Posts

Showing posts with the label Other Districts

स्कूल वैन और बाइक में टक्कर हुई : बाइक सवार की मौत 2 लोग घायल !

Image
मुरैना - तेज रफ़्तार में आ रही बाइक व स्कूल वैन आमने-सामने आ गई जिसे दोनों में टक्कर हो गई । इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई । लेकिन 11 साल के बच्चे सहिटी दो सवार गंभीर घायल है । शुक्रवार की दोपहर यह हादसा नेशनल हाइवे 552 पर जींगनी गाँव में पास हुआ । घायलों को ग्रामीण जिला अध्यक्ष अस्पताल पहुचे ।  मिली जानकारी के अनुसार अंबाह निवासी बंटी पुत्र कल्ली ओझा अपने रिश्तेदार विजय पुत्र रामरूप शर्मा व 11 साल के भतीजे के साथ मुरैना से अंबाह जा रहा था। जैसे ही बंटी की बाइक जींगनी के पास केंद्रीय विद्यालय के सामने पहुंची उसी दौरान अंबाह की ओर से तेज रफ्तार में स्कूल वैन आई। रफ्तार अधिक होने से दोनों वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ गया और आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई, स्कूल वैन का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल वैन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि, बाइक को टक्कर मारने के बाद भी करीब 200 मीटर तक गई और सड़क से नीचे उतरकर किनारे पर लगे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं

काम करते समय युवक को करंट लगा : परिजानो ने कंपनी के बाहर किया हंगामा, युवक की मौत !

Image
सेंधवा - शहर में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी को करंट लगा जिसे युवक की मौत हो गई। परिजनो ने बिजली कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगते हुए कार्यालय पर हंगामा कर। परिजनों को समझाइश देने के लिए मौके पर प्रभारी तहसीलदार, टीआई पहुंचे। समझाइश के बाद परिजन माने और प्रदर्शन खत्म कर दिया।जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत जामली के अंतर्गत बिजली कंपनी पोल पर मेंटेनेंस का काम करवा रही थी। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारी कांतिलाल पिता नाथू निवासी बोरली बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई और कांतिलाल को करंट लग गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग उसे घायल अवस्था में शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांतिलाल के भतीजे रोहन सेनानी ने बताया कि एक कर्मचारी ने फोन लगाकर हादसे की सूचना दी। हम सभी निजी अस्पताल पहुंचे। यहां पता चला कि कांतिलाल की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को लेकर हम सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचे। बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके से चले गए। घटना कैसे हुई? कहां हुई? इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं दी। कांतिलाल के का

ट्रांसपोर्ट नगर में दो बसों में लगी आग !

Image
ग्वालियर - बहोड़ापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार को दो बस में आग लग गई। दोनों बस गैराज में खड़ी थी। इसी दौरान आग लगी। आग कैसे लगी यह पता नही चल पाया है। लेकिन यह पता लगा है कि बस के नीचे कचरा पड़ा था। इसी कचरे में आग लगती थी। इसके बाद बसो में आग लग गई। ट्रांसपोर्ट नगर में गैराज है। रविवार की रात को इन बसों में आग लगी। पहले एक बस में आग लगी। तब तक लोगो ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी लेकिन तब तक पास में खड़ी दूसरी बस में भी आग लग गई। सुचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड कि दो गाड़ियाँ मौके पर पहुची। गाडियों कि सहायता से पानी फेककर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझी तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थीं। आशंका है कि कचरे में किसी ने बीड़ी फेंक दी होगी, जिससे आग भड़क गई। इस खबर को पढ़े -  तेज रफ़्तार में आ रही कार ने सड़क पर जा रही महिला को टक्कर मारी, महिला की मौत ! 

पाढर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर लाइनमैन को करंट लगा, मौके पर हुई मौत !

Image
बैतूल -  ग्राम उड़दन में लखन यादव के खेत के पास बिजली की लें में फाल्ट हुआ । जिसे सुधरने के लिए 7 अप्रैल को शाम के समय लाइनमैन दम्मुलाल ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर काम कर रहा था । उसी दौरान 11 केवी कि बिजली आपूर्ति शुरू हो गई । ट्रांसफर पर सुधार कार्य कर रहे लाइनमैन को करंट लगा । वह ट्रांसफार्मर पर बिजली के तारो में ही चिपक गया । सुचना मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुचे ।  लाइनमैन के शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया । पाढर विद्युत वितरण केंद्र के जेई पंकज सोनी ने बताया कि लाइन पर फाल्ट था और परमिट लेकर लाइन सुधारी जा रही थी । तेज हवा चल रही थी जिसके कारण इंडक्शन से करंट उतरा और घटना घट गई।  ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली लाइन सुधार रहे लाइनमैन दम्मूलाल धुर्वे उम्र 58 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। इस खबर को पढ़े -  दिव्यांग युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत !

दिव्यांग युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत !

Image
डिंडौरी - शहर के अंतर्गत मंडला बायपास में वेयर हाउस के सामने 7 अप्रैल को दोपहर के समय किसी अज्ञात वाहन ने   ट्राइसाइकिल पर सवार युवक को को रौंद दिया । यह हादसा 20 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत हो गई । हादसे मे  ट्रा इसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची । शव को अस्पताल में पहुचाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया । जानकारी में कहा कि दिलीप मालवे निवासी ग्राम जमुनिया घर से कटिंग करने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर  मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से डिंडौरी के लिए निकला था। दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास बाईपास में वेयरहाउस के सामने अज्ञात चार चका वाहन में ट्राइसाइकिल को रौंद दिया। युवक टक्कर लगने से सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना लगते ही युवक के माता-पिता व परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर परिजन रोते बिलखते नजर आए। अज्ञात वाहन के बारे में पता नहीं लग पाया है। घटना के बारे में पुलिस ने आसपास पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नही लग पाया। इस खबर को पढ़े -  नदी में नहाने गए दो बच्चो की डूबने से मौत !

लोडिंग की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, मां गंभीर घायल

Image
ग्वालियर - लोडिंग ने बाइक पर सवार युवको को टक्कर मारी । यह घटना पुराणी छावनी इलाके में ऋतुराज होटल के पास बुधवार को एक लोडिंग ने बाइक पर सवार युवको को टक्कर मारी । जिसे लोडिंग की टक्कर से बाइक पर सवार युवक और साथ में बाइक पर बैठे दोस्त कि मौत हो गई । जानकी दोस्त की माँ घायल हो गई । थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बैग ने कहा कि यह हादसा ऋतुराज होटल के पास सुबह के समय हुआ । बाइक पर वीर सिंह माहोर निवासी जखारा साथ एम् दोस्त संदीप सिंह दोनों कि मौत हो गई । जबकि संदीप की माँ घम्भीर रूप से घायल हो गई है ।  ये तीनों लोग पुरानी छावनी में रहने वाले संदीप के फूफा की तबीयत देखने आए थे और हस्तिनापुर लौट रहे थे। दहेज में 5 लाख न देने पर किया प्रताड़ित: महिला थाना पुलिस ने डीडी नगर निवासी 25 वर्षीय महिला की शिकायत पर उसके पति पर अप्राकृतिक कृत्य और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। वहीं किरन की शिकायत पर पति शिव प्रताप, सास सुहागवती, ससुर वीरेंद्र सिंह पर मामला दर्ज किया है।दो अन्य महिलाओं की शिकायत पर उनके ससुरालियों पर प्रकरण दर्ज किए गए।   इस खबर को पढ़े -  अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो युवकों की मौत !

Image
गुना - शहर के धरनावदा थाने के अंतर्गत खड़ेश्री मंदिर घाट पर ट्रैक्टर पलटने से दो युवको की मौत हो गई । और दो लोग घायल हो गए है । पुलिस ने घायल युवको को जिला अस्पताल पहुचाया । साथ ही मृत लोगो के शव को परिजनों को सौपा । पुलिस इस मामले कि जाँच कर रही है । पुलिस नें बताया कि खड़ेश्री मंदिर के घाट पर एक ट्रैक्टर-ट्राली में  बाउंड्री करने वाले पोल भरे हुए थे । जिस पर रितिक पिता बबलू सहरिया निवासी गोकुल सिंह का चक और अजय पिता प्रकाश सहरिया निवासी भूषण नगर सोठी गुना बैठे हुए थे । तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया । ट्रैक्टर और ट्राली दोनों पलट गए । ट्राली में सीमेंट के पोल पर बैठे दोनों युवक रितिक और अजय सीमेंट के पोल के निचे दब गए । जहाँ उनकी मौत हो गई । पुलिस मृतकों के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुची । स्वजनों का कहना है कि दोनों युवक् मजदुरी करते थे ।  वह मजदूरी के लिए घर से निकले थे। वहीं घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है, लेकिन उनको गंभीर चोटे नहीं आई हैं। इस खबर को पढ़े -  तेजी से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने 3 साल की बच्ची पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया : बच्ची की मौके पर मौत !

तेजी से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने 3 साल की बच्ची पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया : बच्ची की मौके पर मौत !

Image
गुना - जिले के आरोन थाना क्षेत्र रुसल्ला गाँव में तिराहे कि पुलिया के पास रविवार को सुबह ट्रैक्टर ने सड़क किनारे भोजन कर रहे मजदुर परिवार को टक्कर मारी । इस घटना में 3 के बच्ची के सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चड़ने की वजह से धड अलग हो गया । जिसे 3 साल कि बच्ची की मौके पर मौत हो गई । साथ ही इस हादसे में 3 लोग भी घायल हो गए है । इन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । जहाँ इनका इलाज चल रहा है । पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है । साथ ही ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है । जानकारी के अनुसार मुकेश सपेरा निवासी राघौगड़ धनिया कटाई के बाद निकले भूसे को छानने का काम करता है । इसमें मजदूरी के रूप में धनिया के दाने मिल जाते है । रविवार को मुकेश अपनी गाड़ी से परिवार सहित आरोन से राघौगड़ के लिए निकले थे । इसी बीच रुसल्ला गांव के तिराहे की पुलिया के पास  बाइक सड़क किनारे खड़ी कर परिवार भोजन करने लगा। वहीं दूसरी तरफ खामखेड़ा से गिट्टी भरकर देहरीखुर्द जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में भिड़ गई। इस घटना में 3 साल की वंदना सपेरा की मौत हो गई ।  इस हादसे में तीन साल

ट्रक की टक्कर से नाना की मौत, पीछे बैठा नाती बाल-बाल बचा !

Image
जबलपुर - सिहोरा थान क्षेत्र सिहोरा-पान उमरिया रोड पर  सरदा मोड़  के पास आ रहे तेज रफ़्तार माल वाहक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल पर सवार आसमान में उछला और सर के बल सड़क पर जा गिरा । इस हादसे में मोटरसाइकिल स्वर कि मौके पर ही मौत हो गई । यह घटना 4 अप्रैल की दोपहर 1 बजे की है । इस हादसे में गाड़ी पर पीछे बैठे 15 वर्षीय बच्चा बाख गया । इस हादसे कि सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीऔर ट्रक को जप्त क्र लिया । मृतक का शव पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को दिया गया तथा पुलिस हादसे की जाँच कर रही है । पुलिस के मुताबिक ग्राम जुनवानी कला निवासी भगवत प्रसाद पटेल मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल से अपने नाती अभिषेक पटेल के साथ मोटरसाइकिल से विलायत कला जा रहे थे । दोपहर 1 बजे के आसपास वह जैसे ही सिहोरा पान उमरिया रोड से सरदा मोड़ पर पहुचे । उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार लोडिंग वाहन के चालक ओवेरटेक करने के प्रयास में पीछे से मोटरसाइकिल  को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर लगते ही बाइक चला रहे भगवत प्रसाद पटेल हवा में उछल कर सिर के बल सड़क पर जा

मछलियों से भरे ट्रक का टायर फटा, सड़क पर डिवाइडर से टकराकर पलटा

Image
जबलपुर - तिलवारा पर चूल्हा गोलाई में सोमवार को सुबह साऊथ से दिल्ली जा रहा मछली का भरा ट्रक घाट से उतरते समय टायर फटा और पलट गया । इस हादसे में चालक और परिचालक बच गए । किसी को चोट नही आई । लेकिन ट्रक में भरी मछलिया सड़क पर बिखर गई । कुछ समय बाद सड़क पर जाम की स्थिति बनी । सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची । सड़क पर पलते ट्रक को क्रेन की सहायता से उठवाया । ट्रक का टायर फटा और तेज रफ़्तार से ट्रक सड़क पर दिवैदर से टकराकर पलट गया । पुलिस के अनुसार उस समय दूसरा  वाहन समीप से जा रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन चालक की समझदारी से संतुलन बना रहा।  लोगों का कहना है कि यह स्थान एक्सीडेंट प्वाइंट बन गया है। यहां सड़क व डिवाइडर में सुधार आवश्यक है। इस सिलसिले में शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई नदारद है। इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। संकेत मिलने के बावजूद गंभीरता न बरतना अनुचित है। इस खबर को पढ़े -  सड़क किनारे मिला नवजात बच्चे का शव !

कॉलेज से घर की तरफ जा रही छात्रा को कार ने टक्कर मारी !

Image
ग्वालियर - कॉलेज से अपने घर तरफ जा रही छात्रा का रास्ते में हादसा हो गया। तेज रफ़्तार से आ रही कार ने छात्रा को टक्कर मार दी। छात्रा स्कूटी से अपनी दोस्त के साथ थी। सोनो स्कूटी पर थी और तेज रफ़्तार में आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिसे छात्रा को सडक पर घिसटती हुई गई। झाँसी रोड थाना प्रभारी शेलेन्द्र भार्गव ने कहा कि कंपू स्थित बलवंत प्लाजा कि रहने वाली निधि शर्मा एमएलबी कॉलेज में पढ़ती है। निधि अपनी दोस्त बुलबुल गुप्ता के साथ कालेज से घर के लिए स्कूटी से निकली थी। रास्ते में कार चालक ने टक्कर मार दी। और दोनों छात्राए स्कूटी से गिर पड़ी। जिन्हें आस पास के लोगो ने उठाया । और उनकी मदद की । इस खबर को पढ़े -    सड़क हादसे में युवक हुआ घायल उपचार के दौरान मौत !

सड़क किनारे मिला नवजात बच्चे का शव !

Image
मुरैना - सबलगढ़ के सेवाराम की बाबड़ी के पास सड़क किनारे एक नवजात बच्चा मिला है। इस रास्ते से होकर कुछ कैलादेवी के लिए पद यात्री जा रहे थे। उन्होंने बच्चे को देखा तो उसे सिविल अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यह नवजात लड़का है। जिसे उसके स्वजन सड़क किनारे रखकर चले गए। जिसकी उम्र महज एक से दो दिन ही लग रही थी। अब बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कैलादेवी पर जाने के लिए लोग अटार रोड की ओर जा रहे थे।  जब वह सेवाराम की बाबड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें सड़क किनारे एक बच्चा दिखाई दिया। बच्चा नवजात था। लोग उसे देखते ही समझ गए कि उसे यहां सड़क किनारे फेंका गया है। देखा तो बच्चा जीवित था। जिस पर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद उसके बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। इस खबर को पढ़े -  नगर जनहित सुरक्षा समिति ने इंदौर हादसे में दिवंगतो की आत्मा शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी !

राह पर चलते लोगो को बंदरों ने काटकर किया घायल !

Image
मुरैना -   कैलारस नगरीय   क्षेत्र में गत महीने से 2 बंदरों ने लगभग 50 लोगो पर हमला किया है । तथा उन्हें काटकर घायल भी किया है । जिसे लोगो को चिंता और भय लग रहा है । इन बंदरों कि वजह से लोग बच्चे घर से निकल नही पा रहे है । घरो में मंदिरों में दुकानों पर बैठे लोग पर अचानक ये बन्दर हमला कर देते है और उन्हें घायल करते है । रास्ते पर चल रहे लोगो को भी ये बन्दर परेशान करते है और हमला करते है । इस संबंध में एसडीएम  सबलगढ़ मेघा तिवारी तहसीलदार कैलारस भरत कुमार, फारेस्ट अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव को बताया । जिस पर एसडीएम ने फारेस्ट विभाग को पकड़ने के आदेश दिए है ।  एसडीएम से निर्देश मिलने के बाद वन विभाग का कर्मचारी मोटर साइकिल से बाजार आया था और जानकारी लेकर चला गया । बंदरों ने लोगो के  काटने का मामला गत दिनों कैलारस थाने में नगर के नागरिकों की एक बैठक में भी उठाया और लगातार रैबीज के इंजेक्शन की कैलारस हास्पिटल में बढ़ती मांग और बंदरों के काटने के मरीज देख बीएमओ कैलारस ने भी वन विभाग को पत्र लिखा है। इन बंदरों के हमले से उमा शर्मा शास्त्री मार्ग, शिवकांत दुबे अशोक गली, देवेश अग्रवाल गांधी मार्ग,

दिन में कई बार हो रही बिजली कटौती, गर्मी से लोग हो रहे परेशान

Image
सीहोर /श्यामपुर - तहसील मुख्यालय पर पिछले माह से बिजली के हाल बेहाल है । कुछ दिनों से गर्मी ने भी अपना परिवर्तन दिखाना शुरू कर दिया है । जिस वजह से लोग परेशान हो रहे है । नगर में आये दिन सुबह से शाम तक बिजली नही रहती है । बिजली की इस  कटौती  के चलते सभी लोग परेशान हो रहे है ।  लगातार बढ़ती गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान हैं। तहसील में पल-पल बिजली का आना जाना लगा रहता है।  लोगों ने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बिजली आपूर्ति बाधित होती है।  पिछले कई महिनाें से बिजली की आंख मिचौली से परेशानी उठानी पड़ रही है। इसकी वजह से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खराब हो रहे हैं। जबकि बिजली विभाग द्वारा कटौती को लेकर पहले से कोई सूचना भी नहीं दी जाती है। इस खबर को पढ़े -  नदी के बीच नाव में मस्ती पड़ी भारी : चार युवक डूबे एक लापता !

ड्राइवर चालू कर बस से नीचे उतर गया : दुकान में जा घुसी बस भगदड़ मची !

Image
जबलपुर - लापरवाही लोगो कि जान पर भरी पद जाती है । कुछ ऐसा हुआ सिहोरा बस स्टैंड में शुक्रवार को जहाँ बस चल कि लापरवाही से यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और दुकान में जा घुसी । इस घटना के बाद हडकंप मच गया । बस चालक    चालक बस को चालू कर नीचे उतर गया था जिसके बाद बस लुड़कते हुए दुकान में जा घुसी। इस हादसे में बड़ी घटना भी घट सकती थी जो कि बच गई।सिहोरा पुलिस ने कहा कि हादसे में किसी को नुकसान नही हुआ है ।  इस मामले में बस चालक के खिलाफ पुलिस ने करवाई की है । सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने कहा कि चौरसिया    ट्रैवल्स की बस  सुबह 11 बजे के लगभग बस स्टैंड पर खड़ी थी। इस दौरान बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। बस चालक ने बस को चालू हालत में छोड़ा और बस से नीचे उतर गया। इस दौरान न जाने क्या हुआ कि बस लुड़की और तेज रफ्तार में बिजली पोल से टकराते हुए एक कपड़ा दुकान में जा घुसी। जैसे ही यह हादसा हुआ मौके पर लोगों की भगदड़ मच गई। बस दुकान में जाकर घुस गई और फिर रुक गई जिके बाद घबराए यात्री बस के बाहर निकले। इस खबर को पढ़े -  पानी के टब में डूबा डेढ़ साल का बच्चा : बहन के साथ खेल रहा था,

घर लौट रहे कपडा कारोबारी को बदमाशो ने लुटा !

Image
ग्वालियर - शहर में लुट की वारदात बरकरार है । ग्वालियर शिवपुरी हाइवे पर कपड़ा कारोबारी के साथ चार बदमाशो ने लुट को अंजाम दिया । कपडा कारोबारी घाटीगांव का निवासी है ।   कपडा कारोबारी 70 हजार रूपये कीमत के कपडे ग्वालियर से खरीद कर ले जा रहा था । उसी दौरान रास्ते मे आये चार बदमाशो ने घेर लिया । उसके साथ मारपीट की और उसके बाद उसे झाड़ियों में फेक दिया । बदमाश कपडे और रूपये लुट ले गए । पुलिस को जाँच के दौरान अभी तक कुछ नही मिला है । घाटीगांव स्थित सिमरिया गाँव में रहने वाले भीकम सिंह  पुत्र  अंतराम सिंह कपडा कारोबारी है ।  उसकी सिमरिया बाजार में कपड़ों की दुकान है ।  भीकम सिंह दुकान के लिए कपडा खरीदने के लिए ग्वालियर आये थे ।  ग्वालियर से भीकम सिंह ने 70 हजार रुपए की कीमत के कपड़े खरीदे ।  इसके बाद भीकम सिंह कपड़ो को दो बोरो में भरकर अपनी बाइक पर रखकर घर कि और जा रहा था ।  शाम को जैसे ही सिमरिया मोड से करीब पांच किलोमीटर आगे सुनसान इलाके में पहुचे तभी    अचानक एक बाइक उनके आगे आ गई। बाइक सवार ने ओवरटेक कर उनके आगे बाइक लगा दी, इसके चलते उन्होंने बाइक रोक ली। तभी पीछे से कार आई। कार भी यहां आकर रु

घर जा रहे थे, मजदुर रास्ते में पिकअप पलटने से मजदुर घायल हुए !

Image
नरसिंहपुर, करेली   - बुधवार को करेली थाना के क्षेत्र के वनग्राम सांवरी की सड़क पर मजदूरो को लेकर जा रही पिकअप पलट गई, जिस पिकअप में सवार थे मजदुर घायल हो गये 14 मजदुर घायल हुवे है, जिनमे से 5 मजदूरो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुचाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सांवरी-निगोरा के मजदुर मजदूरी करने के लिए हिरनपुर-बरमान क्षेत्र में गये थे।सभी मजदुर पिकअप से अपने घर की और आ रहे थे। पिकअप का क्रमांक एमपी 49 जी 0822 से अपने घर को रहे थे। ग्राम पंचायत खडई के सरपंच राजेश कौरव ने कहा कि दोपहर 3 बजे जंगल के रास्ते पिकअप पलटने कि सुचना मिली। जहा पिकअप पलटी वहा एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया गया। साथ ही निजी साधनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली लाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में 20 मजदुर थे। पिकअप पथरीली सड़क पर चढाई के वक़्त पलटी। जेसे ही घटना होते ही कुछ राहगीरों और ग्रामीणों ने भी तत्काल मदद करने के लिए अन्य लोगों को बुलाया। बताया जा रहा है कि जो लोग हादसे मे घायल हुवे है उनमें ममता पिता जगदीश ठाकुर 18, सुदामा पिता जगदीश ठाकुर 19, राजेश

16 साल के लडक़े का धमाल : कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए क्रिकेट मैच में किया कारनामा

Image
तन्मय ने 24 गगनचुम्बी छक्के लगाकर 165 गेंद में बनाए 407 रन स्पोर्ट्स डेस्क(भारत सागर)। 16 साल ही उम्र में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। सचिन ने शुरुआत से ही बड़े-बड़े गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया था। अब एक और बल्लेबाज सामने आया है, जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। 16 साल के इस युवक ने केवल 50 ओवर के मैच में 165 गेंद खेलकर 407 रन जड़ दिए। यह भी पढ़े - मानवता हुई शर्मसार : लडक़ी को लेकर पिता की घटिया सोच....! जानकारी के मुताबिक, शिमोगा के रहने वाले तन्मय ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच में यह कारनामा किया है। यह मुकाबला सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती एनटीटीसी क्लब के बीच था। तन्मय ने सागर क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए 50 ओवर के मैच में 407 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 48 चौके जमाए जबकि उनके बल्ले से 24 छक्के निकले। उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो दंग रह गया। तन्मय ने 407 में से 336 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से ही ठोक डाले। तन्मय की इस पारी की बदौलत उनकी टीम सागर क्लब ने 50 ओवर के मै