भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस: देवास जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जाएगा "रोजग़ार दो" अभियान


 

देवास। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के निर्देश पर युवा कांग्रेस देश भर में फैल रही बेरोजगारी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने बताया की देश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है पर केंद्र सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है,देश का युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है। लॉकडाउन के चलते देश में कितने ही उद्योग व व्यापार बन्द हो गए जिससे बेरोजगारी दर और बढ़ चुकी है लेकिन सरकार के पास इससे निपटने के लिए कोई योजना नहीं है। इसीलिए युवा कांग्रेस द्वारा आज 9 अगस्त को रोजग़ार दो आंदोलन शुरू किया जाएगा। श्री चौहान ने अपील की है कि सभी बेरोजगार व्यक्ति अपना वीडियो बनाकर 9425047549 पर व्हाट्सएप करें ताकि आपकी आवाज़ को केंद्र सरकार तक पहुँचाया जा सके।

 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?