Posts

Showing posts with the label sehore

रास्ता भटके 03 वर्षीय बच्चे को डायल-100 सेवा ने माता-पिता से मिलाया ।

Image
  सीहोर के थाना नसरुल्लागंज क्षेत्र में रास्ता भटके 03 वर्षीय बच्चे को डायल-100 सेवा ने माता-पिता से मिलाया । रायसिंह मालवीय 7828750941 सीहोर |   राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर के थाना नसरुल्लागंज के अंतर्गत जेवीएम स्कूल के पास में एक 03 वर्षीय बच्चा मिला है ,जो घर का रास्ता भटक गया है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.09 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक शशांक कुमार और पायलेट धीरज द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया गया। बच्चे को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्चे के परिजन उसे ढूंढते हुए मिले। जिन्हे बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया। 

अरविंद धनवाल का युवा टीम ने जोरदार स्वागत किया एवं ग्राम के वरिष्ठ भगवतसिँह मेवाडा ने रोड का भूमिपूजन किया

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340  आष्टा  :-   ग्राम पंचायत टांडा ने ग्राम टांडा से लोरासकला तक का ग्रेवल रोड का एक भूमि पूजन कार्यक्रम, ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किया, जिसमें  गजराज सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष,  अनार सिंह मेवाडा पूर्व जनपद सदस्य,  सुजान मल मेवाड़ा , भगवत सिंह मेवाडा ,  भंवर जी मेवाड़ा,  प्रकाश पटेल,  प्यार जी मेवाड़ा, डॉक्टर सुभाष मेवाड़ा,  सौभाग्य सिंह मेवाड़ा,  दशरथ सिंह मेवाड़ा,  प्रताप सिंह जाट आदि ने संयुक्त रुप से मालीखेड़ी के पंडित नंदकिशोर शर्मा जी द्वारा विधि विधान पूर्वक रोड का भूमि पूजन कर , रोड़ निर्माण कार्य आरंभ करवाया।।               इस मौके पर ग्राम टांडा मालीखेड़ी के सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत के द्वारा ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य के अवसर पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि  बादाम मालवीय व सहयोगी  संतोष  मेवाड़ा तथा ग्राम पंचायत के सचिव  मेहरबान सिंह ठाकुर,  सह सचिव राम सिंह मालवीय, रूप सिंह राठौर की प्रशंसा की। ग्राम पंचायत द्वारा सभी अतिथियों को साफा बांधकर पुष्पमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन

मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के धनी पत्रकार नवाब अली का दु:खद निधन

Image
सीहोर के जावर से रायसिंह मालवीय  की रिपोर्ट। जावर। जावर के समीप एक रेस्टोरेंट में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद नवाब अली पहुंचे। जहां पर प्रदेश के अतिथियों द्वारा उनका शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पष्चात सभी पत्रकारों से हंस हंस भेंट की। कुछ देर बाद अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें तत्काल स्वस्थ लाभ हेतु आष्टा ले जाया गया। जहाँ पर उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। उनके दु:खद निधन का समाचार जैसे ही जावर क्षेत्र में पहुंचा पत्रकार साथियों में शौक की लहर छा गई। बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के धनी नवाब अली सन 1970 के दशक से पत्रकारिता में सक्रिय थे। इस दौरान उन्होंने भोपाल और इंदौर के अनेक प्रतिष्ठित अखबारों के लिए काम किया। आष्टा के बस स्टैंड पर उनके बुक स्टाल पर अक्सर पत्रकार साथियों का जमावड़ा लगा रहता था। उनके बड़े पुत्र सैयद अबरार अली और छोटे पुत्र सैयद इसरार अली दोनों ही पत्रकारिता से जुड़े हैं।      पत्रकार नवाब अली के निधन पर जावर के पत्रकारो द्वारा शोक व्यक्त कर श्रद्धाजंली अर्पित की गई। श्

माँ-बेटी ने अपने खेत से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या !

Image
जावर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुरावर के दुलीचन्द की पत्नी फुलकुँवर बाई उम्र 45 और रानी बेटी उम्र 19 ने किसी गम्भीर बात को लेकर खेत पर की आत्महत्या 

55 वर्षीय मूलचंद कुशवाह ने कर दी हजारों किलोमीटर की यात्रा सायकल से ...

Image
रायसिंह मालवीय/ 7828750941,9399715340 सीहोर , आष्टा : आज की दौड़ धूप वाली जिंदगी में  हर कोई आरामदायक वाहन से  यात्रा करना चाहता है , जैसे हवाई जहाज,रेल ,कार बस इत्यादि | लेकिन डोड़ी की सडक पर हमें 55 वर्षीय  मूलचंद कुशवाह दिखे जो सायकल से  उज्जैन से सलकनपुर  निकले है । जब भारत सागर न्यूज़ संवाददाता ने उनसे बात करना चाही और चाय पानी का बोला तो उन्होंने हामी भर दी । फिर हमारे संवाददाता रायसिंह मालवीय ने अपने ऑफिस में चाय पानी कराने के बाद पूछा  तो उन्होंने बताया कि मै माता रानी का भक्त हूं और  पिछले चार साल से सायकल से वैष्णो देवी , गंगा सागर  की यात्रा  भी कर चुका हूं। वह अभी तक हजारों किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। वैसे मूलचंद मूलतः रायसेन जिले के बैगमगंज के रहने वाले है । उन्होंने बताया कि बैगमगंज से उज्जैन महाकाल के दर्शन करके आया हूं और अब माता रानी के दर्शन करने सलकनपुर जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि देश मे अमन चैन और भाई चारा बना रहे यही कामना मातारानी से करता हूं। 

कार सवार ने साईकिल से जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को मारी टक्कर

Image
डायल-100 सेवा ने घायल बुजुर्ग को पहुँचाया  अस्पताल 

अगर पटवारी से लगाकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करता है,तो पत्ता काट दूंगा-मंत्री कमल पटेल

Image
  मंत्री ने किसान सम्मेलन में आए आवेदनों पर त्वरित  निराकरण के दिये निर्देश कृषि कानूनो  एवं किसान कल्याण कारी योजनाओं के समर्थन में किसानों ने उठाए हाथ  रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट- 7828750941,9399715340 गुरुवार को इछावर के दशहरा मैदान  मे स्वागत समारोह एवं किसान सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी कृषि मंत्री   कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष   दर्शनसिंह चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का इस वर्ष गेहूं की साथ  चना मसूर सरसों की खरीदी होने के कारण कार्यक्रम के संयोजक   श्रीपाल राठौर के द्वारा चनों से तुला दान किया गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि   केंद्र सरकार के किसानों के लिए बनाई जा रही और वर्तमान में लागू योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों को कृषि बिल के फायदे बताए और इसे किसान की आजादी का रास्ता बताया। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष, वामपंथी और कंयूनिशट सरकार को डराने की कोशिष कर रहे हैं। सरकार किसी से डरती नहीं है। तीनो बिल लागू होंगे और किसान

जीवन रक्षा थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

Image
राय सिंह मालवीय /7828750941,9399715340     सीहोर: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत शासन द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा  माह इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का ‘‘सड़क  सुरक्षा - जीवन रक्षा‘‘ की थीम पर सभी हितधारक विभागों एवं संस्थाओं के सहयोग से यातायात पुलिस सीहोर द्वारा  समापन का आयोजन पुलिस अधीक्षक शशिद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समीर यादव, जिला परिवहन अधिकारी रितेश राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी  एस पी सिंह  बिसेन ,सीएसपी  दीपक नायक ,प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थान आलोक शर्मा , थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया ,थाना प्रभारी मंडी  मनोज मिश्रा एवं थाना प्रभारी यातायात सूबेदार प्राची राजपूत की उपस्थिति में किया गया l समापन समारोह के अंतर्गत  बस स्टैंड से चर्च ग्राउंड तक   वॉकेथोन,   का आयोजन किया  गया जिसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विभिन्न स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए l विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक  वितरण अतिथियों द्वारा किया गया l कार्यक्

अमलाह ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के खिलाफ सर्कल आफिस उज्जैन में शिकायत ?

