ईलाज के दौरान मॉ ने तोड़ा दम ! नन्ही ‘स्वीटी’ को मिला जीवनदान ?
- बच्ची को जन्म देने के तीन बाद माँ की हुई मौत
- जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही बच्ची 21 दिन के बाद अमलतास हॉस्पिटल में हुई स्वस्थ्य
भारत सागर न्यूज, देवास। शहर से उज्जैन रोड़ पर करीब 10 किमी दूर स्थित अमलतास अस्पताल में एक ऐसी बच्ची का निःशुल्क उपचार किया गया, जिसकी माँ की मृत्यु बच्ची को जन्म देने के बाद हो गई थी। माँ की मौत होने के बाद बच्ची की स्थिति काफी नाजुक थी, जिसका उपचार अमलतास अस्पताल में किया गया था। अब बच्ची बिलकुल स्वस्थ्य है व शुक्रवार शाम को बच्ची को अस्पताल से घर भी भेज दिया गया है। बच्ची के पिता व परिजन बच्ची की देखभाल करेंगे।
अमलतास अस्पताल में भर्ती बच्ची के पिता संजय वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा वर्मा की प्रसूति इंदौर के निजी अस्पताल में हुई थी। जहां बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। सूरज ने बताया कि वह न्यू देवास कॉलोनी में निवासरत है, उसकी पत्नी पूजा को निमोनिया हो गया था व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिस पर पहले उज्जैन व उसके बाद इंदौर में उपचार कराया था। उन्होनें बताया की उसकी पत्नी को आठ माह का गर्भ था। ऐसे स्थिति में इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उनकी पत्नी का ऑपरेशन 24 मई को हुआ जहां बच्ची को जन्म देने के तीन दिनों के बाद माँ की मौत हो गई थी। उसके बाद बच्ची की हालत नाजुक थी। इसके बाद क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण शर्मा व उनकी सहायिका माया सोलंकी ने सूरज की बहुत मदद की और पूरे मामले को लेकर कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को अवगत कराया था। जिसके बाद कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देश पर बच्ची को अमलतास हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। बच्ची के पिता संजय ने बताया कि उनकी पत्नी ने बच्ची का नाम पूर्व से सोचकर उसका नाम आरोही रखा है वहीं अस्पताल में नन्हीं बालिका को स्वीटी नाम से सभी नर्सिंग स्टाफ बुलाते थे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती होने पर और प्रथम प्रसव होने पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पंजीयन हुआ। उसके बाद उन्हें आवश्यक टीके और जानकारी आदि समय-समय पर दिया जाता रहा। 7 माह बाद पूजा उज्जैन अपने मायके चली गई थी उसके बाद संभवतः मायके वालो ने ही उसका उपचार करवाया। उनकी जेठानी आरती के फोन आने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बताई गई थी । उसके बाद वे पूजा को इन्दौर एक हॉस्पीटल में ईलाज के लिए ले गए। इस दौरान सहायिका माया सोलंकी ने उनकी काफी मदद की ।
इस संबंध में अमलतास अस्पताल के प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि 28 मई को एक बच्ची को अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बच्ची को जन्म देने देने के बाद बच्ची की माँ की मृत्यु हो गयी थी सारी जानकारी अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया को पता चलने के बाद बच्ची का ईलाज निःशुल्क किया गया। बच्ची के परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्टाफ की प्रशंसा की गई। शिशु रोग विशेषज्ञ नेहा काकानी ने बताया की 28 मई को बेबी ऑफ पूजा सीवियर सैफ्टी सीमिया के साथ लो बर्थ वेट के साथ अमलतास में आई थी। इसकी मां को निमोनिया था तथा बच्ची के जन्म के तीन दिन बाद मां की मृत्यु हो गई थी। बच्ची को गंभीर अवस्था में अमलतास लाया गया और बच्ची को ऑक्सीजन पर रखा गया। चूंकि उसकी मां को कोरोना के लक्षण थे, इसलिए बच्ची की कोरोना जांच करवाई गई जिसमें बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसे ब्लड भी चढ़ाया और एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया गया। सही देखभाल से उसकी सेहत में बहुत सुधार हुआ और आज बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज भी कर दिया है। निशुल्क दवाइयां, इन्वेस्टिगेशन जांच, एनआईसीयू चार्ज अस्पताल द्वारा निःशुल्क किया गया। नर्सिंग स्टॉफ इलियास खान इंचार्ज, राकेश पटेल, संजय प्रजापत, दिनेश पडियार, मोनिका आदि ने बच्ची की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment