Posts

बागली उपजेल में कैदी मिला कोरोना पॉजिटिव ! कैदियों में मचा हड़कंप !

Image
बागली(सोमेश उपाध्याय):- बागली उपजेल में एक कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मरीज को इलाज के लिए देवास कोविड अस्पताल में रैफर किया है। उल्लेखनीय है कि देवास जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। परन्तु बागली क्षेत्र महामारी से मुक्त था।उपजैल में कैदी के पॉजिटिव होने की ख़बर से हड़कम्प मच गया! अपुष्ट सुत्रो के अनुसार आरोपी जिस बैरक में था उसमें अन्य कैदी भी थे। जेल प्रशासन कुछ भी बताने से बच रहा है। अपुष्ट सूत्रो के अनुसार कैदी 6 अगस्त से बन्द था ! कैदी दहेज प्रताड़ना के केस में बन्द था और बढ़ियामांडू का बताया जा रहा है ! क्या आपने यह  पढ़ा -  स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, जानिए किस जेल से कितने कैदी होंगे मुक्त - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.page/article/svatantrata-divas-par-244-bandee-honge-riha-jaanie-kis-jel-se-kitane-kaidee-honge-mukt/moh5KQ.html कैदियों में मचा हड़कंप उधर पॉजीटिव मरीज की पुष्टि के बाद अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया है।अब

स्वतंत्रता दिवस पर 244 बंदी होंगे रिहा, जानिए किस जेल से कितने कैदी होंगे मुक्त

Image
Bhopal : गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 को प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास से दंडित 244 बंदियों को रिहा करने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक महिला और 243 पुरूष बंदी शामिल हैं। रिहा होने वाले बंदी अब तक 14 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक का कारावास भोग चुके हैं। शासन ने शेष अवधि की सजा माफ कर दी है। इसे भी आप पढ़ सकते है - पत्नी के आशिक ने ही की थी पति की हत्या, हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया खुलासा  https://bharatsagar.in/?p=1812 मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियों ने जेल में रहते हुए टेलरिंग, कारपेंटरी, लोहारी, भवन-निर्माण की कारीगरी आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बंदियों को बेहतर आचरण और कार्य-व्यवहार को देखते हुए रिहा किया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रिहा होने वाले बंदियों से अपेक्षा की है कि वे अपने परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होकर समाज एवं प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। इन स्थानों से होंगे बंदी रिहा मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित

Image
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के द्वारा दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण मे प्रदेश के सभी जिलों एवं पीटीएस के कुल 150 प्रधान आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक श्री उमेश सिंह तोमर  एडीपीओ राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो उज्जैन, श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ इंदौर, श्री अभिषेक सोनकर  निरीक्षक स्टेट साइबर क्राइम भोपाल, डॉ जतिन उकरानी एमबीबीएस (डीएनबी) सायक्रियाटिस्ट दिल्ली द्वारा व्याख्यान दिये गये। डाॅ जतिन द्वारा व्याख्यान के दौरान बताया गया कि जो बच्चे क्राइम कर रहे हैं उनमें 86% बच्चे नशा कर रहे हैं। बच्चे का दिमाग एक ऐसी गाड़ी के समान होता है, जिसमें एक्सीलेटर है और ब्रेक नहीं होता। इस कारण समाज और परिवार को ब्रेक बनना पड़ेगा। ताकि बच्चो का व्यक्तित्व विकास अच्छे तरीके से हो सके। साइंटिस्ट रिसर्च का कहना है कि नशा शुरू करने की उम्र धीरे-धीरे कम होती जा रही है, और यह देखा जा रहा है कि 12, 13 साल के बच्चे नशा करना शुरू कर दे

श्री खाटू श्याम मन्दिर में इस वर्ष नहीं मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Image
  देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर में इस वर्ष  कृष्ण जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा। मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल व ओम प्रकाश बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुवे व प्रशासन की अनुमति न होने की वजह से जन्मोत्सव न मनाने का निर्णय लिया गया है।  मन्दिर के पट खुले रहेंगे। लेकिन श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के दर्शन मन्दिर के गेट से बाहर से ही करने होंगे। श्याम शर्मा ने सभी भक्तो से निवेदन किया है जन्माष्टमी पर मन्दिर न आकर अपने घर पर ही श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार कर, अपने आराध्य देव श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाए। भीड़ से बचे व शोशल डिस्टेंस के साथ मास्क पहनने का अवश्य ध्यान रखे।

भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस: देवास जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जाएगा "रोजग़ार दो" अभियान

Image
  देवास। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के निर्देश पर युवा कांग्रेस देश भर में फैल रही बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने बताया की देश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है पर केंद्र सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है,देश का युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है। लॉकडाउन के चलते देश में कितने ही उद्योग व व्यापार बन्द हो गए जिससे बेरोजगारी दर और बढ़ चुकी है लेकिन सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। इसीलिए युवा कांग्रेस द्वारा आज 9 अगस्त को रोजग़ार दो आंदोलन शुरू किया जाएगा। श्री चौहान ने अपील की है कि सभी बेरोजगार व्यक्ति अपना वीडियो बनाकर 9425047549 पर व्हाट्सएप करें ताकि आपकी आवाज़ को केंद्र सरकार तक पहुँचाया जा सके।  

सुरक्षाकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी एवम सफाई कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र

Image
चावल की हेराफेरी पर खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई ! अनिल जैन का गोडाउन किया सील 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=1796   सोनकच्छ..  विजेंद्र नागर विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रान्त दुर्गावाहिनी ने आज सोनकच्छ में कोरोना जैसी महामारी से सब की सुरक्षा करने वाले हमारे बंधु सुरक्षाकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी एवम सफाई कर्मियों को रक्षा सूत्र बाँधा . इस कार्यक्रम में प्रखंड सह संयोजिका बबीता कौशल , मीना धाकड़ ,आरती परमार,  पूजा परमार एवं मातृशक्ति की बहन संध्या मनोज सोनी एवं बजरंग दल के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मंसूरिया , दीपक जाट मनोज सोनी, राजपाल राजपूत कृष्णपाल बारोड़ आदि सदस्य उपस्थित थे . यह भी पढ़िए -  Omkareshwar- कियोस्क सेंटरों का कमाल! एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी सील बनाकर कर दिया मद परिवर्तन 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=1801      

चावल की हेराफेरी पर खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई , अनिल जैन का गोडाउन किया सील 

प्रियंक, उज्जैन।  उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से और एसपी मनोज सिंह  की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद अनाज माफिया कहीं न कहीं घपले- घोटाले और भ्रष्टाचार करने के बाद भी बचने की जुगाड़ में लगे ही रहते हैं।  चावल हेराफेरी की ऐसी ही एक घटना सामने आई जिसमे अधिकारी  ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल मारु एवं सहायक आपूर्ति नियंत्रक श्रीराम बर्डे को सूचना मिली कि मक्सी रोड क्षेत्र में उद्योगपुरी के गोडाउन से चावल की हेराफेरी की जा रही है। ऐसे में तत्काल सहायक आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारु व सहायक श्रीराम बर्डे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ,जहां राजस्थान पासिंग एक ट्रक में 40 एमटी चावल भरा पाया गया ट्रक ड्राइवर देवानंद गौतम और क्लीनर सूरज हलधर को पूछताछ के लिए नीचे उतारा तो उन्होंने चावल के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।  ऐसे में महाराष्ट्र निवासी ट्रक मालिक विनोद की जानकारी भी ड्राइवरों ने दी। आसपास पता करने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली कि मंगलम तोल कांटे के पीछे अनिल जैन के गोडाउन से यह चावल की हेराफेरी की जा रही थी। क्योंकि मौके पर चावल बिखरा पाया गया, ऐसे में अनिल जैन का

साक्षी शर्मा ओबीसी महासभा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बनी

Image
देवास। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार, प्रदेश अध्यक्ष माधुरी साबले एवं जिलाध्यक्ष बसंत वर्मा ने साक्षी शर्मा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। कुं. शर्मा के मनोनयन पर अजय शर्मा, योगिता मकवाना, शिवानी सेंधव, अदिति श्रीवास्तव, खुशबू छापरवाल, सलोनी व्यास, शुभांशी गोस्वामी, दीपिका पटीदार, मनीषा प्रजापति, ममता रॉव, मधु शर्मा सहित ईष्टमित्रों ने बधाई दी है। 

चलते हुए आपस मे टकराने से हुआ विवाद,  पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा 

  सोनकच्छ । पीपलरांवा थानांतर्गत ग्राम कचनारिया मे दो पक्षों मे चलते समय टकराने के कारण विवाद हो गया। मामला बुधवार शाम 5 बजे का है  । इंदरसिंह एवं वीरेंद्र सेंधव चलने के दौरान आपस मे टकरा गए । जिस पर दोनों मे गालीगलौज हुई  । उस समय गांव के लोगो ने दोनों को समझाईश देकर मामला शांत कर दिया। लेकिन रात्रि को दोनो पक्षों मे विवाद फिर बढ़ गया । जानकारी अनुसार इंदरसिंह के घर लोगो ने आकर तोड़ फोड़ कर दी  एवं उन पर लाठी,  कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया । दोनों पक्षों के  के बीच  विवाद इतना बढ़ गया कि महिलाओ को भी पीटा गया एवं  एक समाज के लोगो को जातिसूचक शब्दों के साथ गालीगलौज की गयी । विवाद मे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये ।  सुचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ टीआई अमित सिंह जादोन  पहुँचे एवं मामला शांत करवाया । पुलिस ने इन्दरसिंग की रिपोर्ट पर वीरेन्द्र, रोहित, अश्विन, नरेंद्र, बनेसिंग तथा राहुल के विरुद्ध भादवी.  452, 427, 323, 294, 506, 34 तथा अजा - अजजा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है ।  वही दूसरे पक्ष की  ओर से रोहित की रिपोर्ट पर पुलिस ने इन्दरसिंग, विकास, महेंद्र, राजेंद्र तथा दीपक के

जिले में कोरोना से अब तक 12 मौते, जानिए आज का बुलेटिन

Image
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास (म.प्र.)  कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 08 अगस्त 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) , (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक, विगत 24 घंटे में )   1 - आज लिये गये सैम्‍पल   448 2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 543 3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 10 4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 533 5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 2 6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 20957 7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 20526 8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 470 9 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 19848 10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 2 11 - आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 406 12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 52 13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 0 14 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट सं

निगम स्वास्थ्य कर्मचारी की हुई थी सर्पदंश से मौत, परिजनों को दी सहायता राशि

Image
राज्य शासन के निर्देशानुसार निगमायुक्त, अधिकारी व कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को दी सहायता राशि देवास। पिछले दिनों नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की सर्पदंश से मौत हो गई थी, जिसके बाद निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने उसके परिजनों को आर्थिक सहायता राज्य शासन के निर्देशानुसार की है। वहीं निगम में कार्यरत कर्मचारियोंं व अधिकारियों के द्वारा सहायता राशि भी मृतक के परिवार को उपलब्ध कराई गई है। मृतक के परिजनों को कुल 5 लाख 21 हजार रूपए की आर्थिक रूप से सहायता की गई है, साथ ही निगमायुक्त ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पिछले दिनों नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राधेश्याम पिता जयराम सिसरवार की सर्प के काटने से मौत हो गई थी। कर्मचारी राधेश्याम की मौत के बाद उसके परिजनों को राज्य शासन के निर्देशानुसार द्वारा आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा 2 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। वहीं निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सहायता राशि एकत्रित कर 3 लाख 21 हजार रूपए की सहायता राशि मृतक की पत्नी मधुबाई को दी गई। इस तरह से कुल 5 लाख 21 हज