प्रतियोगिता में विजेता घुड़ सवारों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के धर्मेन्द्रसिंह बैस एवं राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि घुड़दौड़ में प्रथम पुरूस्कार विजय पंडित, द्वितीय पुरूस्कार जनपद उपाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, तृतीय पुरूस्कार पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, शील्ड व ट्राफी विजय ज्योति एकेडमी के संचालक दिलीप सिर्वाल एवं सांत्वना पुरूस्कार राजकुमार ठाकुर, जितेन्द्र कुश्वाह, नाना बैस की ओर से दिए जायेंगे। श्री बैस ने बताया कि समस्त प्रतियोगियो को पुरूस्कार स्वरूप गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जायेंगे। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए युसूफ भाई घोड़ीवाले देवास एवं दौलतसिंह पटेल कलमा से मोबा. नं. 9770957480 एवं 9926034154 पर सम्पर्क करे। आयोजन समिति के सौदानस

पृथ्वीराज चौहान की जयन्ती पर किया माल्यार्पण

Image
देवास। वैभव क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के तत्वावधान द्वारा पृथ्वीराज चौहान चौराहा स्थित बामनखेड़ा बायपास पर पृथ्वीराज चौहान की जयन्ती मनाकर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के अध्यक्ष समंदरसिह राठौड़, संवरक्षक हटेसिंह दरबार, सचिव सुनीलसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष अभिजीतसिह, जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्रसिंह गहरवार, महामंत्री संतोषसिंह ठाकुर आदि राजपूत सरदार उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता ठाकुर उदयसिंह बैस ने बताया कि श्री पृथ्वीराज चौहान की जयन्ती पर क्षत्रिय राजपूत उत्थान संघ के पदाधिकारियो द्वारा राजपूत समाज मे व्याप्त मतभेद व नजदीकी पारिवारिक द्वेषता एवं अंतर्कलह बहुत अधिक बड़ रहा है ,जिसे दूर करने की समस्त राजपूत समाज से विनम्र निवेदन किया। छोटी छोटी बातें बड़ी-बड़ी खाई पैदा कर देती है। जिससे समाज का बहुत अधिक मानसिक, आर्थिक व पारिवारिक विकास अवरूद्ध होता है। परिवार मे तनाव उतपन्न होता हैं। आवो आज हमारे क्षत्रिय सम्राट श्री पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती के उपलक्ष मे हम सभी समाज जन परिवार जन शपथ ले कि ऐसी कोई बात ही नही करे जिससे कोई तकरार या मतभेद उतपन्न हो। अभी समाज म