प्रावि. कन्या प्रधानाध्यापिका विंचुरकर के सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक दी विदाई

शाला परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र भेंटकर किया सम्मान




सोनकच्छ, विजेंद्र नागर 9111148214

सोनकच्छः- चमन बाजार स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में करीब 40 वर्षो से शिक्षकीय कार्यो के दायित्वों का निर्वाह कर रहे शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरयू विंचुरकर के सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरूवार को शाला परिवार की ओर से विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य व पूर्व विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी सतीश तिवारी थे। अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक भारत द्विवेदी, बीआरसी जीवनसिंह अंगोरिया, पूर्व बीआरसी प्रमोद भावसार, सज्जनसिंह मालवीय, सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचन्द्र यादव, पूर्व बीईओं हरिसिंह सिसोदिया, सुशीला कौशल, मावि. प्रधानाध्यापिका शारदा मनोरिया मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन किया। स्वागत भाषण संस्था प्रधानाध्यापिका माधुरी नागर ने दिया व सरस्वती वंदना सुगन चैहान ने प्रस्तुत की तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति फिरोदा कुरैशी ने दी। अतिथियों का स्वागत हरसिद्वि चैहान, चन्द्रकांता शर्मा, जीवनसिंह सेंधव, रीता रैकवार, वंदना खोचे, सुनीता खत्री, अलका पाटनकर, रजनी व्यास, दीपाली मेहता, योगिता पाठक ने किया। मंचासीन सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षिका सरयू विंचुरकर का पुष्पगुच्छ से स्वागत व सम्मान शाला परिवार के स्टाॅफ के साथ वरिष्ठ शिक्षक सौभागसिंह ठाकुर, मुनव्वर खां पठान, महेश सांवरिया, युसुफ मोहम्मद शेख, बाबूलाल सांवलिया, मोहम्मद रफी, प्रेमकुंवर राजपूत (राजमाता), अ.सिद्विक पठान, सतपालसिंह राजपूत, योगेन्द्र रैकवार, पिंकेश उपाध्याय, संतोष शर्मा, दुर्गेश जाजू, त्रिलोक राठौर, रजनीश राठौर, संतोष शर्मा सहित अन्य ने किया। स्टाॅफ के शिक्षक मुरलीधर सांवलिया ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया तत्पश्चात् समस्त स्टाॅफ शिक्षक-शिक्षिका व अतिथियों ने विंचुरकर को अभिनंदन पत्र भेटकर तथा पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। मंच पर ही विंचुरकर को पीपीओ आदेश की प्रति विभाग के शिक्षक द्वारा भेंट की गई। वहीं विंचुरकर परिवार की ओर से विद्यालय को स्मृति स्वरूप स्मृतिचिन्ह व अन्य सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीआरसी भुपेन्द्रकुमार गुप्ता ने किया तथा आभार शा.प्रावि. प्रधानाध्यापिका माधुरी नागर ने माना। राष्ट्रगान  के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय