कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक



R B (सोनू) मीणा

शाजापुर की तहसील कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सुजालपुर के अनु विभागीय अधिकारी  एसडीओपी  द्रव्य शंकर त्रिवेदी ने कालापीपल क्षेत्र वासियों को  आगामी त्यौहार को देखते हुए कोरोना  जैसी भयंकर बीमारी से  लड़ने के लिए मार्क्स लगाएं साथी ही सोशल डिस्टेंस का पालन और भीड़भाड़ ना  लगाएं साथ ही शासन के द्वारा गाइडलाइन तय की गई है उसका शक्ति से पालन करें साथ ही होली जैसे पावन त्यौहार को अपने परिवार वाले के साथ  घर में ही बनाए वही कहीं भीड़ भाड ना लगाएं वहीं कलेक्टर महोदय द्वारा शाजापुर जिले में 144 लगाई गई है जिसका  शक्ति से नियमो का पालन करें साथ ही जो भी नियम का पालन नहीं करेगा उस पर 144  के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथी कालापीपल थाना प्रभारी राजेश सीना ने बताया कि कोरोना कला को देखते हुए कालापीपल क्षेत्र वासियों से मार्क्स लगन साथी सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा इसी मौके पर कालापीपल के  क्षेत्रवासी सभी के गांव की सरपंच सचिव साथी नागरिक वा वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय