महाराणा प्रताप जयंती पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता आज


देवास। हिन्दू उत्सव समिति एवं महाराणा प्रताप सेना द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घुड़दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। समिति के धर्मेन्द्रसिंह बैस एवं  राजेन्द्र ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हल्दीघाटी के युद्ध में भारत की आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप के असवार महान साहसी एवं फुर्तीले घोड़े चेतक को समर्पित घुड़दौड़ प्रतियोगिता 6 जून, गुरूवार को भोपाल बायपास स्थित तुलजा विहार कालोनी के पीछे होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्रीराजे पवार, विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार अहमद, तंवरसिंह चौहान, उमेश गौड़, अनिल सिकरवार, गोपालसिंह राठौड़, राकेश अग्रवाल, प्रदीपसिंह बोरखेड़ा, भारतसिंह पटलावदा, गोपालसिंह राठौड़, ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, विजय पंडित होंगे। घुड़दौड़ में प्रथम पुरूस्कार विजय पंडित, द्वितीय पुरूस्कार जनपद उपाध्यक्ष ठा. राजेन्द्रसिंह बैस, तृतीय पुरूस्कार पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, शील्ड व ट्राफी विजय ज्योति एकेडमी के संचालक दिलीप सिर्वाल एवं सांत्वना पुरूस्कार राजकुमार ठाकुर, जितेन्द्र कुश्वाह, नाना बैस की ओर से दिए जायेंगे। श्री बैस ने बताया कि समस्त प्रतियोगियो को पुरूस्कार स्वरूप गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जायेंगे। आयोजन समिति के अंकित शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, शीतल गेहलोत, प्रिंस सिलोनिया, विजयसिंह जनवईखेड़ी, मामा ठाकुर, जगदीश चौधरी, विकास जाट, नीतिन जलोदिया, लोकेन्द्रसिंह राजपूत, जीतु गौड़, अजयसिंह राजपूत टिनोनिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यह जानकारी सोदानसिंह परिहार ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?