सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन



धार | वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा ब्लॉक के ग्राम तलवाड़ा, गूगली,मुंडाना, पतलियापूरा, भंडारियापूरा ओर भूराकुआ में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों मं रंगोली, वाल पेंटिंग , स्लोगन लेखन, नारो तथा जल बचाओ सबंधित खेलो के माध्यम से महिलाओ को जल की उपयोगता, महत्व तथा संरक्षण हेतु जागरूक किया गया और विश्व जल दिवस मनाया गया । फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे ने बताया कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग पानी से ढका है जिसका 97 प्रतिशत भाग पीने योग्य नहीं है क्यूकी वो खारा है। केवल 3 प्रतिशत पानी ताजा है जो पीने योग्य है जिसका 1 प्रतिशत भाग ही सबके लिए उपलब्ध है। हमारा अधिकांश भाग जल से बना है। अतः ये हमारी जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है  कि पानी को स्वच्छ रखना उबालकर तथा अच्छी तरह से ढाक कर रखना चाहिए। पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। पोखरों, तालाबों, नदी, कुएं आदि में कूड़ा कचरा ना डाले। सरकार द्वारा चलाए का रहे पानी संरक्षण कार्यक्रम में भागीदार बने। ताकि भविष्य के लिए पानी को बचाया जा सके। क्यूंकि जल है तो जीवन है। हमें जल के संरक्षण के लिए यथासंभव प्रयास करना चाहिए। प्रकृति की इस अनमोल धरोहर को बनाए रखने के लिए ट्रेनर सीता पटेल, वरलिया सस्ते, दिनेश भाभर तथा अफसाना खान ने सभी को  प्रतिज्ञा दिलवाइए।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय