दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित नेवरी द्वारा बोनस एवं लाभांश वितरण समारोह संपन्न




ठा. सुरेश कछावा, नेवरी। दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित नेवरी में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 का बोनस वितरण कार्यक्रम नेवरी में आयोजित कर दुग्ध संघ इंदौर के संचालक रामेश्वर गुर्जर के मुख्य अतिथि में एक लाख 52 हजार रुपए कि राशि 115 दुग्ध प्रदाय को वितरित कि गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश जाट पटेल ने की। विशेष अतिथि एस.के. जैन एवं  जी .एस. जैन प्रबंधक क्षेत्र संचालन इंदौर दुग्ध संघ उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य द्वारा किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर गुर्जर द्वारा इंदौर मुख्य संघ के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि सांची बीमारी सहायता योजना, सदस्य अनुग्रह राशि योजना, प्रतिमावान छात्रों को पुरस्कार योजना, कर्मचारी सहायता योजना के साथ आगामी गर्मी के सीजन में दूध के क्रय भाव बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में संघ के पूर्व पर्यवेक्षक पी.एन. पाटीदार का भी हार एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। दुग्ध प्रदायक सबसे अधिक बोनस राकेश पाटीदार 7120 रुपए को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मोहन दास बैरागी, बालकिशन मिस्त्री, केदार मल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, कैलाश पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, संतोष जाट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबंधक जी.एस. जैन द्वारा किया गया एवं आभार संस्था सचिव देवकरण पाटीदार द्वारा माना गया। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?