Posts

Showing posts with the label Crime Special

Crime - मंदिरों में चोरी करने वाले नाबालिगों की गैंग ! दो धराये, एक हुआ फरार, चांदी जड़ित खड़ाऊ व 2 हजार रुपए भी जब्त Gang of minors stealing in temples! Two arrested, one absconding, silver studded khatau and 2 thousand rupees also seized

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को नाबालिगों की गैंग हाथ लगी है। जिसमें दो किशोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी अनुसार नाबालिगों की यह गैंग शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में मंदिरों को निशाना बनाते थे। पुलिस के अनुसार इस गैंग में तीन सदस्य हैं और तीनों ही नाबालिग हैं । इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है। पुलिस तीसरे किशोर की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों से चांदी जड़ित खड़ाऊ , दो हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं । इन्होंने तीन मंदिरों में वारदात की बात कबूली है ।  औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया पिछले दिनों शंकरगढ़ में मंदिर से चांदी जड़ित खड़ाऊ चोरी हुई थी । इसके अलावा ढांचा भवन क्षेत्र के मंदिर में भी दानपेटी से चोरी हुई थी । वहीं दो - तीन दिन पहले अमोना क्षेत्र में एबी रोड के किनारे स्थित हनुमान मंदिर से भी दानपेटी से रुपए चोरी हो गए थे । तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच चल रही थी । इसी दौरान पता चला कि तीन किशोरों को संदिग्ध अवस्था में अमोना क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है । इसके बाद पुलिस ने इनका

Dewas News- महिलाओं पर तानी #GUN तो पुलिस ने तान दिया बुलडोजर (Bulldozer)

Image
देवास पुलिस ने की गोली चलाने वाले आरोपी पर प्रभावी कार्यवाही ,  महिलाओं से विवाद कर गोली चलाने के आरोपी फारुख और अरमान के घर पर चला बुलडोजर  कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हार रोड़ पर चला पुलिस व नगर निगम का बुलडोजर  अन्य अपराधों में भी लिप्त थे आरोपी ,  मकान को तोड़ा , कृषि उद्यान विभाग की अतिक्रमण की गई भूमि को भी मुक्त कराया बालाजी नगर में महिलाओं पर गोली चलाने और धमकाने वाले आरोपी फारुख और अरमान के घर जेसीबी व बुलडोजर से पुलिस ने नगर निगम अमले के साथ पहुंचकर तोड़फोड़ की कार्यवाही कर दी। आरोपी पर पूर्व में भी 5 प्रकरण दर्ज है। बता दे एक दिन पूर्व अरमान पिता फारुख शेख ने गाय को लेकर नए विवाद में महिला रहवासियों पर बंदूक तानकर फायर कर दी थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें बालाजी नगर की महिलाएं बार बार बचती दिखाई दी थी। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया। वहीं आरोपी ने कृषि उद्यान विभाग की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ था जिसे कब्जा मुक्त कराया गया।  सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी नगर में आरोपी फारुख व अरमान जिन्हो

गोलीकांड में संलिप्त आरोपी के मकान पर चली प्रशासन की जेसीबी........

Image
मल्हार रोड़ पर पुलिस व निगम के अमले ने की संयुक्त कार्रवाई आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में....... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_88.html भाई भतीजे में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद...... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_26.html देवास। पिछले दिनों प्रशासनिक अमले की बैठक में प्रशासन द्वारा अवैध गतिविधियों व अपराधिक प्रवृत्ति में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। उसी कड़ी में आज एक आरोपी के मकान को जमींदोज किया गया। पिछले दिनों शीबा होटल के सामने हुए विवाद में गोलीकांड के आरोपी चिकू उर्फ कुणाल निवासी मल्हार कालोनी का मकान मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अमले ने जमींदोंज कर दिया। जिस मकान को प्रशासन ने तोड़ा ठीक उसके सामने कुणाल के माता-पिता रहते है। पिता ने कहा कि यह मकान उनका था। कुणाल का मकान जेसीबी ने 10 मिनिट में जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह सहित औद्योगिर्क थाना प्रभारी अनिल शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम का अमला मौजूद था। कार्रवाई के

आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में.......

Image
आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा सहित बाइक की जब्त  देवास।  शुक्रवार रात को शहर के कालानी बाग क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते गोलियां चली थी जिसमें दो लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा है इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय मैग्जीन, एक देशी कट्टा व बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की और से से भी फायर करने के संबंध में सुराग हाथ लगे हैं। भाई भतीजे में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद...... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_26.html गत शुक्रवार 25 मार्च की देर रात्रि को फरियादी अरुण चौधरी निवासी कालानी बाग व राहुल सिसौदिया निवासी जयश्रीनगर को कुणाल उर्फ चीकू बैरागी निवासी कालानी बाग, बादल ढोली निवासी ढोली मोहल्ला, आनंद मन्सारे निवासी विकासनगर ने गोली मारी थी। वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। गोली चलाने से अरुण को पैर व राहुल के पेट में चोंट आई थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया था। उधर गोली चलने की सूचना के बाद कोत

Crime News Dewas- #Printer से छापते थे नकली नोट, खपाने के मामले में एक आरोपी को न्यायालय ने दी 10 साल की सजा Fake 100rs Note

Image
  नकली नोट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए थे दो आरोपी, एक की हो चुकी है मौत भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq देवास।  चार वर्ष पूर्व नकली नोट बाजार में चलाने पर एक व्यक्ति को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से एक ही सीरिज छ: नकली नोट, और चार अलग सीरिज के व एक अलग सीरिज का नकली नोट मिला था। इस तरह आरोपी के पास से कुल 11 नकली नोट बरामद हुए थे। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका एक साथी नकली नोट प्रिंटर से छापता है जो इधर-उधर खपा देता है। पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था उसी दौरान एक आरोपी की मौत हो गई थी। उक्त प्रकरण सुनवाई बुधवार दोपहर को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने की जिसमें एक आरोपी की मौत होने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई समाप्त कर दूसरे आरोपी के विरूद्ध 10 वर्ष का कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। शहर में नकली नोटों के काले कारोबार का लंबा इतिहास रहा है। समय-समय पर कोतवाली, बीएनपी, औद्योगिक व सिविल लाइ

Shame ! नवविवाहिता को बेटी हुई तो ससुराल वालों ने ताने देकर की इस तरह मारपीट, सरिए से हाथ-पैर में किए घाव...... पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज dowry system | Barotha News

Image
देवास। ससुराल में खुशहाल जीवन के सपने लेकर आई नवविवाहिता को ससुरावालों की प्रताडऩा का सामना करना पड़ा। दो साल पहले बेटी हुई तो अत्याचार और बढ़ गया। परिजनों ने ताने देना शुरू किए और फिर मारपीट करने लगे। तीन दिन पहले बुरी तरह से मारपीट की और सरिया गर्म करके हाथ-पैर में गंभीर चोट पहुंचाई। पैर में गहरा घाव तक कर दिया। मामले में फरियादी की शिकायत के बाद बरोठा पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू की है। जिले में बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखेड़ा मेें रहने वाली लक्ष्मी की शादी करीब तीन साल पहले बबलू झाला के साथ हुई थी। जैसे-तैसे एक साल तो निकल गया लेकिन इसके बाद लक्ष्मी को बेटी और उसकी देवरानी को बेटा हुआ तो ससुरालवालों ने ताने मारते हुए लक्ष्मी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उस पर अत्याचार करने लगे। गत 16 मार्च की रात को भी उसे पीटा गया और सरिया गर्म करके हाथ पैर में दागा गया, पैर में सरिया अंदर डाला गया जिससे गंभीर घाव हो गया जो कई सेमी तक गहरा हो गया।  इसके बाद किसी को बताने पर धमकाया भी गया। जैसे-तैसे धुलेंडी पर मामला बरोठा पुल

जिला चिकित्सालय के स्टोर कीपर को न्यायालय ने दिया 7 वर्ष का सश्रम कारावास......

