Posts

केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन

Image
देवास । जनपद पंचायत बागली के प्रशिक्षण भवन  में केयर इंडिया सामाजिक संस्था द्वारा इंटरफेस मीटिंग का आयोजन दोपहर मे रखा गया जिसमें बागली ब्लॉक के 37 गांव के  उत्कृष्ट प्रतिभागी उपस्थित थे  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक टीकाकरण अधिकारी राधेश्याम चौहान , राष्ट्रीय आजीविका मिशन दिनेश परिहार  एवं जनपद पंचायत से मनोहर सर लेखापाल मौजूद थे। केयर इंडिया द्वारा चयनित चैंपियन ने  आपने -अपने अनुभव अतिथियों से साझा किए साथ ही आपने जीवन में जो बदलाव लाए हैं वह भी अतिथियों से साझा किए गए स्वास्थ्य विभाग से चौहान ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना से संबंधित जानकारी दी एवं  परिहार ने एन आर एल एम  के अंतर्गत समूह एवं बचत के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं मनोहर  सर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । संस्था की ओर से एम ई ओ  श्रुति नाइक एवं ब्लॉक समन्वयक हेमंत जैन मौजूद थे। मंच संचालन  का कार्य जितेन  परमार द्वारा किया गया । ट्रेनर अशोक भाटी ,दुर्गा बघेल , विजय मुजाल्दे , भुवन मुजाल्दे ,आशा देवड़ा, बच्ची रा

संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित

Image
देवास। ब्लॉक टोंकखुर्द ग्राम नानुखेड़ी  व पंचायत जस्मिया मे बुधवार को समाजिक संस्था केयर इंडिया महिला पानी परियोजना के अंतर्गत पेस प्रशिक्षण के लिए जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम के पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी सी एच ओ जसमिया सुधा तिवारी एनआरएलएम ब्लाक अध्यक्ष सुमन रावलिया आशा कार्यकर्ता रेखा राव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विष्णु कुंवर सोलंकी व कार्यक्रम समन्वयक राजपाल सेंधालकर शामिल थे ।       कार्यक्रम समन्वयक राजपाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साफ पानी और स्वच्छता के महत्व को बताया व महिलाओं शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी श्रीमती  सीमा विश्वकर्मा धतुरिया से आकर अपने अनुभव भी सांझा लिए अंत में आभार मास्टर ट्रेनर मुकेश कौशल ने माना, मास्टर ट्रेनर दीपक रायकवार बंसीलाल चौहान सचिन पंचोली श्रीमाल कुशवाह, संतोष मालवीय, सुनील मालवीय, सीताराम मालवीय, प्रतिभा माली आदि सम्मिलित थे।

800 ग्राम गांजे के साथ धराया एक व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ़्तार !

Image
जिला देवास में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक देवास शिवदयाल सिंह गुर्जर द्वारा  लगातार मातहतों को सतत निर्देश दिए जाते रहे हैं... उसी के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा के  मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी बागली राकेश व्यास के पर्यवेक्षण में  सतत क्रियाशील रहने के  फलस्वरूप हाटपिपलिया पुलिस को अच्छी सफलता प्राप्त हुई....  मंगलवार को दोपहर में नेवरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लीला सोलंकी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अरलावदा मैं सरकारी स्कूल के पास दाढ़ी वाला एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिए खड़ा है...जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा है। मुखबिर की प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक लीला सोलंकी ने अपने साथी सहायक उपनिरीक्षक सर्जन सिंह मीणा और चौकी स्टाफ आरक्षक भरत चरपोटा, आरक्षक दिलीप,बॉबी सिंह, पंकज को लेकर मुखबिर सूचना तस्दीक की....इस दौरान स्वतंत्र साक्षीगण के साथ मिलकर सूचना की तस्दीक करने पर एक व्यक्ति बताए गए स्थान पर झोला लिए खड़ा मिला तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और प्राप्त सूचना व उसे प्राप्त संवैधानिक अधिकार की जानकारी दी जाकर,

Dewas | बेशर्म होते नगर निगम में अधिकारी .....शासकीय कार्यालय में आखिर क्यों मनाया गया जन्मदिवस का उत्सव...?

Image
राहुल परमार, देवास । आपने कई गुंडों और असामाजिक तत्वों को अपने जन्मदिवस या किसी अन्य उपलक्ष्य पर असामाजिक और अन्य तरीकों से उत्सव मनाते हुए सोशल मिडिया पर देखा होगा । लेकिन कभी आपने यह परिकल्पना की है कि इन्ही असामाजिक तत्वों से शासकीय कर्मचारी भी प्रेरणा लेते हैं।  हम बात कर रहे हैं देवास नगर निगम में अधिकारी रामसिंह केलकर की ..... मुंह में राम, बगल में छूर्री ..... वाली कहावत आपने सुनी ही होगी ..... लेकिन यहां तो कहावत नही साक्षात रामसिंग ने भयभीत करने वाला कांड कर डाला है.....  मौका था केलकर के जन्म दिवस का ..... जन्मदिवस पर केक काटने का प्रचलन भी है लेकिन शासकीय विभाग में ...... वाह भई वाह......  चलो थोड़ देर के लिए विभाग में मना भी लेते लेकिन केक को तलवार से काटकर आखिर यह अधिकारी क्या सिध्द करना चाहता है।  जी हां ! सही सुना नगर निगम में तलवार से केक काटने का विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल है। जिसमें नगर निगम के अधिकारी रामसिंग केलकर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं ....!  यहां पहला प्रश्न तो यह है कि नगर निगम में तलवार आई कहां से ??? दूसरा प्रश्न यह कि शासकीय विभाग में उत

संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित

Image
धार । नालछा बलॉक के ग्राम नारायणपुरा  मे रविवार  को समाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगवान फूलकर, विधायक प्रतिनिधी गणेश यादव , किसान मोर्चा मंडल महामंत्री संतोष यादव, उपसरपंच नामदेव पंवार, पंचायत सचिव वीरेंद्र निगम , पूर्व जनपद प्रतिनिधि  मगन चौहान , रिटायर्ड शिक्षक संतु राव सालुंके  ,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश यादव व कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे शामिल थे । कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे द्वारा  प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साफ पानी और स्वच्छता के महत्व को बताया व महिलाओं को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी । संतु राव सालुंके ने बताया कि महिलाओ में कुछ कर गुजरने का ज्यादा साहस होता है इसलिए उन्हें अपने अधिकार को पहचाना चाहिए और ख़ुद को तथा समाज को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। श्रीमती इंदी बाई  ने आकर अपने अनुभव भी सांझा किया और ग्राम प्रधान ने महिलाओ का उत्साहवर्धन किया ।  इस अच्छे काम के लिए केयर इंडिया को धन्यवाद दिया | अंत में आभार प्रदर्शन ट्रेनर रूबीना शाह ने माना,

विद्यार्थी परिषद ने टोंकखुर्द में 2 मिनट का मौन रखकर रिंकू शर्मा को दी श्रद्धांजलि !

Image
टोंकखुर्द । अभाविप  नगर इकाई टोंकखुर्द द्वारा शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द में 2 मिनट का मौन रखकर रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर प्रोफेसर संदीप सारवान, नरेंद्र सरिया, परिषद के कार्यकर्ता हर्ष पटेल, लखन नागदिया, अश्विन व्यास, शिवम पटेल, नीलेश मालवीय, सुमित, अरविंद कलेशरिया, सुरेंद्र गुर्जर, हरिओम पटेल व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । विद्यार्थी परिषद नगर अध्यक्ष रवि राठौर का कहना है कि रिंकू शर्मा की जो दिल्ली में हत्या हुई है, उस पर जल्द से जल्द दोषियों को सजा सुनाए ताकि देश में ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा कोई ऐसी घटना ना हो उक्त जानकारी परिषद अध्यक्ष रवि राठौर द्वारा दी गई । 

ग्राम की समस्या को लेकर, ग्रामीण पहुंचे तहसील, कहा निराकरण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन और पैदल यात्रा !

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,939915340                    सीहोर / जावर के ग्राम मेहतवाड़ा के ग्रामीण ग्राम की  समस्या  को लेकर जावर तहसीलदार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। ग्रामीणों में ग्राम तथा ग्राम के आसपास के क्षेत्र की समस्या को  लेकर बड़ा रोष देखा गया।  ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी समस्या है बड़ा गांव होने के साथ साथ आसपास के लोग भी इलाज के लिए परेशान होकर  बाहर जाते इलाज करवाने बाहर जाते है । यात्री प्रतीक्षालय  ग्राम से ही इंदौर भोपाल हाई वे निकला है जब ग्रामीणों को बाहर जाना होता है जब बस के इंतजार के लिए धूप,बारिश में बैठना पड़ता है।  फसल बीमा खरीब फसल का बीमा ग्राम के लोगो को नहीं मिल पाया है जबकि बीमा कंपनी ने किसानो से प्रीमियम काट ली है। खेल मैदान एवं जिम ग्राम से कई खिलाड़ी  बड़े स्तर पर   खेल में अपना दम दिखा चुके है। वैसे भी मेहतवाड़ा पहलवानों का गांव है इस गांव मे आपको हर घर में एक पहलवान मिलेगा। पुलिया निर्माण ग्राम मेहतवाड़ा नदी के दोनों तरफ बसा है  नदी पर पुलिया का निर्माण होना जरूरी है।  न

शराब दुकानों के ठेकों की निरस्ती के बाद बढ़ी मुसीबतें, जिनकी जमीन पर लगी थी दुकान उनका क्या होगा सरकार ?

Image
राहुल परमार, देवास। पिछले दिनों देवास जिले की शराब दुकानों के ठेके निरस्त हो गये थे जिसके बाद कम कर्मचारियों के कारण 25 दुकानों का संचालन आबकारी विभाग के द्वारा किया जा रहा था। गौरतलब है कि पूर्व में लॉकडाउन के बाद जिले की शराब दुकानों के ठेके निरस्त हुए थे। बताते चलें दुकान निरस्ती के बाद ठेकेदारों के यहां काम करने वाले कर्मचारी भी लामबंद हो गये थे। जानकारी अनुसार कर्मचारियां को कई महीनों की पगार ठेकेदार द्वारा नही दी गई थी। सुत्रों के अनुसार कर्मचारियों ने इसको लेकर शिकायत भी की है।       इसी के अतिरिक्त जिन स्थानों पर शराब की दुकानें स्थित होती है, उन स्थानों पर विभाग द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया की जाती है। जिसके एवज में अधिग्रहित की गई जमीन का शुल्क जमीन मालिक को चुकाया जाना होता है। ऐसे में ठेका निरस्त होने के बाद सुत्रों से जानकारी अनुसार अधिग्रहित की गई जमीन के एवज में कई लोगों का पैसा डूबता नजर आ रहा है। जानकारी तो यह भी है कि कुछ स्थानों पर तो अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूर्ण नही की गई है। उल्टा ठेकेदार उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ। शुरुआती दौर में ठेकेदार के चर्चे इतने थे कि करोड़ों क

Indian Army Bharti | देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर, जानिये पूरी जानकारी इस समाचार में ...

Image
देवास जिले में उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए सैनिक भर्ती रैली 20 मार्च से 30 मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम में  सैनिक भर्ती रैली में भाग लेने के लिए नौजवान 05 मार्च तक कराये पंजीयन राहुल परमार, देवास (15 फरवरी 2021) । देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम देवास में होगा। जिला रोजगार अधिकारी व्‍ही.एस. चौहान ने बताया कि सैनिक भर्ती रैली उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है। सैनिक भर्ती रैली के लिए अधिक जानकारी वेब साईट www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते है। नौजवान सैनिक भर्ती रैली में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन 05 मार्च से पहले कराये। नौजवान 06 मार्च से 15 मार्च 2021 के बीच ऑनलाईन एडमिट कार्ड प्राप्‍त कर सकते है। उन्‍होंने बताया कि सैनिक भर्ती रैली के माध्‍यम से सैनिक लिपिक, सैनिक सामान्‍य ड्यूटी, सैनिक क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर, सैनिक टेक्‍नीकल, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक वैमानीकी, सैनिक ट्रेडसमेन पदों के लिए भर्ती की

सोनकच्छ के ग्राम सांवेर मे पुलवामा हमले मे शहीद सीआरपीएफ के जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट  जम्मू कश्‍मीर में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सांवेर मेवाडा माली समाज के युवाओं द्वारा  पुलवामा के कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को ग्राम सावेर मेवाडा माली धर्मशाला पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने  शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाई गई। श्रद्धांजलि देने के बाद वहा उपस्थित लोगो ने देश भक्ति के नारे लगाए तथा सैनिकों के अपार देश भक्ति के जज्बे को अन्तर्मन से नमन किया।      इस दौरान राकेश अजमेरा, संतोष  पडियार,  दिलीप मांगरोलिया, रवि कराडिया, अर्जुन मांगरोलिया, बाबू  बनेडिया,  नानूराम  माली,  विनोद बिनाकिया,  करण बिनाकीया आदि मेवाड़ा माली समाजजन   उपस्थित हुए।

कैलादेवी मन्दिर में आयोजित सत्संग में हुआ माता पिता पूजन

Image
श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सत्संग में मातृ पितृ पूजन का आयोजन भी किया गया । सत्संग प्रवक्ता  पूज्य संत आसाराम बापू के विद्वान शिष्य रामाभाई थे। मातापिता की महिमा बताते हुए रामाभाई ने बताया कि बच्चों के प्रथम गुरु तो मातापिता हैं, जो कि लालन पालन के साथ बच्चों को यथा समय शिक्षा संस्कार भी देते रहते हैं। किंतु आज के ये बच्चे बड़े होकर वैलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आ कर अपने माता पिता के उपकारों को भूल कर अपनी पत्नी या प्रेमिका की सेवा करने लग जाते है। जिन अभिभावकों ने कई तरह की तकलीफ उठा कर बच्चों को तकलीफों का सामना नही करने दिया, पिता ने स्वयं निर्धनता का जीवन जिया किंतु बच्चों को कभी कोई कमी नहीं होने दी तथा उन्हें योग्य बनाया। माँ ने अपना पेट काटकर भी बच्चों को जन्म दिया, खुद गीले बिस्तर पर सोई और बच्चों को सूखे में सुलाया। 14 जनवरी को बच्चे वेलेंटाइन डे मनाते हुए एक दूसरे को फूल दे रहे हैं। लड़के लड़की एक दूसरे को स्पर्श करते हैं। इस तरह उनमें विकार पैदा हो जाता है। ऐसे पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित  होकर बच्चों का ओज तेज समाप्त हो जाता