हादसा ऐसा कि रुह कांप उठे ! इंदौर में दर्दनाक हादसे में गई 6 की जान ! खड़े टैंकर में घुसे कार सवार ?





इन्दौर ।  रात लगभग 1 बजे निरंजनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह में से 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो में से एक ने अस्पताल लेकर जाते समय तो दूसरे से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि किसी का हाथ तो किसी का सिर कटकर शरीर से लटक गया। वहीं, कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी अनुसार ये लोग पार्टी कर देवास की ओर से वापस लौट रहे थे। इनमें से कुछ लोगों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है। 

    लसूड़िया पुलिस के अनुसार हादसा रात लगभग 1 बजे तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है। तेजगति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे के बाद युवकों को निकालने के लिए तत्काल कटर का इंतजाम किया गया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। इसमें से दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, चार की मौत हो चुकी थी।

    क्षेत्रवासियों से प्राप्त जानकारी अनुसार रात में करीब 1 बजे एक कार जिसका नंबर एमपी09डब्यूसी4736 थी, वह सड़क किनारे खड़े टैंकर एमपी 07जीए2499 में पीछे से घुस गई थी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ चुके थे और कार सवार कार से बाहर लटके हुए थे। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को कार से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिछले हिस्से में घुसते ही डंपर की स्टेपनी का हिस्सा टूट गया और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। कार में सवार छह में से चार युवकों के सिर, हाथ और धड़ तक अलग हो गए। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया।

भीषण सड़क हादसे में इन 6 की गई जान - 

ऋषि (19) पिता अजय पंवार पिता निवासी 129, भाग्यश्री कॉलोनी।

गोलू उर्फ सूरज (25) पिता विष्णुदास निवासी मालवीय नगर।

छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (23) पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर।

सोनू जाट (23) पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर।

सुमित (30) पिता अमरसिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी।

देव (28) पिता रामकुमार निवासी 384/3 मालवीय नगर।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग