Posts

Showing posts with the label Indore

मुख्यमंत्री का ऐलान, इन्दौर में अब सौर ऊर्जा से पहुँचेगा हर घर नर्मदा का जल.......

Image
इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर नवाचारों की भूमि है। इन्दौर ने अपनी पहचान स्वच्छता शिरोमणि के रूप में स्थापित की है। इन्दौर नगर निगम के युवा और ऊर्जावान महापौर के नेतृत्व में इन्दौरवासियों ने एक और नवाचार किया है। इन्दौर में हर घर जल पहुँचाने के लिए अब सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। इन्दौर में नर्मदा का जल अभी परंपरागत बिजली के माध्यम से घरों में पहुँचाया जाता है। अब सौर ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) से यह कार्य होगा। इसके लिए जलूद में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि खुशी की बात यह है कि पब्लिक बांड इश्यू कर ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा। यह इन्दौर का अद्भुत प्रयोग है जो इन्दौर ही कर सकता है। मुख्यमंत्री  चौहान ने इन्दौरवासियों से इस नवाचार के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमें “अपना इन्दौर–सदैव प्रथम” के सम्मान को बरकरार रखना है।  मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही  उल्लेखनीय है कि इन्दौर के हर घर में नर्मदा जल पहुँचाने में जलूद पम्पिंग स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका

पीआर जगत में नए लोगो (LOGO) के साथ नई ऊर्जा, तकनीक और अधिक आत्मविश्वास का प्रणेता बनकर उभरा पीआर 24x7

Image
  इंदौर : भारत में पब्लिक रिलेशन सेक्टर में सबसे तेजी से प्रगति करने वाली संस्थाओं में से एक पीआर 24x7, 3 दिसंबर को अपने फाउंडेशन डे के मौके पर, देश की 'सर्वश्रेष्ठ रीजनल पीआर एजेंसी' के रूप में अपने नए लोगो (Logo) एवं नव शृंगारित ऑफिस का अनावरण किया। नया लोगो, कंपनी की नई ऊर्जा, तकनीक और दशकों से जारी क्वालिटी सर्विसेस को, अधिक आत्मविश्वास से बढ़ते हुए दर्शाता है। रिब्रांडिंग के साथ, संस्था ने दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में अपना कार्यक्षेत्र बढ़ाने की घोषणा भी की है। वहीं संस्था अब ट्रेडिशनल पीआर के साथ-साथ, इन्फ्लुएंसर, डिजिटल, सोशल मीडिया सर्विसेज़, कंटेंट क्रिएशन व वीडियो मेकिंग/एडिटिंग जैसे सेक्टर्स में भी सेवाओं का विस्तार कर रही है। मीडिया मॉनिटरिंग और क्राइसिस मैनेजमेंट के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तीन बार प्रतिष्ठित क्वालिटी मार्क अवार्ड से सम्मानित पीआर 24x7, अपने नए स्वरुप में 20 वर्षों से अधिक के अनुभव को प्रदर्शित करता है। रिमोट इलाकों और छोटे शहरों में अपनी सक्रियता व उपस्थिति को मजबूत करते हुए, संस्था ने विभिन्न राज्यों के दिग्गज पीआर प्रोफेशनल्स व री

ऑपरेशन प्रहार ! उड़ता इन्दौर बना सकती थी यह गैंग ? पुलिस की सक्रियता से 15 करोड 18 लाख रूपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई गैंग | Indore News | 04 of his associates including the mastermind who made fake brown sugar made from alprazolam powder were arrested

Image
पुलिस थाना चन्दन नगर ने अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर से बनी नकली ब्राउन शुगर बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित उसके 04 साथियों को किया गिरफ्तार आरोपियों से लगभग 01 क्विंटल 51 किलोग्राम नशीला पदार्थ एवं 4 लाख रूपये नगद जब्त । उक्त (नशीले पदार्थ) ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 15 करोड 18 लाख 15 हजार रूपये । मास्टरमाइण्ड आरोपी एवं उसके साथियों के राष्ट्रीय स्तर पर भी जुडें हैं तार इन्दौर शहर व अन्य जिले एवं प्रदेशों की युवा पीढ़ी को व्यापक स्तर पर नशे की लत में धकेलने वाली गैंग के इरादों को, इंदौर पुलिस ने चकनाचूर कर, लाखों युवाओं एवं अन्य लोगों को नशे की चपेट में जाने से बचाया । भारत सागर न्यूज, इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उसमें लिप्त आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी से कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध माद

Indore : 19 फरवरी को शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सी.एन.जी. प्लांट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण Asia's largest CNG will start in Indore on February 19 plant

