Posts

Dewas- आवारा गायों को पकड़कर ले जाते थे काटने ? पुलिस के हत्थे चढ़े ईनामी बदमाश !

Image
रीवा जिले के प्राणघातक हमले के इनामी आरोपी देवास में गिरफ्तार, गोकशी करने वाले 5 आरोपी अलग-अलग स्थानों से वारदात करने से पूर्व पुलिस ने किये गिरफ्तार

लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, कलेक्टर से की शिकायत ?

Image
देवास। लाइनमैन द्वारा कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत ग्राम सिंगावदा निवासी मांगीलाल चौधरी ने कलेक्टर को आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा मेरे पिताजी रामचन्द्र चौधरी के नाम से खेत में सिंचाई हेतु बिजली कनेक्शन के लिए क्षेत्रीय लाइननैन छोटे खॉ द्वारा आवेदन किया था जिसका शुल्क भी छोटे खॉ को मुझसे 7500/- रूपए दे दिया। लाइनमैन ने मुझे इसके एवज में 4700/- रूपए की रसीद दी और कहा कि 7500 रुपये में आपका सालभर का बिल भी इसमें आ जायेगा। जब हमने उनसे बाकी के रूपयों की रसीद मांगी तो उन्होने हमे आजकल करते हुए कई समय निकाल दिया। जब मेरे पास 6 माह बाद जब बिल आया तो स्पष्ट हुआ कि उक्त लाइनमैन ने षड्यंत्रपूर्वक राशि लेकर धोखा किया है। मैंने जैसे ही उन्हें इस संबंध में सूचित किया, उन्होने मुझे झूठे केस में फसाने की बात कही और कहा कि तेरे खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनवा दूंगा। लाइनमैन ने क्षेत्र के कई लोगों के साथ ऐसा किया होना संभावित है। लाइनमैन द्वारा शासन के नाम पर अवैध वसूली क्षेत्र में की जा रही है। कलेक्टर से लाईनमैन के खिलाफ जाँच करवाकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

निवेशकों को जल्द मिलेगी उनकी राशि ? चिटफंड कम्पनियो के 02 प्रकरणों में न्यायालय ने जारी किया आत्यंतिक आदेश !

Image
कलेक्टर द्वारा कुर्की की गई संपत्ति की नीलामी का हुआ रास्ता साफ 

जुर्माने के नाम पर वसूले 70 हजार, डिप्टी रेंजर 25 हजार की रिश्वत लेते धराया !

Image
जंहा एक और सरकार पर्यावरण बचाने और जंगलों को संरक्षण देने की बात करती हैं वही इस योजना पर भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से लोग फायदा उठाते हैं। इसी कड़ी में आज यह गिरफ्तारी हुई हैं। लोकायुक्त पुलिस के दल ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वन विभाग के सागोद रोड स्थित कार्यालय पर ही कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि शेरानीपुरा रतलाम निवासी सुलेमान खान ने 13 मार्च को लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय को आवेदन देकर बताया कि रतलाम के डिप्टी रेंजर तनवीर खान द्वारा एक मार्च को लकड़ी से भरा उनका वाहन पकड़ा था जो बाद में 20 हजार रुपये का जुर्माना कर छोड़ दिया, लेकिन जुर्माने के नाम पर 70 हजार रुपये अलग से वसूल लिए। इसके बाद भी 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। आवेदक सुलेमान द्वारा वन विभाग में लकड़ी परिवहन के लिए आवेदन करने के बाद टीपी(परिवहन अनुमति) जारी करने व भविष्य में गाड़ी नहीं पकड़ने को लेकर डिप्टी रेंजर तनवीर खान ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। लोकायुक्त दल ने रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग करवाई गई। इसक

शासकीय सेवकों के लिये अच्छी खबर ! 7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि के नगद भुगतान का आदेश जारी

Image
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया था शेष राशि के भुगतान का वादा 

स्मृति कप टूर्नामेंट फाइनल के रोचक मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता

Image
सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट  नगर में चल रहे स्मृति कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पीएनपी क्लब विजेता रहा। दूसरी ओर शूरवीर  क्लब उपविजेता रहा। इस रोचक मुकाबले को देखने के लिए मंडी प्रांगण में  दर्शकों का समूह उमड़ पड़ा साथ ही विभागीय टीम में  हुए मैच में शिक्षा विभाग ने अपने प्रतिद्वंदी कोर्ट परिसर को हराकर विजेता टीम की ट्राफी को हासिल किया।  खिलाड़ियों को अनेक आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल ,प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत विक्रांत भूरिया, देवास जिला शहर अध्यक्ष मनोज राजानी एवं आयोजक  कुंवर कृष्णपाल सिंह बघेल, देवेंद्र जोशी, नवनीत गुप्ता, सूरज सिंह  ठाकुर व  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  फाइनल में विजेता रही पीएनबी क्लब की टीम को 11,1,11 रुपए व    द्वितीय पुरस्कार  शूरवीर क्लब की टीम को ₹5,555 एवं चमचमाती ट्राफी भेंट की गई। बिधायक  सज्जन सिंह वर्मा ने  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की मैच देखने में मजा आ गया। दिन में किसान और रात में किसान का बेटा मैच खेल रहा है। स

विधायक कप समापन में सांसद महेंद्र सोलंकी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर आष्टा क्रिकेट की जमकर तारीफ की

Image
आष्टा: आयोजक राहुल वाल्मीकि द्वारा आयोजित जय श्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में  एपीएल रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप के समापन पर पुरस्कार वितरण के लिए पधारे देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं क्षेत्र विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय  ने फाइनल मुकाबले में फिरोज अली और कपिल सोनी के बीच रोमांचकारी मैच का लुफ्त उठाया और कपिल सोनी की शानदार 98 रन की पारी से खुश होकर सांसद  ने अपनी और से नगद ₹5000 पुरस्कार स्वरूप दिए एवं विधायक जी द्वारा 30,000 की घोषणा आयोजक समिति को देने की की गई और कपिल सोनी की टीम को विजेता ट्रॉफी एवं फिरोज अली टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की मैन ऑफ द सीरीज में स्पोर्ट साइकिल कपिल सोनी को दी गई। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमिश्नर राय सिंह मेवाडा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा समस्त ग्रामीण मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नितिन महाकाल विशाल चौरसिया एवं समस्त भाजपा नेता गण मौजूद थे संचालन आयोजक वाल्मीकि द्वारा किया गया ओर विधायक जी ने उद्बोधन में कहा कि अब विधायक कप हर वर्ष होगा।

लोहाना के शा.मा.वि. में एक्ट-ईव सोसायटी ने दी बच्चों को फर्नीचर सौगात

Image
जरूरतमंद समाज की सेवा से बढ़कर सराहनीय कुछ और नहीं - कहा शिक्षाधिकारी खुशाल ने 

Indian Army : देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए सैनिक भर्ती रैली का आयोजन !

Image
सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए 20 से 25 मार्च, सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए 26 एवं 27 मार्च, सोलजर टेक्‍नीकल पोस्‍ट के लिए 28 मार्च एवं अन्‍य पोस्‍टों के लिए 30 मार्च को आयोजित होगी भर्ती रैली देवास 15 मार्च 2021/ देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम देवास में होगा। सैनिक भर्ती रैली उज्‍जैन एवं इन्‍दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है।  सोलजर जीडी पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 20 मार्च को देवास, खरगौन और अलिराजपूर जिले के लिए, 21 मार्च को इन्‍दौर, झाबुआ और रतलाम जिले के लिए, 22 मार्च को बुरहानपुर, नीमच और उज्‍जैन जिले के लिए, 23 मार्च को खण्‍डवा, शाजापुर और आगर मालवा जिले के लिए और 25 मार्च को बडवानी, धार और मंदसौर जिले के लिए आयोजित की जायेगी।  सोलजर ट्रेडमेन पोस्‍ट के लिए भर्ती रैली 26 मार्च को देवास, इन्‍दौर, मंदसौर और रतलाम जिले के लिए, 27 मार्च को बडवानी, बुरहानपुर, धार, खण्‍डवा, झाबुआ, खरगौन, नीमच, शाजापुर, अलिराजपुर और आगर-मालवा जिले के लिए आयोजित

कोरोना अपडेट : महाराष्ट्र से लगे जिलों में शासन ने किया भीड़ नियंत्रण के लिए आदेश जारी ?

Image
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत भोपाल, इंदौर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हॉल की क्षमता से 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे। मास्क नहीं पहनने वालों पर भी सख्ती की जाएगी। प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक मास्क पहनकर ही आएं। ऐसा नहीं होने पर प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन कमेटियां कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर तात्कालिक तौर पर निर्णय ले सकेंगी। रविवार शाम को जारी आदेशों के तहत भोपाल और इंदौर के साथ महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों बालाघाट, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों की आधी क्षमता ही रखी जाएगी। यानी हाल की क्षमता से आधे लोग ही शामिल हो सकेंगे। यदि किसी हाल की क्षमता ज्यादा है तो भी 200 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। मास्क नहीं पहनने वालों पर लगा सकते हैं जुर्माना : सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि लोग मास्क के उपयोग में लापरव

Sehore - खरगोश के साथ गश्त में धराये बंदूक से लैस शिकारी ?

Image
3 शिकारी को किया गिरफ्तार,,,,, जीप, 2 बंदूक, मृत खरगोश के साथ