16 साल के लडक़े का धमाल : कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए क्रिकेट मैच में किया कारनामा

तन्मय ने 24 गगनचुम्बी छक्के लगाकर 165 गेंद में बनाए 407 रन



स्पोर्ट्स डेस्क(भारत सागर)। 16 साल ही उम्र में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। सचिन ने शुरुआत से ही बड़े-बड़े गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया था। अब एक और बल्लेबाज सामने आया है, जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। 16 साल के इस युवक ने केवल 50 ओवर के मैच में 165 गेंद खेलकर 407 रन जड़ दिए।

यह भी पढ़े -मानवता हुई शर्मसार : लडक़ी को लेकर पिता की घटिया सोच....!

जानकारी के मुताबिक, शिमोगा के रहने वाले तन्मय ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत खेले गए एक क्लब क्रिकेट मैच में यह कारनामा किया है। यह मुकाबला सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती एनटीटीसी क्लब के बीच था। तन्मय ने सागर क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए 50 ओवर के मैच में 407 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 48 चौके जमाए जबकि उनके बल्ले से 24 छक्के निकले। उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो दंग रह गया। तन्मय ने 407 में से 336 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से ही ठोक डाले। तन्मय की इस पारी की बदौलत उनकी टीम सागर क्लब ने 50 ओवर के मैच में 583 रन का स्कोर खड़ा किया।





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय