बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से गेहूं की भरी ट्रॉली में लगी आग, बड़ा हादसा टला !



रायसिंह मालवीय / 7828750941         

सीहोरः  मध्यप्रदेश विद्युत मंडल बिजली के बकाया राशि के लिए किसानों के कृषि उपकरण  ,ट्रैक्टर,जीप, मोटर सायकल आदि को जप्त कर कुर्की कर रहे है । ठीक है ! करना भी चाहिए लेकिन अगर कोई बिजली बिल का भूगतान नहीं कर रहा है तो। यहां सवाल यह बनता है कि विद्युत मंडल को अपनी सेवा में भी किसी प्रकार की कमी नहीं आना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रो में जो हर साल  फसलों में आग लगती है उसमें अक्सर झूलते तारां की वजह से आग लगती है। क्या बिजली विभाग का कर्तव्य नहीं बनता कि इन झूलते तारां को टाइट किया जाए ? इन्हीं तारों से जुड़ी एक घटना जावर के ग्राम अरनिया गाजी में एक किसान योगेंद्र सिंह ठाकुर के खेत पर घट गई। उसमें वह बाल बाल बचे जब। जानकारी अनुसार वह अपनी गेंहू की फसल को खलिहान में ला रहे थे। इसी दौरान गेंहू की भरी ट्रॉली बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गई और गेहूं में आग लग गई । वह तो गनीमत रही कि किसान (चालक) को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। अन्यथा बडा हादसा हो जाता। हालांकि यहां किसान को उसकी फसल का नुकसान जरुर हुआ। बहरहाल जान बची तो लाखों पाये की पहली पंक्ति चरितार्थ हुई। कम से कम किसान के सर से बड़ा खतरा टल गया लेकिन यदि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता ? 

यहां बिजली विभाग को अपनी वसूली के साथ-साथ बिजली के सप्लाय सिस्टम को भी ठीक करना जरुरी है वरना आये दिन हादसे होते रहेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग