DEWAS- में टाउन एंड कंट्री के Engineer की इंजिनियरिंग हुई Fail ! आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW UJJAIN ने दी दबिश ....



इंदौर । देवास में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ एक मानचित्रकार की इंजिनियरिंग तब फैल हो गई जब ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके घर पर दबिश दे दी। मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। सुबह से ही ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में देवास में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ विजय दरियानी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की। 



देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर ईओडब्ल्यू उज्जैन ने गुरुवार को छापा मारा। इसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति, 3 कारें, करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत कई फाइलें टीम ने जब्त की हैं। इंदौर के आवास से टाउन प्लानिंग की कुछ फाइलें और नक्शे भी मिले हैं। इस मामले में नगर तथा ग्राम निवेश के एक पूर्व अधिकारी गोयल और टाउन प्लानिंग के संयुक्त संचालक मुदगल से भी तार जुड़ने की बात की जा रही है।

जानकारी अनुसार उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने एस पी दिलीप सोनी के नेतृत्व में दरियानी के देवास, इंदौर घर पर कार्रवाई की है। वहीं अन्य स्थानों पर कार्रवाई जारी है। बता दें आय से अधिक संपत्ति के मामले में गोपनीय शिकायत के बाद जानकारी निकालकर उस पर काम किया गया है। दरयानी के यहां प्रारंभिक जांच में ही करोड़ों की संपत्ति और घर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब ऐशो आराम के कई साधन मिले हैँ। फिलहाल टीम जांच कर रही है। 





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय