स्कूल शिक्षा मंत्री आष्टा पहुंचे,विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

रायसिंह मालवीय / जिला ब्यूरो  7828750941,9399715340

 आष्टा - स्कूल शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री इंदर सिंह परमार गुरुवार को आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भंवरा में पहुंचे जहां सर्वप्रथम भंवरा के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर में माता इलाही के दर्शन किये। उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 26 लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन और सीसी रोड और बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया । इसके बाद ग्राम पंचायत सरपँच एव जनप्रतिनिधियों ने पुष्प माला एव साफा पहनाकर मंत्री इंदर सिंह परमार का स्वागत किया।




इस दौरान मंत्री जी आमसभा को भी सम्बोधित किया जिसमे सेकड़ो की संख्या आमजन उपस्थित रहे। इस दौरान छेत्रिय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जनपद पंचायत प्रधान धारा सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा और ग्राम पंचायत भंवरा के सरपंच हरिकुंवर सिंह मालवीय प्रमुख रूप से मौजूद रहे । शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान  इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि जिसकी मर्जी वाह स्कूल आए,कोई जबरजस्ती नहीं,जो पालक स्कूल नहीं भेजना चाहे वह घर पर ही परीक्षा की तैयारी करवाए। बोर्ड परीक्षाएं की तैयारी के लिए ही स्कूल खोले है।कोई भी प्राइवेट संचालक अपनी मर्जी से शुल्क नहीं लेगा,सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार केवल ट्यूशन फीस ही ले सकता है। कृषि बिल पर भी खुल कर बोले मंत्री जी  नए कृषि बिल में किसानों को ज्यादा अवसर मिलेंगे,कांग्रेस कर रही राजनीति | 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय