Dewas | बेशर्म होते नगर निगम में अधिकारी .....शासकीय कार्यालय में आखिर क्यों मनाया गया जन्मदिवस का उत्सव...?



राहुल परमार, देवास । आपने कई गुंडों और असामाजिक तत्वों को अपने जन्मदिवस या किसी अन्य उपलक्ष्य पर असामाजिक और अन्य तरीकों से उत्सव मनाते हुए सोशल मिडिया पर देखा होगा । लेकिन कभी आपने यह परिकल्पना की है कि इन्ही असामाजिक तत्वों से शासकीय कर्मचारी भी प्रेरणा लेते हैं। 

हम बात कर रहे हैं देवास नगर निगम में अधिकारी रामसिंह केलकर की .....

मुंह में राम, बगल में छूर्री ..... वाली कहावत आपने सुनी ही होगी ..... लेकिन यहां तो कहावत नही साक्षात रामसिंग ने भयभीत करने वाला कांड कर डाला है..... 

मौका था केलकर के जन्म दिवस का ..... जन्मदिवस पर केक काटने का प्रचलन भी है लेकिन शासकीय विभाग में ...... वाह भई वाह...... 

चलो थोड़ देर के लिए विभाग में मना भी लेते लेकिन केक को तलवार से काटकर आखिर यह अधिकारी क्या सिध्द करना चाहता है। 

जी हां ! सही सुना नगर निगम में तलवार से केक काटने का विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल है। जिसमें नगर निगम के अधिकारी रामसिंग केलकर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं ....! 

  • यहां पहला प्रश्न तो यह है कि नगर निगम में तलवार आई कहां से ???
  • दूसरा प्रश्न यह कि शासकीय विभाग में उत्सव मनाने की अनुमति क्या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई थी ?
  • तीसरा प्रश्न यह कि क्या ऐसे बेशर्म अधिकारियों पर अब कोई कार्यवाही होगी ?

देवास एक बार पहले भी एक विभाग में डांस के लिए प्रसिध्द हो चुका है अब विभाग में गुंडों की तर्ज पर तलवार से केक काटा जा रहा है जो देवास के लिए शर्म की बात है। भारत सागर न्यूज देवास ....


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया