शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर के साथ धार्मिक पर्यटन भी हो विकसित ! उठने लगी मांग

  • शंकरगढ़ पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की मांग !
  • 151 फीट की शंकर भगवान और 101 फीट की भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की हो स्थापना !
  • प्रतिमाओं की स्थापना से शहर का वास्तुदोष होगा दूर !
  • श्री सिध्दि विनायक भक्त मंडल का जिला प्रशासन से आग्रह !

Sign Pictures
देवास । शंकरगढ़ पहाड़ी पर भगवान शंकरजी की प्रतिमा लगाने के लिए शहरभर में सोशल मिडिया पर आवाज बुलंद होती जा रही है। इसी कड़ी में अब कई जन सामने भी आ रहे हैं। आज संस्था सिध्दि विनायक भक्त मंडल ने भी इस दिशा में अपनी आवाज को प्रेस वार्ता के माध्यम से सामने रखा। संस्था के प्रदीप चौधरी ने उक्त विषय में प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी बात सबके सामने रखी। उन्होने कहा कि शंकरगढ़ पहाड़ी का प्राचीन इतिहास है। प्रशासन यहाँ उक्त तपोभूमि शंकरगढ़ की पहाड़ी को पर्यटन के तौर पर विकसित कर रहा है। साथ ही तपोभूमि को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाना जरूरी है। साथ ही एक मैप के माध्यम से यह भी बताया कि भगवान शंकरजी और भगवान गणेश जी की प्रतिमा लगाने से शहर का वास्तुदोष भी दूर होगा।   

    

प्रदीप चौधरी ने कहा कि हम देवास की जनता के बीच जाकर प्रतिमाओं के लिये झोली तक फेलायेंगे। उन्होंने कहा जनसहयोग से प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों शंकरगढ़ पहाड़ी पर प्रशासन के द्वारा 3 दिवसीय एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया था। जिसे देवास के लोगों सहित आसपास के लोगों ने सराहा था। साथ ही उक्त स्थान पर जनता द्वारा सोशल मिडिया पर पहाड़ी को धार्मिक पर्यटन के रुप में विकसित करने के लिए कैंपेन भी चलाया जा रहा है। देखना होगा कि करोड़ों के इस प्लान में प्रशासन इसे कहां तक ले जाता है। या फिर यह केवल सोशल मिडिया तक ही सीमित रहने वाला मुद्दा बना रहेगा। हालांकि प्रेस वार्ता में श्री सिध्दि विनायक भक्त मंडल के प्रदीप चौधरी ने स्पष्ट किया कि उक्त प्रतिमाओं को शहर की जनता सहित प्रशासन के सहयोग से ही लगाया जा सकेगा। आपको बता दें प्रेस वार्ता में शंकरगढ़ पहाड़ी पर संस्था ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि 151 फीट की शंकर भगवान की प्रतिमा और 101 फीट की भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना के लिए अनुमति प्रदान करें। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय