Posts

मारुति वेन और ट्रक में भिंडत, प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायलों को किया इंदौर रेफर...!

Image
  संजू सिसोदिया, हाटपिपल्या देवास-  जिले के हाटपिपल्या के चापड़ा रोड पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक व वेन में सोमवार रात भिड़त हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में 5 लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए हाटपीपल्या शासकीय अस्पताल लाया गया । जिसके बाद 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।  दरसअल, कमालपुर से हाटपिपल्या आते समय चापड़ा के पेट्रोल पंप के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रही वेन MP 09 CJ 9510 उससे जा टकराई। जिसमे भूपेंद्र, आबिद, अजय, कैलाश व प्रकाश घायल हो गए।  इन सभी घायलों को राहगीरों द्वारा वेन से बाहर निकाल कर हाटपीपल्या शासकीय अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया। लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

हाटपीपल्या - भक्तों के हाल जानने निकलें बाबा भोलेनाथ....

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया  श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को भक्तों के हाल जानने बाबा भोलेनाथ आकर्षक, मनोहारी डोल पर सवार होकर निकलें। नगर हाटपीपल्या के सुप्रसिध्द नृसिंह मंदिर मे विराजित भगवान बाबा भोलेनाथ के पवित्र डोल का आकर्षक श्रृंगार कर बाबा को विराजित कर ढोल व बैंड बाजे से नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें आगे नवयुवा बाबा भोलेनाथ की जय जय कार लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे । नगर में जगह जगह बाबा की पुजा अर्चना कर भक्तों ने दर्शन लाभ लिया । पंडित दिनेश दाधिच ने बाबा की आरती की।  बस स्टैंड पर पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर, पूर्व पार्षद श्याम तंवर, जगदीश जाट, पं.आर्य भूषण शर्मा, रामचंद्र जमादार, छतरसिंह दरबार, राजा रलौती, गणेश वर्मा, पं.आर्यन शर्मा आदि ने बाबा की पुजा अर्चना की । बाबा के डोल के साथ अखिलेश चंद्रवाल, शुभम रघुवंशी, राहुल पथरोड़ आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

TonkKhurd - संयुक्त मोर्चा का प्रदेशभर में मटका फोड़ कार्यक्रम

Image
  टोंकखुर्द, रोहित सोलंकी मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया । उसी तारतम्य में टोंकखुर्द जनपद में भी मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें टोंकखुर्द संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों और सभी ने मिलकर आज मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से संयुक्त मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष हरेंद्र सिह जसोना , सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह मायाराम गुर्जर, दिलीप सिंह,  दिनेश पाटीदार, अजय पाटीदार, पोपसिह, मनोज मालवीय, विजेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र मालवीय, मांगीलाल, सेंधव, सतीश रैकवार, मनोज मालवीय, पर्वत सिंह, लाखन सिंह सेंधव, बाबूलाल यादव सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे। 

मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला में पंहुचे प्रमुख राजनैतिक दल के पदाधिकारी

Image
देवास। इटावा में चल रही मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला में 2 अगस्त को देश के दो प्रमुख दलों के पदाधिकारियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, एवं मिट्टी के गणेश की प्रतिमा निर्माण से लेकर उनके श्रृंगार तथा वितरण तक समस्त जानकारी ली। अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है । इससे निर्मित कोई भी प्रतिमा पानी में घुलनशील नहीं होती है। विशेषकर गणेशजी की प्रतिमा जब प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जाती है और स्थापना के पश्चात उसका विसर्जन होता है तो यह तालाबों, नदियों में घुल नहीं पाती एवं वर्षा काल के बाद जलस्तर कम होने पर खंडित रूप में पानी से बाहर दिखाई देती हैं जो कि हमारी आस्था को ठेस पहुंचाता है। गणेश उत्सव की शुरुआत जब हुई थी तब सभी जगह मिट्टी की प्रतिमा ही चलन में थी। मिट्टी के गणेश की प्रतिमा स्थापित करना भारतीय संस्कृति के अनुरूप है । कार्यक्रम के संयोजक आदित्य दुबे ने बताया कि जेम्स एकेडमी स्थित कार्यशाला पर भाजपा जिला महामंत्री, राजेश यादव, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप चौधरी,युवा कांग्रेस

शर्म करो सरकार ! ना आवास, ना आश ! साल भर से अटका सीताराम का पीएम आवास ! हादसे में सोते परिवार पर ढहा कच्चा मकान

Image
बीएनपी थाना अंतर्गत ग्राम बिलावली में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान ढहा,  6 लोग मलबे में दबकर हुए घायल, रहवासियों ने सभी को सुरक्षित निकाल पहुंचाया एमजी बाद में नगर निगम की टीम पहुंची मौके पर, मलबा हटाने का कार्य जारी  घायलों में एक गर्भवती महिला व बच्चा भी शामिल  जिला अस्पताल में घायलों का ईलाज जारी राहत भरी खबर - कोई हताहत नहीं ! राहुल परमार / भारत सागर न्यूज़ / देवास  वैसे तो नगर निगम देवास में भ्रष्टाचार चरम पर है। संभवतः तभी पिछले दिनों नगर निगम का घेराव हिंदु संगठन तथा कांग्रेस ने किया था। उक्त विरोध प्रदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में था। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ पाने में गरीब सबसे पीछे की पंक्ति में आता है और जब तक उसका नंबर आता है तब तक अपात्र लोग उस गरीब के आवास को निगल चुके होते हैं। यहीं वजह है कि हर बार बारिश में हादसे साथ आते हैं।  मामला देवास जिले के बीएनपी थाने का है जहां देर रात करीब 3 बजे शहर से 8 किलोमीटर दूर स्थित बिलावली में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में कुल 6 लोग मलबे में दब गए थे। जिन्हें रहवासियों ने बड़ी मशक्

पशु चिकित्सालय में भूख के कारण गायों की हो रही दुर्दशा, विश्व हिंदू परिषद ने की व्यवस्था.....

Image
 पशु चिकित्सालय में भूख के कारण गायों की हो रही दुर्दशा, विश्व हिंदू परिषद ने की व्यवस्था  देवास। शहर में आवारा मवेशियों की धरपकड़ नगर निगम के द्वारा कि जाती है, जहां मवेशियों को गौशाला भेज दिया जाता है व उससे पहले इन मवेशियों को पशु चिकित्सालय भेजा जाता है जहां उनका उचित उपचार कर मवेशियों को गौशाला भेज दिया जाता है। लेकिन पिछले दिनों पूर्व मवेशियों की धरपकड़ कर इन्हें पशु चिकित्सालय लाया गया जहां इनका उपचार किया जाकर इन्हें गौशाला भेजना था। किंतु यहां पर पशुओं के लिए भोजन की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते यहां पर पशु बगैर भोजन व पानी के मौत और जीवन के बीच अपनी अंतिम सांस तक मौजूद थे। यहां पर उनका उपचार भी नहीं हो पा रहा था और भोजन पानी भी नहीं मिल पा रहा था। जबकि उपचार के बाद से लेकर गौशाला भेजने की व्यवस्था निगम को भी देखनी पड़ती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस बात की सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां गायों को खाने व पानी की व्यवस्था की गई थी। विश्व हिंदू परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर हम पशु चिकित्सालय

बगैर लायसेंस के कीटनाशक औषधी का मिला था अवैध भण्डारण....!

Image
 खातेगांव में कीटनाशक अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज देवास। कृषि मंत्री कमल पटेल की मंशानुसार कृषकों को उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए जिले में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन एवं उपसंचालक कृषि आरपी कनेरिया के मार्गदर्शन में कीटनाशक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड खातेगांव द्वारा 1 अगस्त को कार्यवाही की गई। जिसमें श्यामगिरी कालोनी वार्ड नम्बर 4 अजनास रोड़ गुर्जर छात्रवास के पास खातेगांव स्थित किराये के मकान में अनुज्ञप्ति के बिना बगैर लायसेंस के कीटनाशक औषधियों का अवैध भण्डारण होना पाया गया।  कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 29 का स्पष्ट उल्लंघन होने से कीटनाशक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड खातेगांव द्वारा उक्त अवैध कीटनाशक औषधि को जब्त कर प्रधान आरक्षक गजेन्द्रसिंह राजपूत थाना खातेगांव की सुपूर्दगी की गई एवं संबंधित मोहम्मद खान पिता मोहम्मद आजाद के विरूद्ध थाना खातेगांव में 2 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्यवाही के दौरान कीटनाशक निरीक्षक एनएस गुर्जर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड खातेगांव जेपीएस तोमर, ग्रामीण कृषि विस

भोपाल रोड़ स्थित D-mart शॉपिंग मॉल में बोर्न वीटा में निकली चींटी, हुई विभागीय कार्रवाई

Image
                                बोर्न वीटा में निकली चींटी..... देवास- भोपाल रोड स्थित डी मार्ट शॉपिंग मॉल में एक ग्राहक को खराब खाद्य सामग्री देने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार ग्राहक नीरज विश्वकर्मा ने D-mart से बोर्नविटा का पाउच खरीदा, जिसमे बड़ी मात्रा में चींटी निकली ग्राहक द्वारा आरोप लगाया कि D-mart से बोर्नविटा का पाउच खरीदा गया जिसको घर ले जा कर खोला गया तो उसमें काफी बडी मात्रा में चीटियां पाई गई जिसकी शिकायत को लेकर ग्राहक D-Mart पहुंचा एवं शिकायत की गई ! ग्राहक द्वारा अधिकारियों को शिकायत की गई तो अधिकारियों द्वारा शिकायत का निराकरण करना तो दूर उल्टा ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार किया ओर सैंपल छीन लिया गया ! काफी गहमागहमी एवं मीडिया की मौजूदगी के बाद पुलिस वहां पहुंची एवं खाद विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया एवं विभागीय कार्रवाई की गई गौरतलब रहे कि देवास में मौजूद बड़े-बड़े नामी शॉपिंग मॉल में इस तरह की अव्यवस्थाओं की कई बार शिकायतें आ चुकी है एवं खाद्य विभाग के द्वारा भी कई बार कार्रवाई के नाम पर लीपापोती की गई है लेकिन आज तक कोई ठोस परिण

भाजपाई कार्यकर्ता का जोश, विधायक और जिलाध्यक्ष के सामने ही खोये होश ! सबके सामने कह डाले अश्लील शब्द

Image
 लगता है सत्ता का नशा भाजपा के कार्यकर्ताओं पर सरचढ़कर बोलने लगा है। तभी देवास में राजनीतिक गलियारों में वायरल वीडियो से उथल-पथल मची हुई है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बागली क्षेत्र के विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे और जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं को गांव के बाहर ही ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की मांगो को लेकर नेताओं को काफी अनुनय विनय करना पड़ा। इसी वायरल वीडियो में एक कार्यकर्ता ने तो ग्रामीणों को यह तक कह दिया कि उनके एक वोट से उनकी सेहत पर कोई प्रभाव नही पड़ता। यही नही उक्त कार्यकर्ता ने मौजूद ग्रामीणों में से एक को गाली तक दे डाली जबकि भाजपा के जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक तक सामने खड़े थे । जब उनकी उपस्थिति में यह सब हो रहा है तो उनकी अनुपस्थिति में क्या होता होगा ? देखिए वायरल वीडियो -👆 बहरहाल ग्रामीणों को बाद में मंडल अध्यक्ष टीकेन्द्र प्रतापसिंह ने समझाया | वहीं एक अन्य वायरल वीडियों में बागली से विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे ने अपने बड़बोलेपन का परिचय दिया। मीडिया से बातचीत में क्या कह रहे है विधायक जी... ’मैंने जो किया है वह कोई नहीं कर पाएगा।मप्र की विधान

जब तक नहीं मिलेगी नहर परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति, गांव में नेताओं की रहेगी "NO ENTRY" !

Image
खंडवा / भारत सागर न्यूज़ । खंडवा के सराय में नहर सैनिकों द्वारा जन जागरण किया गया। साथ ही ग्रामवासियों ने एकत्रिक होकर वोट न देने की चेतावनी तक दी है। दरअसल क्षेत्रवासियों की इस क्षेत्र में खंडवा नहर परियोजना की स्वीकृति नही होने से नाराजगी है। इसी नाराजगी के चलते ग्रामीण अब रोड पर आने लगे हैं। यहीं नही ग्रामीणों ने नेताओं का इस क्षेत्र में आना तक निषेध करने का फैसला कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे क्षेत्र के लिए नहर परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति नहीं हो जाती तब तक इस क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल के नेता को गांव में प्रवेश की अनुमति नही रहेगी।  बहरहाल ग्रामीणों के अनुसार उनका क्षेत्र विगत 20 वर्षों से सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गया है। यदि इस बार लोकसभा उपचुनाव से पहले खंडवा नहर परियोजना को स्वीकृति नहीं देते तो ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा या नही ? यह देखने वाली बात होगी लेकिन जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं को गांव में न आने की चेतावनी से कई नेताओं का पेट जरुर खराब हो जायेगा।  लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हम

भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग शिविर दो सत्रों में हुआ सम्पन्न

Image
 विजेंद्र नागर, सोनकच्छ भारतीय जनता पार्टी मंडल सोनकच्छ कार्यसमिति की बैठक एवं प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन अरनिया स्थित एक रिसोर्ट पर शनिवार को दो सत्रों में आयाजित किया गया। नगर कार्यसमिति की बैठक में समस्त सदस्यों की प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम सत्र का शुभारंभ अतिथि पूर्व मंत्री दीपक जोशी, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह सैंधव, जिला उपाध्यक्ष निरंजनसिंह सेंगर, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष आरामसिह ठाकुर मंचासीन थे जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत के अलावा अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया पश्चात् अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री जोशी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग का महत्व बताया एवं द्वितीय सत्र के अतिथि जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी मनोहरसिंह पवांर, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता, पूर्व नपं अध्यक्ष बाबूलाल डोडिया, पूर्व पार्षद राधेश्याम गजेश्वर, जिला उपाध्यक्ष निरंजनसिंह सेंगर सहित अन्य अतिथि मंचासीन थे।  दोनों सत्रों में अतिथियों द्वारा भारत माता,