Image
सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर का दुरूपयोग कर केंसर का एवास्टिन इंजेक्शन मंगाया था देवास। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में विचाराधीन सत्र प्रकरण क्रमांक 204/2017 धारा 417, 420, 467, 468, 471 भादस के अंतर्गत आरोपी राजेन्द्र गुप्ता तत्कालीन स्टोर किपर को दोषी पाते हुए दंडित किया। अभियोजन के अनुसार उक्त प्रकरण इस प्रकार है कि अभियुक्त द्वारा 7 जनवरी 2017 को जिला चिकित्सालय के स्टोर किपर के पद पर पदस्थ रहते हुए सिविल सर्जन डॉ. एसके सरल के नाम से कपट पूर्वक बेईमान से क्रय आदेश पर हस्ताक्षर करवाकर छल किया। मूल्यवान प्रतिभुति के रूप में समपरिवर्तित किए जाने योग्य दस्तावेज को रचते हुए बेईमानी से उत्प्रेरित किया। अभियुक्त द्वारा सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर के दुरूपयोग कर एवास्टिन इंजेक्शन जो कि केंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए उपयोग किया जाता है जिसकी कीमत 1,80,000 रूपए के करीब थी को सिविल सर्जन के हस्ताक्षर कर मंगवा लिए एवं उक्त इंजेक्शन आरोपी के घर जप्त किए गए। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्षियों पर विश्वास करते हुए आरोपी को

#DEWAS- ICH के अंदर आई शातिर महिला चोर ने बैग में रखे रूपयों पर किया हाथ साफ,CCTV में कैद हुई वारदात

Image
एक बातों में उलझाती रही तो दूसरी ने दिया घटना को अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  देवास। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। इसी के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी बदमाश अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने आज दोपहर में आईसीएच के अंदर से बैग में रखे रूपयों सहित अन्य दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया है कि उक्त बैग मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत कर्मचारी का था जिसमें रूपए रखे थे जिस पर महिला ने अपने हाथ साफ कर दिए। शहर के चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस में नाश्ते के लिए पहुंचे बुजुर्ग के बैग से दो महिलाएं चार हजार रुपए नगदी सहित अन्य दस्तावेज चुरा ले गई। उक्त घटना आयसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया गया है कि मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत्त कर्मचारी राकेश भटनागर निवासी इंदौर, देवास किसी बैंक आए थे। बैंक से बाहर निकलते ही दो महिलाए बुजूर्ग का पीछा कर रही थी। श्री भटनागर चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस नाश्ते के लिए पहुंचे उन्होंने अपना बैग कुर्सी पर रखा और वह वॉशर

Crime News Dewas - खेत पर लगी मोटर पंप को चुराने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में ... मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद

Image
आरोपियों के पास से मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद  देवास। शहर में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही है, आए दिन सूने मकानों पर चोर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं। जिसको लेकर अब पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र उठने लगे हैं। हांलाकि पुलिस भी रात्रिकालीन गश्त को कहीं बढ़ा रही है तो कहीं पर गश्त सतत चल रही है उसके बावजूद लगाता हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब बीनएनपी थाना पुलिस ने एक ऐसी चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ा है जो खेत से मोटर पंप चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटर पंप व अन्य सामाग्री जब्त की है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में किसानों के खेत से मोटर पंप चोरी होने की वारदाते हो रही थी, मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी हुई मोटर पंप व केबल बरामद कर ली गई। थाना बीएनपी पुलिस ने बताया कि ग्राम जामगोद, अमरपुरा, गद्दूखेड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों किसानों के खेतों से बोरिंग व कुएं में लगी सिंचाई करने वाली मोटर पंप चोरी की वारदातें होने लगी थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल स

Crime - देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग, महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार Chain snatching in broad daylight in Dewas, bike rider escaped by snatching chain from woman's neck

Image
देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग  महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी  थाने से कुछ कदम दूर घटनास्थल, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज   भारत सागर न्यूज, देवास।   शहर में पिछले कई दिनों से सूना मकान देख चोरी की वारदातें हो रही है। कहा जाए तो चोर शहर में सक्रिय है लेकिन पुलिस की पकड़ से कोसों दूर बने हुए हैं। अब चेन स्नेचिंग की घटना दिनदहाड़े शहर के बीच में हो गई। जहां एक महिला अपने दो पहिया वाहन से बाजार की और जा रही थी, इसी बीच एक अज्ञात बाइक चालक ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर भगत सिंह मार्ग पर सोमवार दोपहर में एक बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और वह फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रूपाखेड़ी की रहने वाली महिला भगत सिंह मार्ग की और से दो पहिया वाहन पर बाजार जा रही थी। उसी दौरान उनके पीछे से एक बाइक सव

शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें ! पिता अपने पुत्र से मिलने इंदौर गए, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ......

Image
शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें  देवास। शहर में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक बना हुआ है, आए दिन सूने मकानों को देख चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र भी खड़े हो रहे है। आखिरकार कब इस प्रकार से चोरी की वारदाते खत्म होगी। अब शहर के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एक वारदात अलकापुरी व दूसरी राधागंज के विश्राम बाग में हुई है, दोनों ही स्थानों पर सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलकापुरी मुख्य मार्ग निवासी ब्रजमोहन विजयवर्गीय के सुने मकान में चोरों ने मुख्य गेट पर लगा ताला नकूचे के साथ निकालकर प्रवेश किया और घर में रखी अलमारियों के लॉक तोडक़र उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।  इस संबंध में उनके भतीजे अमित विजयवर्गीय ने बताया कि उक्त मकान उनके बड़े पापा का है, हम उनके मकान के पीछे रहते हैं, और वह दो दिन पहले ही इं

शायरी के साथ हथियार हाथ में लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल की थी फोटो......

Image
फोटो वायरल होते ही पुलिस ने धरदबोचा, कार्रवाई कर भेजा जेल  देवास। सोशल मीडिया पर एक युवक ने विगत दिनों हथियार लहराते हुए एक फोटो शेयर किया था। जिसके बाद उक्त फोटो वायरल होता रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक जिसका हथियार लेकर फोटो वायरल हुआ था उस युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक जिसके हाथ में हथियार था उसका प्रदर्शन कर रहा था। साथ ही एक शायरी लिखी थी शोर मत कर अभी गमों की रात है, धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है....उक्त वायरल हुए फोटो के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और युवक को तलाश किया गया तो उक्त युवक उज्जैन रोड़ स्थित पावर हाउस सिंगावदा के समीप से पकड़ में आया। युवक के हाथ में काली हॉकी जैसा हथियार था जिसे खोल कर देखा गया तो वह लोहे की तेज धारदार गुप्ती निकली। यह वही हथियार था जो विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम उमेश पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पावर हाउस सिगांवदा ब

Crime News : 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश के लिए महिलाओं ने कर दिया रोड जाम ! आखिर पुलिस ने दबोचा ... लेकिन गोली चलने का क्या है सच ......? Gun Fire... Road blocked

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास। जिले में सोमवार को उस समय अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब जिले के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार ज़िले के धानीघाटी क्षेत्र से कल शाम बागली पुलिस दल ने 25 हजार रुपये के फ़रार ईनामी बदमाश दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिनेश हाड़ा पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और राजस्थान की पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। नेवरी चौकी प्रभारी एसएस मीणा द्वारा बताया गया कि दिनेश पिता भगवान सिंह हाड़ा उम्र 40 वर्षीय लंबे समय से फ़रार था। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश हाड़ा धानीघाटी डेरे में छुपा हुआ है। इस पर बागली थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने धानीघाटी डेरे पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चालू कर दिया और कुछ ही देर में पुलिस को सफलता भी हाथ लग गई। पुलिस ने यहां से फरार वारंटी दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के दौरान डेरे में मौजूद महिलाओं व पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस व झूमाझटकी हुई। फिर भी पुलिस दिनेश हाड़ा को अपने स

लाखों का दांव लगाते धराये 19 लोग, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं, नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने किया जब्त

Image
जुआ खेलते हुए 19 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार....... 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित लाखों की सामाग्री की जब्त  देवास। नई आबादी क्षेत्र में जुआ खेलते 19 लोगों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका जब्त किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें जुआ संचालित करने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है।  बुधवार शाम को कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नई आबादी में जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके से 19 आरोपियों को दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि नई आबादी में मुख्य आरोपी संदीप सांगते, राहुल ठाकुर फरार हो गए। उन्होनें बताया कि 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने जब्त किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस टीम के 22 लोग मौजूद थे जिन्होनें आरोपियों को जुए के अड्डे पर दबिश देकर पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्

Video: किसान मित्र हो जाये सावधान .... आपके आसपास हो सकते हैं ऐसे भी नकली सामान ... fake fertilizer

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। जिले में पिछले कई सालों से लगातार नकली खाद के मामले सामने आ रहे हैं। नकली खाद के मामलों की कार्रवाई में जिम्मेदार विभाग का लापरवाह रवैय्या भी किसी से छुपा नहीं है। बात करें ताजा मामले की तो शहर के गौतम नगर में शुक्रवार देर रात औद्योगिक पुलिस थाने की सूचना पर कृषि विभाग की टीम पहुंची, जहां एक टीन शेड में फसलों में छिड़काव करने वाली सामग्री फर्टिलाइजर और अन्य सामग्रियों के पैकेट पाए गए। जानकारी अनुसार शेडिंग और पैकिंग विनय गजमौरे नामक व्यक्ति ने की थी। देर रात कृषि अधिकारी और पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते रहे। टीनशेड में मिली कुछ सामाग्रियों के पैकेटों पर मुंबई की कंपनी के मार्कर लगे थे। ड्रमों में भी मटेरियल रखा था। कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया।  इधर मामले में कृषि विभाग एक बार फिर पुलिस पर निर्भर दिखा। क्षेत्र में नकली खाद की जानकारी से अनजाने विभाग को पुलिस से सूचना मिल रही है। आखिर बेचारा किसान किस विभाग के भरोसे अमानक और नकली खादों से निजात पायेगा ? मौके पर मौजूद अधिकारी लोकेश गंगराड़े ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौके से करीब 4

Crime - जेसीबी चलाने के लिए तोड़ दिए थे दांत ! अब तोड़ेंगे जेल की रोटी ... / Neemuch News/Jail

Image
मनासा। श्री मनीष पाण्डेय्, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा जे.सी.बी. चलाकर बबुल के पेड़ की डाल तोडने की बात को लेकर मारपीट करके दाँत तोड़कर गंभीर चोट पहुॅचाने वाले आरोपी भारत पिता कन्हैयालाल गुर्जर, उम्र-39 वर्ष, निवासी-ग्राम-भद्वा, तहसील मनासा, जिला नीमच को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 325 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500रू. जुर्माने से दण्डित किया। श्री विवेक कुमार गोयल, एडीपीओ द्वारा घटना की जानकारी देते हुुए बताया कि घटना लगभग 8 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 29.09.2014 को शाम के लगभग 7ः30 बजे ग्राम भद्वा-नलवा रोड़ स्थित मुन्नालाल के मकान के पास की हैं। घटना दिनांक को फरियादी गोपाल दास जे.सी.बी से बी.एस.एन.एल. की केवल बिछाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान जे.सी.बी से रास्ते में एक बबुल का पेड़ की डाल टूट गई थी, जिस कारण आरोपी फरियादी के साथ विवाद करते हुए उसके साथ लात-घुसों से मारपीट करी, जिस कारण फरियादी का दाँत टूट गया था। मौके पर लालूप्रसाद ने बीच-बचाव किया था। फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना कुकडेश्वर में कराई, जिस पर धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता,

Crime - अवैध धंधों पर सख्त हुई शहर की पुलिस ....! 2 दर्जन से अधिक आरोपियों को धरदबोचा ....

Image
दो थाना क्षेत्रों में चार स्थानों पर जुए-सट्टों के अड्डों पर पुलिस ने दी दबिश 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी सहित सट्टा सामग्री की जब्त  सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गई जब्त ...     शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज प्रकरणों में काफी बढ़ोतरी आ गई और यह बढ़ोतरी थी पुलिस के अचानक सक्रिय मोड में आने के कारण ! बता दें शहर के अलग-अलग थानों में पुलिस ने दबिश दिवस बना दिया। जुए-सट्टों के अड्डों के साथ अवैध शराब से जुड़े मामलों में आज पुलिस ने कई कार्रवाई की जिनमें 2 दर्जन से अधिक आरोपियों पर कार्रवाई की गई।  देवास।  पिछले कुछ दिनों से शहर के कुछ हिस्सों में बड़ी मात्रा में जए व सट्टे के केन्द्र संचालित किए जा रहे थे। हांलाकि इसकी जानकारी पुलिस विभाग को पूरी तरह से है, लेकिन कार्रवाई कहीं ना कहीं शुभ-लाभ पर अटक कर रह जाती थी। किंतु बुधवार को शहर के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कुछ केन्द्रों पर अचानक से दबिश देकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सट्टा सामग्री व नगदी राशि जब्त की है। पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शहर में चर्चाएं भी जोरों पर जारी है। शहर में बुधव

Crime - रुपये मांगने पर कर दी थी वृध्दा की हत्या, पुलिस ने सुलझायी अनसुलझी गुत्थी ....

Image
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार किए जब्त देवास। पुलिस ने जिले के बागली थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुए हत्या प्रकरण का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू,आरोपियों के कपड़े व मोबाइल एवं घर की रजिस्ट्री को बरामद कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 18 अगस्त 21 को थाना बागली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला का शव नेमावर रोड चापड़ा में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना बागली घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव की पहचान सावित्री बाई पति रामचरण पाटीदार उम्र 65 निवासी हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड के रूप में हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल ने बताया कि मृतिका सावित्रीबाई एवं आरोपी सिद्धेश्वर पिछले करीब 10 सालों से एक दूसरे के साथ मिलकर ब्याज का धंधा करते थे। मृतिका द्वारा कुछ समय पूर्व गांव में ही रहने वाले जगदीश बैरागी को ब्याज के रुपए दिए थे। ब्याज सहित लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि हो गई थी

नही चल पाया चॉकलेट संग शराब का अवैध परिवहन, लाखों रुपये की अवैध शराब के कंटेनर के साथ 2 धराए...

Image
2 आरोपियों सहित 45 लाख रूपयों से अधिक की शराब व एक कंटेनर जब्त देवास। महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकडऩे में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। शातिर बदमाश शराब की पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहे थे और उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन शहर के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स व एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।        बायपास से होकर मंगलवार देर रात को एक कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 5270 गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक होने पर जब कंटेनर की तलाशी की और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की पेटियां रखी हुई थी।  इन बदमाशों

पटवारी की हत्या का ट्राएंगल, प्रेमिका की शादी से नाराज था आरोपी, कर दी हत्या ....! पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा ...

Image
पिछले दिनो मिले पटवारी के शव के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में खुलासा किया। पुलिस ने इस प्रकरण में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह गुर्जर ने बताया कि दिनांक 10.12.21 को थाना बैंक नोट प्रेस देवास पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में यू.जी.सी. वेयर हाउस के सामने देवास भोपाल रोड पुलिया के नीचे ग्राम जेतपूरा में पडा है । थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त शव की पहचान सोनकच्छ तहसील के पटवारी नीरज पिता कमल सिहं पर्ते उम्र 33 साल निवासी अर्जुन नगर देवास की पहचान हुई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गले के यहां पर चोट होने व उससे मृत्यु होना पाया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302.201 भादवि का कायम कर 24 घण्टें के अन्दर आरोपी अनिल कुमार सरयाम का पता लगाया जाकर गिरफ्तार कर घटना के समय पहनी गई रक्तरंजित जर्किन तथा आरोपी का मोबाईल जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार को कोर्ट पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोप