नर्मदा नायक की पुण्यतिथी पर पानी की टंकी का हुआ लोकार्पण
हर घर पानी के सपने को मिलने लगा साकार रूप
देवास। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व.महाराज तुकोजीराव पवार की पुण्यतिथी के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर टेकरी पर स्थित 1 करोड 45 लाख रूपये की लागत से निर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, महाराज विक्रमसिंह पवार, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने कहा कि पानी की इस टंकी से 1500 किलो लीटर पानी की सप्लाई होगी जिससे वार्ड क्रमांक 4,30,31,32 और 33 नम्बर वार्डो में पानी की आपूर्ति होगी। उन्होनें कहा कि स्व.महाराज ने देवास की जनता की प्यास बुझाने के लिए बहुत संघर्ष किया । एक समय तो ऐसा भी आया जब रेल से पानी लाकर उन्होंने देवास की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलवायी। वर्तमान में हमने अभी एक टंकी का लोकार्पण किया है लेकिन अमृत योजना के अन्तर्गत इसी प्रकार की 6 टंकीयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही इन टंकीयों के माध्यम से देवास में पानी की आपूर्ति कर हम हर घर पानी देने के वादे को पूरा करेंगे। वार्ड क्रमांक 7 में पूर्व सभापति अंसार एहमद के नेतृत्व में मंदिर की बाउण्डी वाल, पौधा रोपण एवं सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, बहादुर मुकाती, भरत चोधरी, मंडल अध्यक्ष अजय पंडित, धर्मेन्दसिंह बैस, गणेश पटेल, पूर्व पार्षद बाबु यादव, मनोज रॉय, राजेश यादव, संजय दायमा, अभिमन्यु पाटील, आनंद कोठारी, परवेज शेख, ताहिरा शेख, राजा भाटिया, राजू मल्होत्रा, इमरान दर्पण सहित कई रहवासी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने दी।
Comments
Post a Comment