देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित !



देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी के शासकीय पार्क मैदान में सी. एस.आर. के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन द्वारा सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया एवं कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा की उपस्थिति तथा मार्गदर्शन में   पर्यावरण संरक्षण के अपील के साथ उपस्थित लोगो से बहुतायत फलदार व्  पर्यावरण संरक्षण के अनुसार उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम, जामुन आदि के पौधे लगाने के लिए निवेदन किया गया। 



सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज के समय में जहा बायलोजिकल आघात व् आक्सीजन की पर्यावरण में कमी को देखते हुए डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन का यह सराहनीय पहल है तथा हम सभी को इस मुहीम को जारी रखते हुवे जीवन रक्षा व् स्वस्थ समाज हेतु अधिक से अधिक उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम,जामुन आदि के पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर सी. एस.आर. प्रवक्ता डी.बी.सी.पी. एल. उमा शंकर पांडेय , सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ,कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा,सेवनिबृत इंस्पेक्टर पुरण मालवीय, आई. सी आई सी आई व् पेटीएम अधिकारी प्रितपाल सिंह साहनी , राजीव अग्निहोत्री, राहुल पाटीदार, अजय कुमार चौरसिया सड़क पेट्रोलिंग अधिकारी प्रदीप बताव , सचिन व् सभी सम्माननीय उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय