कोरोना संक्रमितों की हुई मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंची विधायक
देवास। कोरोना संक्रमण में शहर के कई लोगों की असमय मृत्यु हो जाने से उनके परिवार पर गहरा वज्रघात हुआ था। इसी के चलते मृतकों के परिजनों के पास संवेदना प्रकट करने के लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार शनिवार को विश्रामबाग, राधागंज, शिमला कॉलोनी, शिवम् स्टेट, कर्मचारी कॉलोनी, तुकोगंज रोड, भेरूगढ़, कृष्णपुरा, कालानी बाग, गायत्री विहार, गंगा नगर, मिश्रीलाल नगर उनके निज निवास पर गई थी। जहां उन्होनें शोक संतृप्त परिजनों को संवेदना प्रकट करते हुए मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment