Posts

स्कूल शिक्षा मंत्री आष्टा पहुंचे,विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

Image
रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो  7828750941,9399715340  आष्टा - स्कूल शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री इंदर सिंह परमार गुरुवार को आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भंवरा में पहुंचे जहां सर्वप्रथम भंवरा के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर में माता इलाही के दर्शन किये। उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 26 लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन और सीसी रोड और बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया । इसके बाद ग्राम पंचायत सरपँच एव जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला एव साफा पहनाकर मंत्री इंदर सिंह परमार का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री जी आमसभा को भी सम्बोधित किया जिसमे सेकड़ो की संख्या आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान छेत्रिय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जनपद पंचायत प्रधान धारा सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा और ग्राम पंचायत भंवरा के सरपंच हरिकुंवर सिंह मालवीय प्रमुख रूप से मौजूद रहे । शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान  इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि जिसकी मर्जी वाह स्कूल आए,कोई जबरजस्ती नहीं,जो पालक स्कूल नहीं भेजना चाहे वह घर पर ही परीक्षा की तैयारी करवाए। बोर्ड परीक्षाएं की तैयारी

प्रावि. कन्या प्रधानाध्यापिका विंचुरकर के सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक दी विदाई

Image
शाला परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र भेंटकर किया सम्मान

संबंल पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु होने के पश्चात अनुग्रह सहायता की आवेदन से वंचित को 7 जनवरी तक छूट

Image
संबंल पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु होने के पश्चात अनुग्रह सहायता के 90 दिवस पश्चात आवेदन से वंचित को 7 जनवरी तक छूट देवास/ शासन की जन कल्याणकारी संबंल योजनान्तर्गत पंजीकृत हितग्राही की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि दिये जाने हेतु शासन प्रदत्त 90 दिवस अवधि मे स्वीकृत सहायता से वंचित पात्र हितग्राही के प्रकरण मे स्वीकृति हेतु छूट प्रदान की गई है। संबंल योजना शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसे पात्र हितग्राही जिन्होने पंजीयन पात्रता प्राप्त की ऐसे संबंल योजना के पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता के आवेदन नही कर पाये हो वे 90 दिवस पश्चात दी जा रही छूट मे सम्मिलित होकर निगम के संबंल योजना कार्यालय मे दिनांक 7 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है। वर्तमान मे 90 दिवस पश्चात दिये गये 4 आश्रित आवेदनकर्ताओ के प्रकरण मे सहायता स्वीकृति की कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है।

एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के भोपाल संभाग महामंत्री

Image
एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के भोपाल संभाग महामंत्री विजेंद्र नागर 9111148214 भोपाल - एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे को सामाजिक सक्रियता कार्यशैली एवं अधिवक्ता हित के प्रति कर्मठता व निष्ठा को देखते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष एड. चंद्र कुमार वलेजा, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ एड. विवेक राज बहुत्रा  एवं प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ एड. पंकज चौहान ने एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश भोपाल संभाग का महामंत्री मनोनीत किया गया।  राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि मंच के लिए आप सदैव अधिवक्ता मंच के उद्देश्यों के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। मंच नवनियुक्त संभाग महामंत्री श्री लोगरे जी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के माध्यम से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं को जोड़कर उनके हक अधिकार एवं विकास के लिए कार्य करेंगे श्री लोगरे जी की नियुक्ति पर उनके वरिष्ठ अधिवक्ता युवा साथी एवं मित्रगणों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

पिपलेश्वर महादेव मंदिर सोनकच्छ पर धूमधाम से मनेगा अभिनंदन उत्सव 2021

Image
                          अभिनंदन उत्सव 2021 विजेंद्र नागर - 9111148214 सोनकच्छ - कालीसिंध नदी के तट पर स्थित श्री श्री 1008 ब्रह्मनिष्ठ परम् पूज्य बाबा श्री महेश्वरानंद जी उदासीन की तपोस्थली नगर के प्राचीन पिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम पर गतवर्षानुसार इस वर्ष भी अभिनंदन उत्सव 2021 बड़े ही धूमधाम से मनाया जावेगा। महंत श्री लवचंद्रदासजी उदासीन के विशेष मार्गदर्शन में पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा अभिनंदन उत्सव 2021 के अंतर्गत तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है,  जिसके अंतर्गत बुधवार 30 दिसंबर को रात्रि 8:30 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, गुरुवार 31 दिसंबर को रात्रि 8:30 से भजन कीर्तन, शुक्रवार 1 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से सहस्त्रधारा से क्षेत्र के भक्तों द्वारा पिपलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।  मंडल के सदस्यों द्वारा होने वाले इन आयोजनों की तैयारियां बड़े जोर-शोर से की जा रही है।  पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्यों ने नगर वासियों व क्षेत्रवासियों से होने वाले इन धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्

देव बल्डा में निकली 10 वीं सदी की मूर्ति !

Image
विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214 सोनकच्छ :- नेवच नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल  धाम देव बड़ला बिलपान मे पुरातत्व विभाग की टीम लगातार खुदाई कर रही है,   आज खुदाई के तीसरे दिन मंदिर के गर्भ गृह में सिंहासन पर विराजमान मां गौरी की मूर्ति निकली। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह भगत  व वीरेंद्र सिंह भाटी से चर्चा करते हुए पुरातत्व अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया तीसरे दिन मंदिर के आसपास की खुदाई करने के बाद आज हमने मंदिर के गर्भ गृह की मिट्टी हटाई जिसमें मां गौरी की 10 वीं सदी की मूर्ति मिली। आपको ज्ञात होगा पहला मंदिर शिव जी का बनकर तैयार हो गया है दूसरा मंदिर विष्णु जी का है इसका जल्द ही काम लगने वाला है और तीसरे मंदिर में गौरी मैया की मूर्ति मिलने से यह सिद्ध हो गया कि या मंदिर गौरी मैया का है। आगे खुदाई का काम जारी रहेगा इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह भगत जी,  जनपद सदस्य भीष्मसिंह ठाकुर, पप्पू डॉक्टर, विजेंद्रसिंह भाटी,  फतेसिंह दोबारा,  पं.गजानन आचार्य, संतोष गिरी, मिस्त्री, भूरा जाट, जुगल मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे।

क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा की बैठक ठिकाना रिछाड़ीया में संपन्न हुई!

Image
आष्टा, रायसिंह मालवीय, 7828750941 राजस्थान राजपूत महासभा की बैठक में भोपाल इछावर सीहोर एवं शुजालपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे! इस बैठक में राजपूत बन्ना हुकुम को राजपूती गीत रिवाज एवं संस्कृति के बारे में ज्ञात करवाया वहीं एवं क्षत्रियता को लेकर चर्चा हुई । इस बैठक में आसपास के ठिकाने से सभी राजपूत युवा एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे! वहीं ठिकाने के बोर्ड का लोकार्पण किया इसमें ठिकाना रिछाड़ीया के सभी नवयुवक बना मौजूद रहे । जिन्होंने श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के एक दिवसीय राजपूत संस्कार प्रशिक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और राजपूती परंपरा राजपूती भाषा शैली और साफा बांधना सिखा जिसमें ठिकाना रिछाड़ीया के सम्मानित हुकूम सा भी उपस्थित रहे।

शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर के साथ धार्मिक पर्यटन भी हो विकसित ! उठने लगी मांग

Image
शंकरगढ़ पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की मांग ! 151 फीट की शंकर भगवान और 101 फीट की भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की हो स्थापना ! प्रतिमाओं की स्थापना से शहर का वास्तुदोष होगा दूर ! श्री सिध्दि विनायक भक्त मंडल का जिला प्रशासन से आग्रह ! इस समाचार को फेसबुक पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें साथ ही हमारे पेज को लाइक कर जुड़े रहें देवास की रोचक खबरों के लिए https://www.facebook.com/groups/2529037984039759/permalink/2815081288768759/ देवास । शंकरगढ़ पहाड़ी पर भगवान शंकरजी की प्रतिमा लगाने के लिए शहरभर में सोशल मिडिया पर आवाज बुलंद होती जा रही है। इसी कड़ी में अब कई जन सामने भी आ रहे हैं। आज संस्था सिध्दि विनायक भक्त मंडल ने भी इस दिशा में अपनी आवाज को प्रेस वार्ता के माध्यम से सामने रखा। संस्था के प्रदीप चौधरी ने उक्त विषय में प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी बात सबके सामने रखी। उन्होने कहा कि शंकरगढ़ पहाड़ी का प्राचीन इतिहास है। प्रशासन यहाँ उक्त तपोभूमि शंकरगढ़ की पहाड़ी को पर्यटन के तौर पर विकसित कर रहा है। साथ ही तपोभूमि को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाना

Dewas- जिला अस्पताल में कैदी की मौत पर परिजनों का हंगामा !

Image
जिला अस्पताल में एक कैदी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक रईस पिता यूनुस  पिछले 3 माह से देवास जिला जेल में बंद था। लेकिन आज सुबह उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि रईस की मृत्यु हो गई है। इसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल पंहुचकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि रईस से वे पिछले दिनों ही जेल में मिलकर आये थे। तब वह स्वस्थ था। लेकिन अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने और मृत्यु हो जाने के कारणों का किसी भी जिम्मेदार ने बताया नही।  वहीं इस मामले में जेलर रमेशचन्द्र आर्य का कहना है कि कैदी की शनिवार को भी जांच करवाई गई थी। जिसे आज भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था। नब्ज नही चलने पर मृत घोषित किया गया। फिलहाल न्यायाधीश महोदय के आने के बाद पीएम होगा । जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर मृत्यु का क्या कारण है ? 

नगर की जीवनदायिनी माँ कालीसिंध नदी के पवित्रीकरण के लिए नगरवासियों ने सौपा ज्ञापन

Image
निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल तथा आगामी चुनावों का बहिष्कार करने के लिए चेताया सोनकच्छ  :- नगर के लगभग 18000 से अधिक नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने वाली नगर की एकमात्र जीवनदायिनी  कालीसिंध नदी में नगर व ग्रामीण क्षेत्र का गंदा पानी मिल रहा है । तथा  बहुत सेेे लोगों द्वारा पीनेेे के पानी में खुलेआम मवेशियों को नहलाया  जा रहा है  प्रशासन को इस सम्बंध में कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का निराकरण न होने की दशा में सोमवार को पीड़ित नगरवासियों द्वारा सुबह 11:30 बजे स्थानीय जैन मंदिर परिसर पर एकत्र होकर एक गैर राजनीतिक रैली निकालकर  अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेेेेेटिया  को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में नगरवासियों ने बताया कि जीवनदायिनी कालीसिंध नदी पर बने डेम में साँवेर पंचायत के ग्राम गंजपुरा से एक कच्चे नाले के माध्यम से निकलने वाला मलमूत्र का पानी कतिपय लोगों द्वारा डेम में भरें पानी में षडयंत्र पूर्वक मिलाया जा रहा है । प्रशासन की अनदेखी के कारण नगरवासी मलमूत्र मिला यह गन्दा पानी पीने को मजबूर है । डेम के बाद नदी के उत्तरी भाग में डेम से लेकर पुलिया तक नगर के समस्त

अच्छी पहल - ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

Image
 ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण  भोपाल - कंपकपाती ठंड में ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच रविवार को गर्म कपड़ों का वितरण भोपाल शहर के सामाजिक कार्यकर्ता  एवं युवा एडवोकेट  विवेकराज बहुत्रा ओर उनकी टीम  के माध्यम से किया गया, आगे विवेकराज बहुत्रा ने बताया कि भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंद लोगों विशेष रूप में महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों आदि को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कपड़ों के वितरण में मुख्य रूप में एड. विवेक कैथवार, एड.राजेश लोगरे, एड.राघवेंद्र नरवरिया, एड.आशीष चौकसे एड. निखिल सयलवार उपस्थित थे।