Image
     स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर शहर ने अपने सर्वोच्च स्थान को बनाए रखा है। अब इंदौर में कचरे से ऊर्जा बनाने की अकल्पनीय सोच को मूर्त रूप दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार करने तथा स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार के उद्देश्य से नगर निगम, इन्दौर द्वारा गीले कचरे के निपटान के लिए 550 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सी.एन.जी प्लांट को स्थापित किया गया है। यह प्लांट संपूर्ण एशिया महाद्वीप में जैविक अपशिष्ट से बायो सी.एन.जी का सबसे बड़ा तथा देश का पहला प्लांट हैं, जो इन्दौर ही नहीं अपितु प्रदेश के साथ देश के लिए गौरव की बात है। शहर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थित इस बायो सी.एन.जी. प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बायो सी.एन.जी प्लांट पी.पी.पी. मॉडल पर आधारित है। इस प्लांट की स्थापना पर जहाँ एक ओर नगर निगम, इन्दौर को कोई वित्तीय भार वहन नहीं करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्लांट को स्थापित करने वाली एजेंसी IEISL, नई दिल्ली द्वारा नगर निगम, इन्

आधार कार्ड पंजीयन केन्द्र की आईडी के मांगे 20 हजार, कॉमन सर्विस सेंटर प्रबंधक मोहसिन हुआ ट्रेप ....

Image
भारत सागर न्यूज, इन्दौर/बड़वानी । कॉमन सर्विस सेंटर का प्रबंधक लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दरअसल आवेदक अंबाराम सस्ते पिता श्री जतन सिंह सस्ते उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बेडदा तहसील पाटी जिला बड़वानी को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटी में आधार पंजीयन केंद्र की आईडी बनवाना था जिसके लिए आवेदक से मंत्रालय भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अंतर्गत संचालित बड़वानी कामन सर्विस सेंटर का प्रबंधक मोहसिन खान उससे रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रबंधक द्वारा रु20000 रिश्वत की मांग की जा रही थी तब आवेदक के द्वारा 27.9.2021 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को शिकायत प्रस्तुत की गई थी जिसके  बाद लोकायुक्त पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई शुरु कर दी। आखिर रिश्वत मांग की रिकॉर्डिंग कराई गई और बातचीत के दौरान रु10000 में लेन-देन तय हुआ। इसी कार्रवाई में मंगलवार को प्रबंधक मोहसिन खान को रु10000 की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय मकान नंबर 28 न्यू मधुबन कॉलोनी पानी की टंकी के पास बड़वानी में रंगे हाथों ट्रैप किया गया । आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्

हजारों की तन्ख्वाह, करोड़ों का इंजिनियर ! घर से मिले बहुमूल्य शासकीय दस्तावेज और करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति ....

Image
आर्थिक अपराध अन्वेक्षण प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी पर किये गये छापे में मिली करोडों की बेहिसाब सम्पत्ति       DEWAS- में टाउन एंड कंट्री के ENGINEER की इंजिनियरिंग हुई FAIL ! आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW UJJAIN ने दी दबिश .... भारत सागर न्यूज़, इन्दौर । देवास मे नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी के बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार से आर्थिक लाभ अर्जित करने तथा महानगर इन्दौर के पौश इलाकों में तीन मंजिला मकान, दूकान, फार्म हाउस सहित महंगे वाहनों के होने की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेक्षण प्रकोष्ठ उज्जैन में की गई थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा तत्परता से संज्ञान लेते हुए शिकायत की तस्दीक करवाई गई । तस्दीक के सत्य पाये जाने गुरुवार विजय कुमार दरयानी के आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित फार्म हाउस पर प्रकोष्ठ उज्जैन की टीमों के द्वारा छापे की कार्यवाही की गई । टीमों द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही में इन्दौर के पॉश इलाके आशीष नगर में 02 तीन मंजिला रिहायशी मकान एवं जोडियक काम्ल

DEWAS- में टाउन एंड कंट्री के Engineer की इंजिनियरिंग हुई Fail ! आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW UJJAIN ने दी दबिश ....

Image
इंदौर । देवास में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ एक मानचित्रकार की इंजिनियरिंग तब फैल हो गई जब ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके घर पर दबिश दे दी। मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। सुबह से ही ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में देवास में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ विजय दरियानी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की।  देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर ईओडब्ल्यू उज्जैन ने गुरुवार को छापा मारा। इसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति, 3 कारें, करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत कई फाइलें टीम ने जब्त की हैं। इंदौर के आवास से टाउन प्लानिंग की कुछ फाइलें और नक्शे भी मिले हैं। इस मामले में नगर तथा ग्राम निवेश के एक पूर्व अधिकारी गोयल और टाउन प्लानिंग के संयुक्त संचालक मुदगल से भी तार जुड़ने की बात की जा रही है। जानकारी अनुसार उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने एस पी दिलीप सोनी के नेतृत्व में दरियानी के देवास, इंदौर घर पर कार्रवाई की है। वहीं अन्य स्थानों पर कार्रवाई जारी है। बता दें आय से अधिक संपत्ति के मामले में गोपनीय शिकायत के बाद जानक

शासन का आदेश भैया' मस्का लगा गीत पर गृहमंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र....

Image
कोरोना संक्रमण काल में आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन और संगीत प्रेमियों ने लापरवाह जनता को जागरुक करने के लिए 'शासन का आदेश है भैया मास्क लगा' गीत तैयार किया था। इस गीत गीत से प्रेरित होकर आमजन मास्क लगाने के लिए जागरूक भी हुए। इस गीत को तैयार करने के लिए गांधी रोड टीआई धर्मवीर सिंह नागर ने संजय श्रीवास्तव की संगीत प्रेमी टीम को तैयार किया था। जिसके बाद एमजी रोड पुलिस ने  चौराहे चौराहे पर जाकर यह गाना आम जनों को सुनाया और उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इस गाने में मुख्य रूप से यमराज का रोल निभाने वाले गांधी रोड थाने के प्र.आर. जवाहर सिंह जादौन ने अभिनय किया।  15 अगस्त के अवसर पर आम जनों को जागरूक बनाने के लिए संजय श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकी  हौसला अफजाई की। इस गाने को बनाने के लिए डायरेक्टर आनंद श्रीवास्तव, कैमरामैन श्याम चौधरी, सिंगर सुरभि साहू, म्यूजिक डायरेक्टर दीपेश जैन का विशेष योगदान रहा।

Dewas से Indore हो रही शराब ब्लैक...? शराब ठेकेदार पर विभाग क्यों नहीं कर पा रहा कार्रवाई ?

Image
चार पहिया वाहन सहित 61.56 बल्क लीटर शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे.....!! (भारत सागर न्यूज)  इंदौर / देवास। शराब परिवहन का धंधा जोरो से जारी है। अब शराब माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे देवास से शराब ले जाकर इन्दौर जैसे महानगरों में शराब का अवैध परिवहन कर धंधा कर रहे हैं। मामला गत दिनों 6 जुलाई का है जिसका एक प्रेस नोट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इस प्रेस नोट की देवास में यह चर्चा है कि देवास में एक जीतू गुप्ता नामक व्यक्ति देवास के किसी ठेकेदार का माल इन्दौर में ब्लैक कर रहा है। लेकिन 6 जुलाई को उक्त व्यक्ति के नाम से पंजीयित वाहन के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लेकिन प्रेस नोट में उल्लेख यह भी है कि उक्त मामले में देवास के ही अन्य लोग मुख्य आरोपी हैं। इसी मामले में पकड़ाई गई गाड़ी के साथ अधिकारियों के फोटों, प्रेस नोट और गाड़ी की ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।  यह था मामला -  कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कारवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नाराय

कई लोगो को कार ने मारी टक्कर लेकिन सायकल सवार ने लिखवाई रिपोर्ट ?

Image
इंदौर ।  एयरपोर्ट की तरफ से अंधगति से आ रही कार क्रमांक एमपी 13, 1524 ने कई लोगों को टक्कर मारी। कार चालक अत्यंत लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, उसने रास्ते में कई वाहनों को टक्कर मारी। उसके बाद एक महिला की शिकायत पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार जब्त कर ली है। प्राप्त जानकारी अनुसार शाम को करीब आठ बजे साइकिल पर सवार होकर अपने पति के साथ आ रही पद्मा पत्नी लक्ष्मण शर्मा निवासी दिलीप नगर को टक्कर मारी थी। इसमें साइकिल सहित दोनों सड़क पर गिर गए और महिला के सिर में चोट लग गई। इसके पहले भी कार करीब छह से सात लोगों को टक्कर मार चुकी थी। मामले में महिला के अलावा एक और बाइक सवार के थाने पहुंचने की जानकारी भी मिली है। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस छानबीन कर चालक की तलाश कर रही है। 

INDORE : हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा, आदेश में ये दिए गए निर्देश

Image
इंदौर । जिला प्रशासन द्वारा रातों रात 20 मई को पारित किये आदेश से हुई शहरबंदी के खिलाफ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अभिनव मल्होत्रा ने याचिका दायर की थी। अपनी याचिका मे उन्होंने किराना, फल सब्जियों और रोज मर्रा के जरूरत की चीजों को 21 मई से 28 मई तक बंद रखने के आदेश से ना केवल लोगों को हो रही परेशानी साथ ही छोटे दुकानदारों को हो रहे नुकसान की दलील दी थी। इंदौर शहर के लोगों को बुधवार से किराना, फल और सब्जी मिलने लगेगा। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच के आदेश के बाद मंगलवार रात इंदौर जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा और जरूरी वस्तुओं के विक्रय की अनुमति देनी पड़ी। कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि इंदौर में खेरची श्रेणी के किराना, ग्रोसरी दुकानों के संचालक सोमवार से शुक्रवार (पांच दिन) तक सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक फोन पर ग्राहकों से आर्डर लेकर होम डिलीवरी कर सकेंगे। दुकानों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन के पुराने आदेश में 28 मई तक किराना, फल-सब्जी के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया था ।  आदेश में ये दिए गए निर्देश - किराना-ग्रोसरी के सभी थोक बाजार

अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की टीम को अमेरिका के हूंस्टन से सॉफ्टवेयर इंजीनियर खंडेलवाल दंपत्ति कर रहे है प्रोत्साहित..

Image
इंदौर: जब भी देश में किसी तरह का संकट आता है तो दो प्रकार के लोग सक्रिय हो जाते हैं। एक वे जो इस संकट के कारण आहत जनता को किसी एन किसी तरह राहत पहुंचाने के लिए सेवा और दान कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। दूसरे वे जो इस संकट में काली कमाई के जरिए घर भरने में लग जाते हैं।  कोरोना संक्रमण के कारण  आए संकट में भी इन दोनों मानसिकता वाले लोग पूरी तरह सक्रिय है। समाज सेविका श्रीमती अंजना खंडेलवाल बताती है कि  कोविड-19 महामारी में अमेरिका के हूंस्टन शहर से  आशीष खंडेलवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनाली खंडेलवाल मेरे बेटा बहू पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपत्ति इंदौर के निवासी होकर अमेरिका रहते हैं मुझे व अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं एवम्  इंदौर में उपचार कराने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय व हर संभव मदद कर रहे हैं। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी डायरेक्टर मुस्कान भारतीय के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की माताजी श्रीमती अंजना खंडेलवाल समाज के वंचित वर्ग की सेवा के लिए पूरी टीम के साथ काम कर रही है। अंजना खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना

मानवता के दुश्मन : सोशल मीडिया पर तलाशते थे जरूरतमंदों को, फिर 35 से 40 हजार में बेचते थे रेमडेसिविर इंजेक्शन ?

Image
इंदौर । प्रदेशभर में बढ़ते संक्रमण के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर है। कालाबाजारी के तार अब गुजरात के मोरबी से जुड़ गए हैं। यहां की फैक्टरी से नकली इंजेक्शन की खेप एक गिरोह द्वारा इंदौर पहुंचाई जा रही थी। इसी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने देर रात विजय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूरे खेल का मास्टर माइंड रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फैक्टरी से नकली इंजेक्शन लेकर आता था। गिरोह यहां सोशल मीडिया से जरूरतमंदों को टारगेट करते थे और आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ संपर्क करते और कम से कम 35 से 40 हजार में एक इंजेक्शन बेचा करते थे। जानकारी के अनुसार अकेले विजय नगर पुलिस ने ही अब तक 4 केस में 11 कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 इंजेक्शन और 5 फेवी फ्लू बरामद किए हैं। इसके अलावा लसुड़िया और कनाड़िया पुलिस ने भी आधा दर्जन मामलों में 8 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को लगातार जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 35 से 40 हजार रु. में सोशल मीडिया के जरिए बेचे जा रहे हैं। गुरुवार रात को सूचना मिली

LockDown Update - इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा ?

Image
इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा ? 

Viral Video - शर्म करो इन्दौर ! नाक के नीचे मास्क के लिए पुलिस जवानों ने काट दी इन्दौर पुलिस की ‘नाक’

Image
इन्दौर को हमेशा कई अनुशासनों के लिए जाना जाता है । लेकिन पिछले कुछ समय पहले बुजुर्गों पर अत्याचार पर इन्दौर कलंकित हो गया था। आज भी कुछ अलग मामला सामने आया है। और इस बार कलंकित करने का काम किया है इन्दौर की पुलिस ने । जानकारी अनुसार मामला परदेशीपुरा थाने का बताया जा रहा है जहां दो पुलिस जवान एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। जानकारी अनुसार परदेशीपुरा थाने के दो जवानों पर मास्क न लगाने वॉले ऑटो चालक कृष्णकांत कुंजिर से मारपीट का आरोप है। कृष्ण कांत का आरोप है कि पुलिस जवानों ने मास्क नाक के नीचे होने पर भी थाने ले जाने के लिए जिद की। माफी मांगने के बाद जब थाने ले जाने मना करने पर जमीन पर घसीट- घसीट कर मारा। बंसी प्रेस की चाल के पास फ़िरोजगांधी नगर में सुबह 11.30 बजे का यह मामला बताया जा रहा है। बेरहम पुलिस जवानों ने इस बार तो हद ही कर दी। व्यक्ति के साथ बच्चा रोते बिलखते इन दो जवानों के आगे गिड़गिड़ा रहा था लेकिन उन्हें कोई भी दया नही आई। फिलहाल एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस अटेज कर दिया है वही सीएसपी निहित उपाध्याय को मामले की जांच सौपी गई हैं।  देखे वायरल विडीयो -

महाशिवरात्रि के अवसर पर परमार ने वितरण की महाप्रसादी !

Image
भारत सागर न्यूज़, इंदौर । एच आर  रिसोर्ट कनाड़िया बायपास पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एच आर परिवार द्वारा महाप्रसादी खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार बतौर मुख्य अतिथि थे। साथ ही  अखिल भारतीय बलाई महांसघ के प्रदेश महामंत्री चिंटू मालवीय विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में रिसोर्ट संचालक नीलेश मालवीय ने सबका पुष्पहारों से स्वागत किया। इस दौरान अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने महांकाल भक्तों को खिचड़ी वितरित की । कार्यक्रम का संचालन राजेश चक्रवर्ती ने किया। महाप्रसादी वितरण के बाद सबका आभार वंश मालवीय ने माना।

Crime News- नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी फोटो लेकर कर दी वायरल, नाबालिग छात्रा को अगवा कर 4 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म की वारदात

Image
महू । महू के करीब मानपुर थाने में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। मानपुर के शेर कुंड गांव में दो युवकों ने एक नाबालिग छात्रा को अगवा किया और 4 दिन तक जगह बदल-बदलकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। इस दौरान उन्होंने लड़की की कई तस्वीरें भी ली और बाद में उन्हें वायरल कर दिया। इस बारे में परिजनों को भी बाद में पता चला, जिसके बाद उन्होंने जाकर पुलिस में शिकायत की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामला करीब 25 दिन पुराना है। लेकिन परिजनों ने परसों ही इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस बीच आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 10 से अधिक जगहों पर दबिश दी। जानकारी के मुताबिक अब तक एक आरोपी पकड़ा जा चुका है और दूसरा फरार है। मामले की एसडीओपी विनोद शर्मा ने पुष्टि की है। शर्मा के मुताबिक दूसरे आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, विदेशी युवतियों सहित 11 लड़के व 13 लड़कियां पकड़ाई ?

Image
थाने से चंद कदम दूर चल रहा था सेक्स रैकेट मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल पुलिस को मसाज पार्लर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे को चलाया जा रहा था। पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारते हुए वहां से 11 लड़कों व 13 लड़कियों को पकड़ा है। पकड़े गये लड़कों व लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल हैं जो कि थाइलैंड की रहने वाली हैं। ऐटम्स मसाज पार्लर की आड़ में इस सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि ऐटम्स मसाज पार्लर थाने से थोड़ी ही दूरी पर है। पार्लर की आड़ में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा था जिसकी शिकायत जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने क्राइम ब्रांच व महिला थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच व महिला पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में युवक-युवतिया

हादसा ऐसा कि रुह कांप उठे ! इंदौर में दर्दनाक हादसे में गई 6 की जान ! खड़े टैंकर में घुसे कार सवार ?

Image
इन्दौर ।   रात लगभग 1 बजे निरंजनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह में से 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो में से एक ने अस्पताल लेकर जाते समय तो दूसरे से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि किसी का हाथ तो किसी का सिर कटकर शरीर से लटक गया। वहीं, कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी अनुसार ये लोग पार्टी कर देवास की ओर से वापस लौट रहे थे। इनमें से कुछ लोगों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है।       लसूड़िया पुलिस के अनुसार हादसा रात लगभग 1 बजे तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है। तेजगति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे के बाद युवकों को निकालने के लिए तत्काल कटर का इंतजाम किया गया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। इसमें से दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, चार की मौत हो चुकी थी।      क्षेत्रवासियों से प्राप्त जानकारी अनुसार रात में करीब 1 बजे एक कार जिसका नंबर एमपी09डब्यूसी4736 थी, वह सड़क किनारे खड़े टैंकर एमपी 07जीए2499 में पीछे से घुस गई थी