Posts

Showing posts with the label Crime Special

तीन दिनों से लापता पटवारी का संदिग्ध स्थिति में मिला शव........

Image
पटवारी संघ व परिजन जता रहे हत्या की आशंका  देवास। संदिग्ध परिस्थिति में एक पटवारी का शव रविवार सुबह मिला है। बताया गया है कि पटवारी दो दिनों से अपने घर से लापता था। रविवार सुबह पटवारी का शव भोपाल रोड स्थित जॉन डीयर कंपनी के पास एक नाले में मिला। मृतक के गले में चोट के निशान हैं। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मामले को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार, नीरज सिंह परते उम्र 35 पिछले 10 दिसंबर की रात से लापता था। आज सुबह उनका शव जॉन डीयर कंपनी के पास एक नाले से पुलिस ने बरामद किया। मृतक पटवारी था और सोनकच्छ क्षेत्र के रलायती हल्के का उनके पास दायित्व था। पटवारी के शव मिलने की सूचना पर देवास सहित आसपास के कई पटवारी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक के चाचा सवाई सिंह परते ने बताया कि गत 21 नवंबर को नीरज की शादी हुई थी। परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज नीरज पिछले 10 दिसंबर रात को अपने घर से लापता था। उसके परिचित लोगों और परिजनों थाना बीएनपी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। उसके बाद से बीएनपी थाना पुलिस ने उसके मोबा

कोतवाली थाना पुलिस ने सट्टे के अड्डों पर दी दबिश ...... सट्टा सामग्री सहित नगदी जब्त, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
सट्टा सामग्री सहित नगदी जब्त, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को शहर में दो-तीन स्थानों पर जुए व सट्टे के अड्डे पर दबिश दी और मौके से तीन जुआरियों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने मौके से जुआ सामाग्री सट्टे पर्ची के साथ अन्य सामग्री जब्त की है। बुधवार दोपहर में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्ती बाजार और अंबेडकर नगर में जुए सट्टे के अड्डे संचालित हो रहे है। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से तीन आरापियों को पकडक़र थाने लाई। इस दौरान पुलिस को मौके से सट्टा पर्ची के साथ ताश पत्ते सहित जुआ सामग्री भी मिली जिसे जब्त किया गया है। पुलिस ने इन्हें संचालित करने वाले आकाओं पर जिलाबदर सहित अन्य कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही है।  कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कार्रवाई जारी है फिलहाल एक मामला दर्ज किया है जिसमें अंबेडकर नगर के एक आरोपी कालूराम भार्गव के पास से 410 रूपए जब्त किए थे। वहीं एक आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ रामजाने मौके से फरार हो गया था। वहीं एक स्थान से मधुर सट्टे का चार्ट के साथ अन्य सामग्री भी पुलिस ने जब्त की थी।  कोतवाली थाना प्रभारी उ

मामा के राज में यह कैसा कानून ? बर्बरता पर एसपी ऑफिस के बाहर बिलखती रही बच्चियां ... ! Dewas News

Image
मामा की भांजियों ने रोते हुए पुलिस के सामने लगाई न्याय की गुहार

जमीन विवाद में एक ही परिवार के 8 लोग हुए घायल... 1 गंभीर हालत में किया गया इंदौर रैफर ...

Image
एक को गंभीर हालत में किया गया इंदौर रैफर देवास। बीएनपी थाने के अंतर्गत आने वाले जामगोद क्षेत्र मंदिर के समीप गुरुवार सुबह दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की जिसमें दोनों पक्षों से करीब 8 लोग घायल हो गए एक महिला को भी चोंट लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के घायल लोगों को एंबुलेंस 108 की सहायता से राहुल परमार व पायलेट अंकित मंडलोई की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जामगोद में 9 बीघा कृषि भूमि है। जिसे लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने हो गए और विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब एक पक्ष के लोग अपने खेत पर जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उनके साथ रास्ता रोककर मारपीट की जिसमें एक पक्ष से आकाश पिता प्रकाश व विकास पिता प्रकाश, मयूर पिता सुभाष, सुभाष यादव घायल हुए है।  इन घायलों में से आकाश यादव को सिर में गंभीर चोंट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से सुरेश यादव, सचिन, सावन सहित एक

पेट्रोल पंप पर डकैती करने की बदमाश बना रहे थे योजना, पुलिस के हत्थे चढ़े......

Image
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार  देवास। जिले के खातेगांव थाना अंतर्गत आने वाले अजनास मार्ग पर स्थित बागदी नदी के पुल के नीचे से रविवार देर रात को पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए खातेगांव पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों से धारदार हथियार के रुप में चाकू भी बरामद किए है। बदमाशों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है। इस मामले में सोमवार दोपहर को पुलिस ने खुलासा किया। जिले के खातेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 1.30 बजे खातेगांव-अजनास मार्ग पर स्थित बागदी नदी के पुल के नीचे चार से पांच बदमाश किसी पेट्रोल पंप पर डकैती योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की नजर बदमाशों पर पड़ी तो उन्होंने भागने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो धारदार चाकू, एक लोहे की टामी, एक छोटी सब्बल, एक सरिया मोडऩे वाली चाबी व दो बाइक बरामद की है। खातेगांव पुलिस ने करण पिता भारत उम्र 19 निवासी वार्ड क्रं. 8 चुनाभट्टी खातेगांव, दीपक पिता

बड़े शहरों की तर्ज पर देवास में हो रही फायरिंग, मेंटनेंस की बात को लेकर कट्टे से फायर .... !

Image
फरियादी पक्ष ने लगाए आरोप, कोतवाली थाने पर हुआ प्रकरण दर्ज देवास। शहर के मोतीबंगला क्षेत्र में स्थित सांवरिया मार्केट में मैंटेनेंस करवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी से बात कर प्रकरण को जांच में लिया है। मामले में फरियादी अजय पिता सत्यनाराण निवासी 220 बी मोतीबंगला ने आरोपी गौतम जाधव पर कट्टे से गोली चलाने के आरोप भी लगाए है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे मोती बंगला क्षेत्र के सांवरिया मार्केट में एक प्रापर्टी ब्रोकर अजय विजयवर्गीय का एक अन्य युवक गौतम से कॉम्प्लेक्स में मैंटेनेंस करवाने को लेकर विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से पुछताछ की। इधर थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी अजय की रिपोर्ट पर आरोपी गौतम पर धारा 336, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मैंटेनेंस को लेकर हुआ था विवाद कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो भाई पंकज पाठक व किशोर पाठक की जमीन है जिस पर प्रापर्टी ब्रोकर अजय विजयवर्गीय ने बिल्डिंग का निर्माण किया

चाचा के साथ मछली लेने आया युवक मीठा तालाब में नहाते समय डूबा......3 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला

Image
3 घंटे की रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला कल फिर होगा रेस्क्यू देवास। चाचा के साथ मछली लेने के लिए आया युवक मीठा तालाब में नहाने गया और बीच तालाब में तैरते हुए पहुंच गया जहां डूब गया था। इस बीच चाचा किनारे पर मौजूद थे जिन्होनें मौजूद लोगों को सूचना दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढने के लिए 3 घंटे तक रेस्क्यू किया गया था। लेकिन शाम को अंधेरा होने के बाद निर्णय लिया गया कि कल सोमवार को पुन: रेस्क्यू किया जाएगा। बताया गया है कि चाचा भतीजा दोनों मछली लेने के लिए उज्जैन रोड़ इटावा से यहां तक आए थे वहीं भतीजे ने शराब पी रखी थी उस दौरान मछली बाजार में नहीं आई थी जिस पर युवक ने तालाब में नहाने का विचार किया और तालाब में नहाने के लिए कूद गया और यह हादसा हो गया।  मीठा तालाब के समीप ही मछली बाजार बना हुआ है यहां पर मछली खरीदने के लिए रविवार दोपहर करीब 3 बजे के बीच जितेन्द्र पिता जगदीश अवचर उम्र 24 वर्ष उसके चाचा संजय के साथ पहुंचा था। बताया गया है कि जितेन्द्र ने पहले से ही शराब पी रखी थी, वहीं तालाब किनारे दोनों चाचा भतीजे ने यहां पर भी शराब पी थी। चाचा संजय ने बताया कि उसका भतीज

सनकी आवेदक ! पूर्व पुलिस का आरक्षक पुलिस अधीक्षक के नाम दे आया आम आदमी और पुलिसकर्मियों के मारे जाने की चेतावनी का आवेदन ... शाम को लिखा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा .... Sanki Avedak police

Image
राहुल परमार, देवास। लगता है आजकल पुलिस को हर किसी ने दुधमुंहे बालक के समान गंभीरता से लेना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस का खौफ तो मानो केवल कागजों में कार्यवाही होने के बाद ही बचा है। तभी तो एक आवेदक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एक अजीबो गरीब आवेदन दे दिया। रोचक बात तो यह है कि उक्त आवेदक आवेदन में स्वयं को भूतपूर्व पुलिस विभाग का आरक्षक भी बता रहा है। हालांकि जानकारी अनुसार वह पूर्व में पुलिस विभाग में सेवारत था लेकिन देवास पुलिस के अनुसार उसे 32 वीं बटालियन उज्जैन से 10 वर्ष पूर्व बर्खास्त किया जा चुका है।       दरअसल आवास नगर निवासी मोहनसिंह का प्रकरण न्यायालय में है जो कि शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर है। उक्त प्रकरण में मोहनसिंह मोहन ने अपनी तो जमानत तो करा ली लेकिन गाड़ी नहीं छुड़ा पाया। गाड़ी छुड़ाने में परेशानी आने के कारण आवेदक मोहनसिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अजीबो गरीब आवेदन दे डाला दिया। आवेदन में मोहनसिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस ड्यूटी में ली गई ट्रेनिंग का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी भरा पत्र आवेदन के रुप में लिख डाला।  नीचे आवेदन में पढ़िये क्या लिखा

Dewas Crime - मालिक ने अपने ही ट्रक को चुराकर ऐसे बेच दिया .... !

Image
पुलिस ने अंतर्राजीय गिरोह के 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से 30 लाख रूपए की सामग्री जब्त  देवास। अलग-अलग क्षेत्रों से ट्रक की चोरी करके ट्रक की कटिंग करके उसके पार्टस बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। देवास से चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य धुलिया महाराष्ट्र में ले जाकर ट्रकों की कटिंग करके भंगार व पुर्जों में बदलकर बेच देते थे। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि विगत दिनों शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 ट्रकों की चोरी हुई थी। जिसके लिए टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे, सायबर सेल व मुखबिर तंत्र के माध्यम से 2 अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश हुआ। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल की है। जिसमें बीएनपी सहित औद्योगिक क्षेत्र व सिविल लाईन थाना क्षेत्र से आरोपियों ने 7 ट्रक चोरी किए थे। जिसमें से पुलिस ने 5 ट्रकों की सामग्री जिसमें ट्रकों के टायर, सहित अन्य पार्टस बरामद किए है। जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने 8 आरोपियों को महाराष्ट्र के ध्ुालिया से गिरफ्तार किया है इसके पहले

देवास में बदमाशों के हौंसले बुलंद ... चौराहे से उठाकर ले गये और पुलिसकर्मी से की मारपीट ... !

Image
पुलिसकर्मी के साथ बदमाशों ने की मारपीट, घायल पुलिस कर्मी अस्पताल में उपचारत 

परिवार सोता रहा, चोर ने नगदी व जेवर चोरी किए और हो गया फरार

Image
 गंगा नगर में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम....... परिवार सोता रहा, चोर ने नगदी व जेवर चोरी किए और हो गया फरार देवास। शहर के एबी रोड़ स्थित गंगानगर क्षेत्र के एक मकान में अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। घर में परिवार मौजूद था बावजूद इसके चोरी की वारदात हो गई। शातिर चोरों ने इस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है कि परिवार रात को सोता रहा और चोर चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गए। चोरों ने नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण तक चोरी कर लिए थे इसके साथ ही घर में बेटी की आने वाले दिनों में शादी है उसके आभूषण भी चोरों ने चोरी कर लिए थे। चोरी की घटना होने की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। गंगा नगर के रहवासी मोहन अहिरवार निवासी 339 गंगानगर एबी रोड के मकान के अंदर बीती देर रात को चोरी की वारदात हुई जिसमें अज्ञात बदमाश घर से सोने की चेन, भगवान का चंादी का लोटा, सोने की झुमकी सहित 60 हजार रुपए नगद व दो मोबाइल चुरा ले गए। मोहन अहिरवाल ने बताया कि रात 1 बजे तक परिवार के सदस्य स

एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में .......

Image
  आरोपियों के पास से 4 हजार रूपए नगद व डिब्बा जब्त   देवास। गत तीनों दिनों पूर्व शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में एसडीएम के शासकीय निवास पर चोरी की वारदात हो गई थी। जहां चोरों ने एसडीएम के नाम एक पत्र भी लिखा था कि घर में पैसा नहीं रखते तो ताला क्यों लगाते हो कलेक्टर...। जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को तलाशने के लिए टीम घटित की व मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हांलाकि कोतवाली थाने पर एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उनके निवास से 30 हजार रूपए नगद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी हुए थे। मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 4 हजार रूपए नगद व एक डिब्बा जब्त किया है।  शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए घोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उमराव सिंह व टीम द्वारा गत दिनों एसडीएम त्रिलोचल सिंह गोड़ के यहा हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ

कार्यवाही तो ठीक है लेकिन अधूरी जानकारी क्यों ? आबकारी विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने में आनाकानी करना भी संदेहास्पद !

Image
राहुल परमार, देवास ।   जिले में आबकारी विभाग द्वारा लोक सभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, ऐसा आबकारी विभाग के प्रेस नोट में है। लेकिन प्रेस नोट में प्रकरण की बजाय अधिकारियों द्वारा की गई अधूरी जानकारी वाली कार्यवाही पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जाता है। शुक्रवार को जारी एक प्रेस नोट में आबकारी विभाग ने विदेशी मदिरा बरामद कर, एक आरोपी को गिरफ्तार किया और जप्त सामग्री 4 लाख 50 हजार रूपये बताई।  प्रेस नोट के अनुसार  कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आर पी दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त देवास ए में भोपाल रोड़ पर स्टेडियम के सामने कार से 02 पेटी विदेशी मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत  गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक

पुलिस हुई ठगी का शिकार ! ASI ने ASP के नाम पर पेट्रोल पंप से डलवाये 50-50 हजार ... ?

Image
क्या एडिशनल एसपी के नाम पर एएसआई हुए ठगी के शिकार.....? पुलिस का कहना : नहीं हुई कोई ठगी, पैसा हस्तांरित नहीं हुआ  भारत सागर न्यूज, देवास। अब तक यही सुनने में आया है कि आम आदमी साइबर क्राइम का शिकार हुआ है, अभी तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया कि कोई पुलिस कर्मी या अधिकारी साइबर क्राइम का शिकार हुआ हो। लेकिन अब पहली बार ऐसा सामने आया है जहां जिलेे के पीपलरांवा थाने पर पदस्थ एएसआई ठगी का शिकार हुए हैं। बताया गया है कि एएसआई को उनके मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें सामने वाले खुद को एडिशनल एसपी बताया और कहा कि तीन पेट्रोल पंप से मेरे खाते में 50-50 हजार रूपए डलवा दो, मैं बाद में राशि भिजवा दूंगा। बताया गया है कि एएसआई ने बगैर कुछ सोचे समझे क्षेत्र के दो पेट्रोल पंप पर जाकर नगद राशि बताए गए बैंक खाते में हस्तांतरित करवा दी थी। जब मामला एडिशनल एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होनें बड़ा आश्चर्य जताते हुए कहा कि कानून के जानकार एएसआई ने ऐसी हरकत कैसे कर दी यह समझ से परे है। वहीं इस बात का खुलासा तब हुआ जब एडिशनल एसपी ने एएसआई को निलंबित करने की बात कही थी। हांलाकि आज सुबह इस मामले को लेकर पुलिस अध

Ghaziabad की चोर गैंग! दिल्ली से पकड़ाया कालानी बाग Dewas में दिनदहाडे चोरी करने वाला चोर, Police को मिली सफलता लेकिन फिर भी बाकी फरार ....

Image
कालानी बाग में दिनदहाड़े हुई चोरी का एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में, तीन फरार अंतर्राज्यीय गैंग के लोग फर्जी आईडी व फर्जी कार नंबर से दे रहे थे वारदात को अंजाम        राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। पुलिस को दिनदहाड़े कालानी बाग में हुई चोरी करने वाले चोरों में से एक को पकड़ने में सफलता मिली है हालांकि उक्त चोरी में बाकी चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने उक्त मामले का खुलासा प्रेस वार्ता में किया। चोर चोरी के लिए बाहर से आकर सूने घरों की रैकी करते थे उसके बाद ताला लगा देख चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोर चोरी करने के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग करते थे और पकड़ में न आये इसलिए वाहन की नंबर प्लेट के नंबर भी बदल देते थे।  बताते चलें पिछले दिनों शहर के कालानी बाग में दिनदहाड़े घर में चोरी हो गई थी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और चोरों की गैंग का एक साथी के हत्थे चढ़ गया। कालानी बाग में हुई चोरी के 01 आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  कालानी बाग में अभय शर्मा के घर में दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना के आरोपी मोहम्मद शाकीब पिता हाजी

आपराधिक तत्वों से पुलिसवालों के मधुर संबंध ..... आखिर निलंबित हुए देवास के 3 पुलिसकर्मी .. policemen with criminals

Image
क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News राहुल परमार, देवास। पुलिस से अपराधियों को खौफ में आ जाना चाहिये लेकिन जब वर्दी वाले ही अपराधियों के साथ जन्मदिन मनाने लगे तो क्या कहा जा सकता है ? मामला है देवास के कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने का जिसमें वे एक अपराधी के जन्मदिन पर उसके साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहें हैं। यहीं नहीं जानकारी अनुसार उक्त असामाजिक तत्व जन्मदिवस का जश्न भी पुलिस के रायफल से केक काटकर मनाता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है पूर्व में पंकज कुमावत नामक एक पुलिसकर्मी पर इस संबंध में गाज गिर चुकी है। बाद में वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने तीन और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमें आरक्षक सुनील राजोरिया, पुलिस लाइन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अरुण और साजन, थाना सिविल लाइन पर पदस्थ हैं, शामिल हैं। इनमें से एक आरक्षक पुलिस अधिकारी का गनमैन बताया जा रहा है साथ ही एक प्रधान आरक्षक महिला थाना देवास में चालक और एक आरक्षक सिविल लाइन थाने पर कोर्ट मुंशी क

पॉश ईलाके में महिलाएं कर रही शराब का विक्रय, गस्त के दौरान पकड़ाई ! Women are selling liquor in posh areas, caught during patrolling !

Image
विदेशी एवं देशी मदिरा सहित जप्त सामग्री की कीमत लगभग 22000/-  रु भारत सागर न्यूज, देवास। आबकारी विभाग द्वारा  इस बार शहर के पॉश ईलाके में कार्यवाही की गई है। बता दें भारत सागर न्यूज द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन और विक्रय पर समाचार प्रकाशित किये जा रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शहर के पॉश ईलाके में यह विक्रय कोई और नही बल्कि महिला द्वारा किया जा रहा था। आबकारी विभाग ने दो अलग- अलग प्रकरणों में दो महिलाओं के पास से शराब की बोतलें जप्त की है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आर पी दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त देवास स,  की वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा द्वारा शहर गस्त के दौरान, गीताश्री कॉलोनी एवं दुर्गा नगर से 2 प्रकरण कायम किए गए। प्रकरणों में 10 बोतल ऑल सीजन अंग्रेजी मदिरा व्हिस्की, 8 बोतल रॉयल चैलेंज अंग्रेजी मदिरा व्हिस्की एवं 30 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किए एवं दो महिला आरोपियों स्वीटी पति सचिन एवं सीमा पति मनोहर के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध

कभी खरीदे 10 का गुटखा तो कभी कुरकुरे .....फेरी वाले बनकर मार्केट में खपा रहे थे 200 रु के नकली नोट .... 2 धराये

Image
भारत सागर न्यूज़, बड़वानी ।  बड़वानी जिले में ग्रामीण क्षेत्र में फेरी वाले बनकर कपड़े बेच रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को ग्रामीणों ने नकली नोटों को खपाते पकड़ लिया। युवक 200 रुपये के नकली नोट चलाते पकड़े गए जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से युवकों से पांच और धार जिले के खलघाट में किराये के कमरे से 28 नकली नोट जब्त किए। जानकारी अनुसार इनमें एक ही नंबर के कई नोट भी मिले हैं साथ ही पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी जब्त की है।      जानकारी अनुसार गांव भोरवाड़ा में एक किराना दुकान चलाने वाले के यहां मंगलवार को दो व्यक्ति बाइक से आए और 200 रुपये का नया नोट देकर 10 रुपये के कुरकुरे का पैकेट खरीदा व 190 रुपये लेकर चले गए। किराना दुकान संचालक अनुसार उस समय दुकान पर उनकी बेटी बैठी हुई थी। जब गल्ले में नोट देखा तो वह जरूरत से ज्यादा कड़क लगा और नोट पर गांधीजी की फोटो भी नहीं थी। इसी तरह घुसगांव में भी दोनों युवकों ने के 200 रुपये का नोट देकर 10 रुपये का गुटखा खरीदा और 190 रुपये लेकर चले गए।      जानकारी मिलने पर घुसगांव के राहुल गिरधारी ने आरोपितों को हुलिए के आधार पर खोजना शुर

गत दिनों बस स्टेण्ड पर 8 यात्री बसों में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्यवाही कर भेजा जेल...!

Image
  पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घुमाकर भेज दिया जेल  देवास। पिछले दिनों 25 सितंबर की देर रात्रि को बस स्टेण्ड पर 8 यात्री बसों में हफ्ता वसूली को लेकर तोडफ़ोड़ हुई थी। जिसको लेकर दो अलग-अलग फरियादियों ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी भीम उर्फ विपुल घारू को बुधवार दोपहर में रासुका का प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घुमाया उसके बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर सूचीबद्ध कई प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है, जिसको लेकर रासुका की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह जिले में आपराधिक प्रवत्ति व गुण्डातत्वो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली द्वारा थाना नाहर दरवाजा के सूचिबद्ध गुण्डे भीम उर्फ विपुल घारू पिता भैयालाल घारू उम्र 26 साल निवासी भवानी सागर के विरूद्ध रासुका (एनएसए) की कार्यवाही कर जेल भेजा गया।  उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास, नाबालिग के साथ छेड़छाड़,

घर से सक्षम लेकिन नियत में चोरी....आखिर पुलिस के हत्थे चढ़े टायर चोर.....

Image
पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार,  आरोपियों के पास से  7 लाख रूपए के 25 टायर व एक ट्रेक्टर ट्राली सहित एक बाइक जब्त देवास। पिछले कई दिनों से शहर में लगातार चोरियां हो रही है। आए दिन चोरी की वारदातें होने से आम लोगों में भय का वातावरण निर्मित होने लगा था। वहीं चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य बीएनपी थाना पुलिस ने किया है। गत दिनों 22 व 23 सितंबर की मध्य रात्रि को कृषि उपज मण्डी मार्ग पर टायर की दुकान में चोरों ने टायर चोरी किए थे। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी किए गए टायर सहित अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया है। मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपीगण टायर खरीदने के लिए दोनों आरोपी रेकी कर गए थे, जिन्होनें चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।  बीएनपी थाने पर फरियादी जितेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी राधागंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किन्हीं अज्ञात बदमाशो ने उनकी टायर की दुकान मंडी रोड पर शटर उचकाकर टायर चुरा लिये जिस पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। जि