Posts

Showing posts with the label Shajapur

ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा आज से पूर्ण रूप से काम बंद ! प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल !

Image
 मध्य प्रदेश में 23000 ग्राम पंचायत के अधिकारियों  द्वारा आज से पूर्ण रूप से अपना काम बंद ! शाजापुर- कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी जिस तरह से मध्य प्रदेश के 23 हजार ग्राम पंचायत के वर्कर के द्वारा हड़ताल की जा रही है उसी तरह आज कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 300 के करीब सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं के द्वारा हड़ताल पर बैठकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही हड़ताल को देखते हुए जिस तरह ग्रामीण क्षेत्र की गांवो की पंचायत के कामकाज भी काफी हद तक प्रभावित होते नजर आ रहे हैं !  वहीं शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण कड़ी माने जाने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान साथ हीं सचिवों ने अपने वेतन वृद्धि अनुकंपा नियुक्ति साथ ही रोजगार सहायकों ने अपनी नियमनीति  के कारणों की मांगों को लेकर आज प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं के द्वारा ताला बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा, वही  कालापीपल जनपद में भी अपने जायज मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की !

ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज...नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ...

Image
 ईद के मौके पर...ईदगाह पर अता की गई मुख्य नमाज.. नमाज के दौरान कोरोना खात्मे की, कि गई दुआ... शाजापुर - मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाने वाला बकरीद के त्योहार की रौनक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में आज सुबह से ही देखने को मिल रही है, मंडी तथा सिटी क्षेत्र में बकरीद की नमाज इमामो द्वारा अता करवाई गई, मंडी की जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अब्दुल करीम द्वारा नमाज अदा करवाई, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाज अता की, हसन रजा कुरैशी ने बताया कि वैसे तो प्रतिवर्ष ईद के पर्व पर ईदगाह पर नमाज अता की जाती है लेकिन कोरोना माहमारी के चलते मस्जिद में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी, इस दौरान इमाम मौलाना अब्दुल करीम ने दिल से बुराइयां खत्म करने की सीख भी दी,  साथ ही कोरोना बिमारी के खात्मे के लिए  दुआ की गई, ठीक इसी तरह सिटी स्थित ईदगाह पर भी मुफ्ती द्वारा द्वारा सुबह 8 बजे नमाज अता कराई गई, यहां भी सीमित संख्या में  मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे, इस दौरान ईदगाह के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा, नमाज अत

कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन....!

Image
 कालापीपल की ग्राम पंचायत पासीसर में पंच दिवसीय महायज्ञ का हुआ पूर्ण रूप से समापन शाजापुर- कालापीपल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पासीसर में ग्रामीण जनों के पिछले साल से निरंतर प्रयास के बाद  शीतला माता जी की मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ,वही ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा में रहने वाली महाराणा प्रताप सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी कोशिश जारी रखते हुए शीतला माता मंदिर में माता जी की मूर्ति की स्थापना की,वही ग्रामीण जनों  के साथ  समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व ग्राम के वरिष्ठ के नेटवर्क में ग्राम में पंच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन करते हुए सफल रुप से मूर्ति की स्थापना की.साथ ही यज्ञ के अंतिम दिन ग्राम में शोभायात्रा निकालते हुए महाभंडारा का आयोजन किया !  महाराणा प्रताप सेवा समिति के सचिव सौदान सिंह राजपूत ने सभी गणमान्य पंडितगण,वरिष्ठगण,ग्रामीण क्षेत्र के सभी का आभार प्रकट करते हुए तहे दिल से धन्यवाद दिया,वही सौदान सिंह राजपूत का कहना था कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले साल से प्रयास किया जा रहा था शीतला माता मंदिर की स्थापना के लिए,वह आज पूर्ण रूप

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी !

Image
 वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी        शाजापुर,15 जुलाई 2021/- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कालापीपल तहसील के ग्राम ईमलीखेड़ा, कादीखेड़ी, लसुल्डियागौरी एवं धौलपुर कलाली के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना।         कलेक्टर श्री जैन को लसुल्डियागौरी के रामचंद्र मेवाड़ा ने श्मशान भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने, पवन पाटीदार ने खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, कलाली के ग्रामीणों ने बेचिराग बस्ती को ग्राम आबादी घोषित करने, गीताबाई ने भू-ऋण पुस्तिका में नाम अलग करने, ईमलीखेड़ा के एलमसिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।  धौलपुर की कोटवार ने सेवा भूमि का सीमाकंन कराने के लिए कहा। इस पर कलेक्टर श्री जैन ने पटवारी द्वारा कई वर्षो से सीमांकन को लंबित रखने से पटवारी का ट्रांसफर अन्य जगह करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिये। उन्होंने कलाली की बेचिराग बस्ती को आबादी घोषित करने के लिए एसएलआर को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पटवारी

केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

Image
 केंद्र की दलहन नीति का फिर एक बार विरोध...16 जुलाई को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी दलहन नीति में बदलाव पर अड़े गल्ला व्यापारी ! शाजापुर- केंद्र सरकार द्वारा दलहन पर लगाई गई स्टाक सीमा के खिलाफ एक बार फिर व्यापारियों के शुर मुखर होने लगे हैं,16 जुलाई को गल्ला व्यापारी कृषि उपज मंडी के घोष विक्रय में भाग नहीं लेंगे,व्यापारियों की घोषणा के बाद कृषि उपज मंडी सचिव रामगोपाल कारपेंटर ने 16 जुलाई को कृषि उपज मंडी में घोष विक्रय बंद रहने की विज्ञप्ति जारी कर दी है ! विज्ञप्ति में कहा गया है कि दलहन जिंसों की खरीदी का विरोध करते हुए गल्ला व्यापारियों ने 16 जुलाई को 1 दिन के लिए दलहन जिंसों की खरीदी नहीं करने  की घोषणा की है, इसके बाद कृषि उपज मंडी 1 दिन  के लिए बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ! हम अपने दर्शकों को बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा दलहन जिंसों पर स्टाक सीमा तय करने के बाद व्यापारियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए 5 व 6 जुलाई को कृषि उपज मंडी में खरीदी नहीं करते हुए विरोध दर्ज कराया था,इसके बाद एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सोपते हुए दलहन जिंसों की स्टाक सीमा समाप्त करने की मांग की गई थी

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला #कांग्रेस ! पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दाम का किया विरोध प्रदर्शन !

Image
  बढ़ती महंगाई के खिलाफ  महिला कांग्रेस  ने किया जंगी विरोध प्रदर्शन  देश-प्रदेश में  पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस  के लगातार बढ़ते दाम का विरोध मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी पर रख सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन शाजापुर- देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के हर रोज लगातार बढ़ते दाम के विरोध में आमजन की पीड़ा को देखते हुए महिला कांग्रेस ने शुजालपुर सिटी में बस स्टैंड से लेकर एसडीएम कार्यालय तक जंगी विरोध प्रदर्शन किया जिसके तहत महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोलंकी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस ,युवक कांग्रेस ,NSUI व  मुख्य कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता  उपस्थित थे ! इस अवसर पर महिलाए बैलगाड़ी पर सवार होकर मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी पर रखकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की ! ज्ञात रहे की मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पूरे हिंदुस्तान में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे महंगा है पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल मध्य्प्रदेश की तुलना में 10 से 12 रूपये सस्ता है !  इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती स्मिता

अटल अभ्युदय संस्थान की सराहनीय पहल,दशहरा मैदान मैं वृक्षारोपण और तार फेंसिंग करने की मांग !

Image
 दशहरा मैदान मैं वृक्षारोपण और तार फेंसिंग कर  संरक्षित करने की मांग कालापीपल- कालापीपल तहसील  की कर्मचारी कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान को सुरक्षित एवं हरा-भरा करने हेतु अटल अभ्युदय संस्थान की पहल पर कर्मचारी कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका सीएमओ से लिखित आवेदन देकर मांग की है कि सार्वजनिक दशहरा मैदान के आसपास हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र रोका जाए और मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार अंकुर अभियान के तहत 100 पौधे लगाकर दशहरा मैदान में वृक्षारोपण किया जावे !  इस संबंध में अटल अभ्युदय संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत ने मांग पत्र नगर परिषद पानखेड़ी सीएमओ को सौंपा l

रहवासी क्षेत्र व मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !

Image
मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !   शाजापुर  - शुजालपुर सिटी स्थित सिविल हॉस्पिटल के पीछे मुर्दा घर के पास में स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है यह प्लांट प्रशासन द्वारा बिना किसी प्लानिंग के बनाया जा रहा था इस कारण शुरू से ही यह  प्लांट विवादों में रहा और बीच में ही इस प्लांट का काम प्रशासन को रोकना पड़ा क्योंकि जहां प्लांट बन रहा था वहां मंदिर था और प्लांट से हॉस्पिटल में अंदर जाने का कोई रास्ता भी नहीं था,पहले वँहा स्थित मंदिर प्रशासन द्वारा तोडा गया फिर प्लांट का काम शुरू हुआ,इतनी तोड़फोड़ करने के बाद में प्रशासन को  समझ आया की प्लांट का रास्ता कहां से देंगे तो फिर मुर्दाघर तोड़ने की योजना बनाई गई और वहां से प्लांट का रास्ता बनाने की कवायद शुरू हुई उसके बाद इस मुर्दाघर को मंदिर व रहवासी क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे  स्व. मोतीराव देशमुख के घर के मुख्य द्वार से चिपका कर बनाया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासी संदीप राव देशमुख का एकमात्र रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा और पास के ही बागरी समाज के मंदिर के लोगों

कालापीपल आगमन पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र यादव का हुआ जोरदार स्वागत !

Image
 कालापीपल आगमन पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र यादव का हुआ जोरदार स्वागत शाजापुर- जिले के नव नियुक्त प्रभारी मंत्री मुंगावली विधायक बृजेन्द्र यादव का प्रथम कालापीपल आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया,सर्वप्रथम जिला भाजपा उपाध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा व पार्षद लखन परमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया वही कालापीपल मण्डल अध्यक्ष सुरेश परमार के नेतृत्व में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री माधव मेरीज गार्डन में स्वागत किया गया ! प्रभारी मंत्री यादव ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि में दो दिन से शाजापुर जिले के दौरे पर हु पर जिस तरह से यहां मुझे स्नहे प्यार मिला इससे में अभिभूत हु वही उन्होंने कहा कि पूरे जिले का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है,हम दोनों मंत्री मिलकर जिले के विकास में कोई कमी नही रखेंगे ! कालापीपल भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि यहां चाहे विपक्ष का कब्जा हो में आपका एक एक कार्य प्राथमिकता से करूंगा ये विश्वास में आप सबको दिलाता हूं, हमारी केंद्र की मोदी व प्रदेश की शिवराज सरकार जो वादे करती है वह प्राथमिकता से निभाती है और एक वो सरकार थी जो 15 महीनों में किसान का कर्

पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह बेस को श्रद्धांजलि अर्पित,बच्चों को फूड पैकेट व मरीजों को किया फल वितरण !

Image
पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी बेस को श्रद्धांजलि अर्पित  शुजालपुर- नेकी की दीवार ,मिर्ची बाजार पर आज दिवंगत भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी बेस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निशुल्क कोचिंग के बच्चों को फूड पैकेट वितरित किए एवं कलापीपाल शुजालपुर मंडी सीटी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किया एवम जेएनएस कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया।  आज  बैस परिवारजन दिग्विजय सिंह बैस,शक्ति राज सिंह बैस, कनुप्रिया सिंह बैस, के साथ राजनंदनी सिंह बैस, शिवानी सिंह बेस निकिता सिंह बैस, हर्षिता सिंह बैस, के साथ पत्रकार सूर्या परमार, अभिनंदन जैन सुमित चौधरी ,ध्रूविल शाह ,नरेंद्र मीणा, मयंक परमार, रोहित राठौर, गोलू सिसोदिया, दीपक गोयल के साथ नेकी की दीवार परिवार के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी बैस के मरणोपरांत जन्मदिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निशुल्क कोचिंग के बच्चों को खाने के पैकेट वितरित किए गए ।साथ में  विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया गया।  नेकी की दीवार परिवार की ओर से संजय देशमुख ग्रीष्मा शाह,वीणा गोयल,रुपल श

अब तक नहीं मिली किसानों को गत वर्ष खराब हुई फसल की राहत राशि !

Image
शुजालपुर प्रशासन अब किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने को आतुर : यूथ कांग्रेस  एसडीएम का विरोध कर दिया गुलाब का फूल  शुजालपुर। किसानों को फसल के नुकसान होने पर राहत राशि मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसल की राहत राशि में अनियमितताएं होने पर किसानों ने शुजालपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन दिया था। गत वर्ष सोयाबीन कि फसल पूरे मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि एवं टिड्डी जैसे कीड़ों की वजह से पूरी तरह नष्ट कर हो गई थी और उसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत राशि का 1600 करोड़ का पैकेज जारी किया था। इसी राशि का कुछ भाग शुजालपुर के किसानों के पास भी पहुंचना था। लेकिन वास्तविक में 30-40 प्रतिशत किसानों को इसका एक रुपया भी अब तक नहीं मिल पाया और इसी संज्ञान में आज किसानों का एक दल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। किंतु एसडीएम ने किसानों से दुव्र्यवहार किया और कहा कि जिनको मिलना था उनको मिल गया और अब जब आएगा तब आ जाएगा। इसी दुव्र्यवहार के खिलाफ किसान एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी जी की प्रतिम

अपडेट : भीषण दुर्घटना में 3 मौतों के बाद एक और मौत, मरने वाले व्यक्ति दूल्हे के भाई !

Image
उत्तरप्रदेश से देवास की और आ रही बारातियों से भरी कार हुई  थी दुर्घटनाग्रस्त,  कल तीन की मौत के बाद आज चौथे व्यक्ति की मौत ! तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन को गंभीर अवस्था में किया था रैफर ! रास्ते में दूल्हे के दोस्त ने दम तोड़ा, दूल्हे के पिता व चाचा गंभीर ! देवास। शनिवार रात को देवास-शाजापुर मार्ग पर टोंकखुद के समीप एक कार बिजली के पोल से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 1 बालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया था। जहां एक की रास्ते में मौत हो गई थी। दो गंभीर घायलों को इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से एक बारात शनिवार रात को देवास के समीप एक गांव में आ रही थी। बताया गया है की बारात तीन अलग-अलग कारों में थी, देवास- शाजापुर मार्ग टोंकखूर्द के समीप कार क्रमांक यूपी 92 जेड 8188 वाहन की गति अधिक होने से विद्युत पोल से टकराई और असंतुलित होकर सडक़ के समीप खाई में जा गिरी थी।

UP के बारातियों की कार का देवास-शाजापुर बार्डर पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। शनिवार देर शाम को देवास-शाजापुर की सीमा के पास एक कार जबरदस्त पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सवारियों में 1 बालक सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया।  प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रं युपी 92 जेड 8188 उत्तरप्रदेश के गांव एट, उरई जिला जालौन से आई थी और देवास में बायपास पर बारात लेकर आ रही थी। इसी दौरान देवास-शाजापुर सीमा के आसपास गाड़ी की गति अधिक होने से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी किसी खंभे से भी टकराई जिससे उसमें सवार लोग इधर-उधर जाकर गिर गए । भीषण दुर्घटना में घायलों एवं मृतकों के नाम फिलहाल सामने नही आ सके हैं। फिलहाल दुर्घटना की पुलिस द्वारा जांच की जाना है। हालांकि यह मामला मक्सी थानांतर्गत बताया जा रहा है। लेकिन जिले की सीमा पर यह दुर्घटना हुई है इसलिए कुछ भी कहना स्पष्ट नही है।  मिली जानकारी अनुसार टोंककला चौकी की टीम रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार यूपी 92 जेड 8188 आई। कार खंभे से टकराकर पलटी खाई और खाई में

Accident शादी समारोह में खाना बनाने जा रहे थे, अचानक हुए हादसे ने ले ली 2 की जान ! Were going to cook for the wedding ceremony, a sudden accident took the life of 2!

Image

कालापीपल में अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण कमेटी का गठन

Image
आर बी मीना, कालापीपल ।  अन्याय अत्याचार भरस्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए एक कमेटी बनाने की दिशा में एक मीटिंग रखी गई इसमें क्षेत्र के ग्रामीण एकत्रित हुए सभी ने अपने विचार रखे एवं अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए जो लोग लड़ाई लड़ रहे हैं उन लोगों के समर्थन में कमेटी का निर्माण किया जाएगा इस बार की सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी जल्द ही ऐसी कमेटी का निर्माण कर उसका पूरे मध्यप्रदेश में कमेटी के जिला पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने जिलों में ग्राम स्तर तक कमेटी का विस्तार करेंगे इस कमेटी का उद्देश्य अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध संवैधानिक दायरे में अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष जन दबाव द्वारा रखी जाना है ओर वंचित,शोषित के लिए आवाज बुलंद कर उन्हें न्याय,हक अधिकार दिलवाना होगा कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी,राजा शब्बीर हुसैन थे ओर क्षेत्र के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक

Image
R B (सोनू) मीणा शाजापुर की तहसील कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सुजालपुर के अनु विभागीय अधिकारी  एसडीओपी  द्रव्य शंकर त्रिवेदी ने कालापीपल क्षेत्र वासियों को  आगामी त्यौहार को देखते हुए कोरोना  जैसी भयंकर बीमारी से  लड़ने के लिए मार्क्स लगाएं साथी ही सोशल डिस्टेंस का पालन और भीड़भाड़ ना  लगाएं साथ ही शासन के द्वारा गाइडलाइन तय की गई है उसका शक्ति से पालन करें साथ ही होली जैसे पावन त्यौहार को अपने परिवार वाले के साथ  घर में ही बनाए वही कहीं भीड़ भाड ना लगाएं वहीं कलेक्टर महोदय द्वारा शाजापुर जिले में 144 लगाई गई है जिसका  शक्ति से नियमो का पालन करें साथ ही जो भी नियम का पालन नहीं करेगा उस पर 144  के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथी कालापीपल थाना प्रभारी राजेश सीना ने बताया कि कोरोना कला को देखते हुए कालापीपल क्षेत्र वासियों से मार्क्स लगन साथी सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा इसी मौके पर कालापीपल के  क्षेत्रवासी सभी के गांव की सरपंच सचिव साथी नागरिक वा वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे

अचानक मौसम बदलने के बाद हवा और पानी के साथ हुई ओलावृष्टि !

Image
रिपोर्टर आरबी (सोनू) मीणा शाजापुर जिले की कालापीपल क्षेत्र के कई ग्राम में तेज बिजली के गड़गड़ाहट  के साथ  बड़े-बड़े ओले गिरे जिससे आसपास के क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ ।वही किसान इस बार गेहूं की फसल के उत्पादन को लेकर पहले ही चिंतित थे, वही बेमौसम की मार किसानों की कमर तोड़ दी जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ वही कालापीपल क्षेत्र के बमुलिया, तिलिया खेड़ी, कोटरी ,बेरछा,लसूडिया ,कोलवा, डोडी,सुखलिया सहित आसपास के  गावो में बारिश हुई । इस बेमौसम बारिश से गेहूं ,लहसुन प्याज ,और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वही किसानों ने शासन से सर्वे कर बीमे की मांग की। 

महाशिवरात्रि : जटाशंकर महादेव मंदिर पर बाबा महाकाल की सुंदर शोभा यात्रा

Image
शाजापुर, मीणा शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार पर हर वर्ष की तरह क्षेत्रवासियों ने विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया । बाबा महाकाल की सुंदर शोभायात्रा को लेकर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया। साथ ही बाबा महाकाल की शोभा यात्रा का शुभारंभ शुजालपुर के टेंपो चौराहा से किया गया। शोभा यात्रा में मथुरा व अन्य जगह से आए हुए कलाकार ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी । साथ ही शहर व गांव से आए हुए बाबा महाकाल की सुंदर शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने नारे लगाये और नृत्य करते हुए बाबा महाकाल की सुंदर शोभा यात्रा का आनंद लिया। साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहे । नगर का भ्रमण करते हुए जटाशंकर महादेव मंदिर पर बाबा महाकाल की सुंदर शोभा यात्रा का समापन हुआ। 

सचिव संघ ने किया यूनाइटेड प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मीणा का स्वागत सम्मान

Image
शाजापुर, आरबी मीणा  यूनाइटेड प्रेस क्लब ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया था ।  जिसमें अशोक मीणा को जिला अध्यक्ष बनाया गया था।  अशोक मीणा के जिला अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्र द्वारा हर्ष व्याप्त किया गया । इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ द्वारा अशोक मीणा का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह दरबार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह चावड़ा, जी आर. एस कनाडिया, जी.आर.एस बागोदा, एवं कृष्णा चावड़ा द्वारा स्वागत सम्मान किया गया एवं शुभकामनाएं बधाई दी। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरसी जिला शाजापुर में कोविड-19 टीकाकरण जारी

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरसी में सुबह  9 बजे से ही कोविड की वेक्सीन निरन्तर लगाई जा रही हैं।अभी ये वेक्सीन शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही हैं। प्रभारी अधिकारी डॉ अजीत राव,सुपरवाइजर श्री गोरधन बोढाणा वेक्सीनेटर ऑफिसर डॉ गीता बघेल, डॉ अंजुम कुर्रेशी,एस एन  डॉ महिमा विश्वास,डॉ आरती गरासिया वेक्सीनेशन ऑफिसर मुकेश वर्मा,राकेश जवारिया, प्रेमनारायण शर्मा शिक्षक,मनीषा मेहरा शिक्षक,कामिनी सावंत आशा कार्यकर्ता,सीमा जायसवाल आशा कार्यकर्ता, फरीदा बी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मुन्नी राठौर आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपना कार्य कर रहें हैं। साथ ही लोगो को वेक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वृद्धजनों को लगाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित और नितांत आवश्यक हैं कृपया प्रशासन का सहयोग करें और अपने घर के वरिष्ठ लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाये।