कांग्रेस जिला (शहर)अध्यक्ष राजानी बने मुख्यमंत्री ! Congress (city)president Rajani became the chief minister!

देवास। शहर के कांग्रेस जिला (शहर)अध्यक्ष को 1 अप्रेल को कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बनाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र बटवाएं। इसके बाद मुख्यमंत्री बने राजानी ने नौकरी ज्वाइन करने के सवाल पर जुमले दिए ! 

दरअसल मामला शुक्रवार को युवा कांग्रेस द्वारा परीक्षाओं में पाई गई विसंगति के विरोध में नुक्कड़ सभा के नाटक प्रदर्शन के दौरान का है। जिसमें कार्यकर्ताओं ने राजानी को मुख्यमंत्री बना दिया। 

इधर विरोध कर रहे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सरकार पर व्यापम घोटाले की पुनरावृत्ति करने का आरोप लगाया। युवा कांग्रेस के प्रेस नोट के अनुसार मामा के राज में युवा मामू बन रहे हैं। प्रेस नोट के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यापम घोटाले की पुनरावृत्ति की जा रही है। व्यापम का नाम परिवर्तित कर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रखकर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को पीईबी द्वारा संचालित इन परीक्षाओं में पाई गई विसंगति के विरोध में नुक्कड़ सभा एवं नाटक कर प्रदर्शन किया गया।



     शहर के चामुंडा कॉम्प्लेक्स से ए बी रोड होते हुए तहसील चौराहे तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे। तहसील चौराहे पर युवाओं को नुक्कड़ सभा के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि PEB द्वारा भारी भरकम परीक्षा फीस ली जाती है और परीक्षा का ठेका एडुक्यूटी कंपनी को दिया जाता है। यह कंपनी जयपुर की कंपनी साई एडुकेयर को कमीशन पर एग्जाम संचालित करने का ठेका देती है। युवाओं का भविष्य सरकार ठेके पर दे रही है।  यह व्यापम घोटाला पार्ट  है। युवा कांग्रेस की मांग है कि PEB परीक्षा संचालन शुल्क लेना बंद करे। व्यापम के पास 455 करोड़ की एफडी है। और पेपर लीक प्रकरण की CBI जांच की जाए।



नुक्कड़ नाटक भी किया

1 अप्रैल जो मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को मुख्यमंत्री बनाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र बटवाए जब युवाओं ने नौकरी कब ज्वाइन करें पूछा तो मुख्यमंत्री बने राजानी ने जुमले दिए। इस दौरान कांग्रेस के नेता एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय