ग्राम की समस्या को लेकर, ग्रामीण पहुंचे तहसील, कहा निराकरण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन और पैदल यात्रा !



रायसिंह मालवीय/7828750941,939915340                   

सीहोर / जावर के ग्राम मेहतवाड़ा के ग्रामीण ग्राम की  समस्या  को लेकर जावर तहसीलदार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। ग्रामीणों में ग्राम तथा ग्राम के आसपास के क्षेत्र की समस्या को  लेकर बड़ा रोष देखा गया।  ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी समस्या है बड़ा गांव होने के साथ साथ आसपास के लोग भी इलाज के लिए परेशान होकर  बाहर जाते इलाज करवाने बाहर जाते है । यात्री प्रतीक्षालय  ग्राम से ही इंदौर भोपाल हाई वे निकला है जब ग्रामीणों को बाहर जाना होता है जब बस के इंतजार के लिए धूप,बारिश में बैठना पड़ता है।  फसल बीमा खरीब फसल का बीमा ग्राम के लोगो को नहीं मिल पाया है जबकि बीमा कंपनी ने किसानो से प्रीमियम काट ली है। खेल मैदान एवं जिम ग्राम से कई खिलाड़ी  बड़े स्तर पर   खेल में अपना दम दिखा चुके है। वैसे भी मेहतवाड़ा पहलवानों का गांव है इस गांव मे आपको हर घर में एक पहलवान मिलेगा। पुलिया निर्माण ग्राम मेहतवाड़ा नदी के दोनों तरफ बसा है  नदी पर पुलिया का निर्माण होना जरूरी है।  नाली का निर्माण  बाजार में दोनों तरफ नाली का निर्माण होना चाहिए। सड़क निर्माण लालपुरा से मेन रोड तक  और झिकड़ी खेडापुरा से मेहतवाड़ा तक सड़क निर्माण होना चाहिए।  आंगनवाडी केंद्र अजा बस्ती में आंगनवाडी  निर्माण  होना चाहिए ।  और जो उथला हुआ  तालाब है उसका गहरीकरण होना चाहिए जिससे जल स्तर का लेवल बड़े।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?