Posts

अनुष्का ने जीता अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज एशिया कप, बिजवाड चौराहे पर स्वागत

Image
अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास अंतरराष्ट्रीय बॉल बेडमिंटन इंडो नेपाल कि टेस्ट सिरिज एशिया कप 2019,20,मे भारत की टीम मे शामिल होकर एक छोटे से क्षेत्र पानीगांव कि बेटी अनुष्का तिवारी पिता चन्द्रशेखर तिवारी ने सिरिज को 3-0 से जीत कर भारत का परचम लहराया यह सिरिज पूर्वी चंपारन मोतीहारी बिहार के तत्वधान में दिनांक 22 23 दिसंबर 2019 को थी अनुष्का तिवारी पहले भी तीन बार राष्ट्रीय स्तर बॉल बेडमिंटन तमिलनाडु, इम्फाल(,मणिपुर )व भिलाई (छत्तीसगढ़ )खेल चुकी हैं इस अवसर पर मध्य प्रदेश बाँँल बैडमिंटन संघ फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अशोक सीरिय, महासचिव योगेश बघेल ,तथा जिला बाँँल बैडमिंटन संघ के सचिव रंजीत गौड़ ,अध्यक्ष चंद्रशेखर मालवीय, व मध्य प्रदेश बाँँल बैडमिंटन जिला देवास के सचिव योगेश जाट ,द्वारा अनुष्का को बधाई दी गई इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सिरिज एशिया कप जीत कर अपने गांव बिजवाड पानीगाँव पहुंची अनुष्का तिवारी बिजवाड चौराहे पर सरपंच विक्रम सिंह गौड़ रामभरोस जयसवाल जीवन परिहार अखिलेश पंचोली पत्रकार दीपक शर्मा उमेश पंचोली दीपक पंचोली निलेश चौधरी गोपाल अग्रवाल दीपक बडोनिया दिलीप सुराणा दिलीप जायसवाल

नववर्ष  को अनूठे तरीके से बनाया बछखाल के बच्चों ने , जानी बाजार की अवधारणा

Image
अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास शासकीय प्रा. व मा. विद्यालय बचखाल में नववर्ष के उपलक्ष में बालमेले का आयोजन किया।  इस बालमेले में बच्चों द्वारा 40 प्रकार के व्यजंन स्टाल लगाये गये। शाला के प्रभारी शिक्षक  कमल किशोर नागर  ने बाल मेले के उद्देश्यों को अवगत कराते हुए कहा कि  बाजार की अवधारणा  को समझ विकसित करने बच्चों द्वारा स्टाल लगाये गये। आज पालक ग्राहक व बच्चे दुकानदार बनकर व्यापार का लेन देन की समझ बनाई।  बालमेला का शुभारंभ बछखाल ग्राम पंचायत  सरपंच श्रीमती गीता लक्ष्मी नारायण गौरा द्वारा किया गया। बालमेले का संचालन अशोक टाडा ने किया। शिक्षक  पदमसिंह कुशवाह, जमनालाल चौहान ने बच्चों के स्टाल सामग्री का स्थान व भाव तय किया।  बालमेला में समावेश संस्था से शाकिर पठान द्वारा हाथ की सफाई से जादु और योगेश मालवीया  द्वारा पुस्तक स्टाल के माध्यम से पुस्तकों से जोड़ा।  बालमेला में जनशिक्षक राजीव बहोरे, गजानंद यादव ने नवाचार के रुप में नये साल को अनूठे तरीकों से बनाना बताया। पंचायत भवरसिंह मण्डलोई उपसरपंच, शाला प्रंबधन समिति अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, शिक्षा बदलाव दीदी मंजु गुर्जर व गांव का समुदाय शामि

पंजाब नेशनल बैंक शाखा विक्रमपुर के मैनेजर की मनमानी के चलते, फ़सल बीमा कराने के लिए दर-दर भटक रहे किसान

Image
अनिल उपाध्याय खातेगांव/कन्नोद किसानों की फसल के उनको  वाजिब दाम मिले उनको फसल बीमा करवाने मे किसी प्रकार की परेशानी ना हो  इसके लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार लाख दावा करें लेकिन शासन के नुमाइंदे सरकार की जन हितेषी किसान हितेषी योजना के क्रियान्वयन में किसानों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा हूं ऐसा ही मामला विक्रमपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किसानों को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं रखी  जा रही, अऋणी किसानों से बैंक वाले चक्कर लगवाते नजर आ रहे है। और उन्हें बैंककर्मी टालते नजर आ रहे है। दरअसल देवास जिले की पंजाब नेशल बैंक की शाखा विक्रमपुर में अन्नदाताओं को कभी खसरे-बीवन तो कभी मूल पावती को लेकर परेशान किया जा रहा है, जिसके चलते किसानों की फ़सल का बीमा नही हो पा रहा है। ऐसे में किसान जाए तो कहाँ?? जबकि कलेक्टर के आदेश में कहीं भी नही लिखा है कि किसानों को खसरे या मूल पावती लेकर बैंक में जाना है।  किसान दिनेश पंवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि में भी फसल बीमा के लिए पूरे कागज लेकर पांच बार बैंक के चक्कर लगा चुके हु।, लेकिन फिर भी मैनेजर ने मुझे बै

जिला अस्पताल में तीन माह से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन की सेवाए प्रारंभ 

Image
देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति अध्यक्ष अनिलसिंह बैस ने बताया कि जिला अस्पताल में विगत तीन माह से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन की सेवाएं मरीजो को उपलब्ध नही हो पा रही थी। 1 जनवरी 2020, बुधवार से अस्पताल की नई सोनोग्राफी मशीन की सेवाएं पुन: प्रारंभ हो गई। जिला अस्पताल में सोनो लॉजिस्ट डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि मशीन चालू होने के बाद बुधवार दोपहर तक करीब 10 मरीजो की जाँच हो चुकी है। मरीजो को मशीन शुरू होने की जानकारी नही होने से अभी तक इतने ही मरीज अस्पताल जाँच कराने के लिए आए थे। जैसे-जैसे मशीन शुरू होने की जानकारी मरीजो को लगेगी। वैसे-वैसे मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी होने लगेगी। डॉ. चौहान ने बताया कि हम मरीजो को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैय्या करा सके, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। हमारी ओर से मरीजो को जाँच में किसी प्रकार की समस्याए नही होगी। समिति के विनोदसिंह गौड़ एवं अनुप दुबे ने बताया कि मशीन चालू होने से जिला अस्पताल में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज जाँच से लाभांवित होंगे। नववर्ष में नई सोनोग्राफी मशीन शुरू होने पर समिति के विजयसिंह तंवर, रफीक पठान, सुभाष वर्मा पह., छोटू बारोड़, सुनीलसिंह ठाकुर आ

जयदुर्गा भजन मण्डल ने रातभर भजन-कीर्तन कर की नववर्ष की अगवानी

Image
देवास। जयदुर्गा भजन मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नववर्ष की शुभ बेला पर ग्राम मेंढकीचक में संस्थापक भेरूलाल पटेल व उनके सहयोगी भजन प्रेमियो द्वारा भजन-कीर्तन रात्रि 8 से प्रात: 4 बजे तक किया गया। कार्यक्रम में देवास शहर एवं आसपास के प्रसिद्ध भजन गायको ने हिस्सा लिया। भजन कीर्तन के दौरान भोजन, नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था ठा. बापूसिंह, हटेसिंह सहित अन्य सदस्यो का रहता है। मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचतालाब, नागपुर, मजदूर, कुदाना, एनाबाद, सिंगावदा, अंबामोडिय़ा सहित दूर-दूर से भजन गायक कार्यक्रम में आकर प्रस्तुति देते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर सुभाष शर्मा व मप्रलि संघ के प्रांताध्यक्ष एसएस राजपूत ने आए हुए कलाकारो को प्रमाण पत्र व सरस्वती चित्र देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य वादन पं. राधेश्याम बैरागी, बलराम बैरागी, हरिशंकर राठौड़, छतरसिंह राठौड़ हार्मोनियम वादक रहे व वादन के मुख्य उस्ताद सुभाषचंद्र जोशी सहित अन्य कलाकार वादको द्वारा अति उत्कृष्ट कला कि प्रस्तुति दी। भजन कीर्तन में मुख्य भजन गायक भेरूलाल सुभाष जोशी, राधेश्याम गुरू, बलराम गुरू, मदनलाल

भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारा सम्पन्न, सफाई कर्मियो का किया सम्मान

Image
देवास। सुपर मार्केट व्यापारिक सामाजिक कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस आंठवे वर्ष भी श्री भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में भेरूबाबा का विशाल भण्डारा का आयोजन सुपर मार्केट, जवाहर चौक में किया गया। भण्डारे का शुभारंभ महापौर सुभाष शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने मंदिर में भेरू बाबा की महाआरती कर महाभोग लगाकर किया। भण्डारे में दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी के रूप में भण्डारे का लाभ लिया। स्वच्छता सर्वेक्षण में सुपर मार्केट देवास शहर में प्रथम नंबर पर रहा। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण का स्मृति चिन्ह देकर समिति के पदाधिकारियो को सम्मानित किया एवं साथ ही सुपर मार्केट के सफाई कर्मियो का भी सम्मान किया गया। भण्डारा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्ताओं का तन-मन-धन से विशेष सहयोग रहा। आभार वर्तमान अध्यक्ष अर्जुन यादव ने माना। उक्त जानकारी कपिल यादव ने दी। 

18 नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त, नगर पालिक निगम देवास के लिये कलेक्टर श्रीकांत पांडेय को किया नियुक्त

राज्य शासन द्वारा 18 नगरीय निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिये गये हैं। इन निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। प्रशासक नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नई परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिये नियुक्त किये गये हैं। नगरपालिक निगम सागर के लिये संभागीय आयुक्त सागर, नगरपालिका परिषद बीना-इटावा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीना-इटावा, खुरई के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खुरई, रहली के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रहली, गढ़ाकोटा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गढ़ाकोटा, नगरपालिका परिषद देवरी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी, नगर परिषद राहतगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राहतगढ़, शाहपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर, बंडा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बंडा और नगर परिषद शाहगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहगढ़ को प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगरपालिक निगम सतना के लिये कलेक्टर सतना, नगरपालिक निगम रीवा के लिये संभागीय आयुक्त रीवा, नगरपालिक निगम सिंगरौली के लिये कलेक्टर सिंगरौली, नग

हरसूद एसडीएम झाडे ने नववर्ष पर गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए

Image
खण्डवा :- देश भर में नए साल को बड़े हर्ष उलाश के साथ बनाया गया। कही पर जश्न पार्टी के साथ आनंद लिया गया। कही मंदिरों में दान देकर पुण्य प्राप्त किया गया। वही दूसरी ओर  अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी हरसूद डॉ. परीक्षित संजय राव झाड़े ने नववर्ष के अवसर पर खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ व आदिवासी बहुल ग्राम समसगढ, खातेगांव , विक्रमपुर में गांव के गरीब बच्चों एवं आंगनवाड़ी के बच्चों को गर्म कपड़े , स्वेटर , चॉकलेट बिस्किट व मिठाइयां वितरित की। इस अवसर पर खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंग बघेल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री शर्मा ने नगर परिषद खिरकिया के विकास कार्यो का किया लोकार्पण

Image
खिरकिया:- प्रदेश के जनसम्पर्क, विधि विधायी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धामिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पी.सी. शर्मा नगर परिषद खिरकिया के पाँच साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर खिरकिया शहर में स्टेडियम एवं बस स्टेण्ड बनाने की मांग पर मंत्री शर्मा ने कहा कि वे शासन स्तर से खिरकिया में स्टेडियम एवं बस स्टेण्ड निर्माण के लिये स्वीकृति दिलवायेंगे। उन्होने कलेक्टर एस. विश्वनाथन एवं एसडीएम व्ही.पी. यादव को दोनों निर्माण कार्यो के लिये जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री शर्मा ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में 12 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा विजन डाक्युमेन्ट जारी किया गया है, जिसमें 2025 तक प्रदेश के विकास की सम्पूर्ण योजना बताई गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से अनेक उद्योगपति प्रदेश में अपने उद्योग लगाने के लिये तैयार हुए है। इन

मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 जनवरी को करेंगे जल महोत्सव का शुभारंभ 

Image
कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने जल महोत्सव की तैयारियों की ली समीक्षा  हनुवंतिया:- खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ तीन जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक एम.एस. वर्मा व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ हनुवंतिया का दौरा कर वहां जल महोत्सव आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर सुन्द्रियाल ने जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, अस्थायी चिकित्सालय व एम्बूलेंस की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने हनुवंतिया में हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया तथा टेंट सिटी की व्यवस्थाएं भी देखीं। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने जल महोत्सव शुभारंभ के लिए निर्माणाधीन स्टेज एवं बैठक व्यवस्था की भी समीक्षा इस दौरान की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दो बड़े एलईडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के निर्देष भी दिए। इसके अलावा डी.आई.जी. वर्मा ने ह

चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ, राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा...

Image
  सिर पर कलश रखकर नन्ही बालिकाएं भी शामिल हुई कलशयात्रा में... कलशयात्रा में झूमकर नाचे श्रद्धालु... देवास। देवास के चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में खाटूश्याम महिला मंडल द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई, जो सात दिनों तक चलेगी। कथा के पहले दिन राधाकृष्ण मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। कथा का वाचन आचार्य पंडित मुकेश पाठक कर रहे हैं।  आपको बता दे मेंढकी रोड स्थित चाणक्यपुरी एक्सटेंशन कालोनी में पहली बार भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां के खाटूश्याम महिला मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन से शुरू होने वाले इस आयोजन को लेकर यहां के रहवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आज पहले दिन सुबह से ही तैयार होकर यहां क्व महिला-पुरुष और बच्चे राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे। पूजन- अर्चन के बाद यहां से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई, जो समूची चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में भ्रमण करते हुई आयोजनस्थल पर पहुंची। जहां आचार्य पंडित मुकेश पाठक ने श्रीमद्भागवत जी की पूजन