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 सीहोर। सीहोर मुख्यालय के ग्राम अमलाह के किसान मोहन पटेल ने क्षेत्रीय किसानों के साथ सर्कल आफिस उज्जैन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि इछावर विधानसभा क्षेत्र में अमलाह में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मैनेजर द्वारा किसानों से अभद्र व्यवहार किया जाता है और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी बैंक के माध्यक से किसानों को नही दिया जा रहा है। जब किसान उपभोक्ता बैंक में जाते हैं तो उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है और टालमटोल किया जाता और मैनेजर द्वारा कहा जाता है कि स्टाफ की कमी है सभी का काम बाद में होगा। साथ ही पेंशन धारियों के खाते का बैलेंस चैक नही करते उन्हें परेशान करते हैं। बैंक समय पर नही खुलती और समय से पहले ही बंद हो जाती है।  किसान क्रेडिट कार्ड के लिये 9 माह लग जाते है एवं एक लिमिट के लिये अमलाह के किसान परमानन्द विश्वकर्मा सहित कई किसानों 9 माह तक परेशान किया जा रहा है।  अभी तक उनकी लिमिट नही मिल पाई है।  इन उपभोक्ता किसानों द्वारा मांग की गई है कि शीघ्र अमलाह स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर ह

पुलिस अधीक्षक की सक्रियता और संवेदनशीलता फिर रंग लाई, दो मामलों में सफलता !

Image
दो गुमशुदा बालिकाओं को मात्र पांच घंटे में खोजा, वहीं दूसरे  मामले में  हत्या का फरार आरोपी  16 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा !

नहलाई आश्रम गिरमिट लगाकर हुई वारदात का खुलासा, लाखों का माल बरामद, 06 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार !

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 रेहटी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित नेहलाई आश्रम में अज्ञात चोरों के द्वारा गिरमिट लगाकर वारदात घटित की गई थी ।जिसकी रिपोर्ट पर थाना रेहटी में धारा 457,380 भादवि. कायम किया गया था। प्रकरण में आरोपियों की पतारसी एवं माल की बरामदगी हेतु जिला मुख्यालय से उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी के नेतृत्व में 04 सदस्यीय एवं थाना रेहटी स्तर पर एक अन्य टीम कुल 02 टीमें गठित की गई । उनि. दीपक शर्मा थाना बुदनी की टीम द्वारा सतत मेहनत एवं प्रयास कर उक्त वारदात के संबंध में सूचना संकंलित कर आरोपियों का पता लगाया गया । इसके पश्चात थाना स्तर की दूसरी टीम को भी लगाया गया जिससे की पते में आये बदमाशों की गिरफतारी व चोरी गया मशयका बरामद किया जाये । दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से दविश देकर जाजना मठ्ागांव घाट से 06 आरोपियों को पकड़ा गया एवं एक अन्य अभियुक्त अभी फरार हैं ।        प्रकरण में पकड़े गये 06 आरोपियों में से 02 आरोपी ग्राम रतनपुर रेहटी के जो सगे भाई हैं, 02 आरोपी ग्राम टिमरनी हरदा के जो भी सगे भाई हैं तथा 02 आरोपी शिवपुर होशंगाबाद के निवासी हैं। उक्त दोनों टीमों का पर्यवेक्षण

ग्राम की समस्या को लेकर, ग्रामीण पहुंचे तहसील, कहा निराकरण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन और पैदल यात्रा !

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,939915340                    सीहोर / जावर के ग्राम मेहतवाड़ा के ग्रामीण ग्राम की  समस्या  को लेकर जावर तहसीलदार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। ग्रामीणों में ग्राम तथा ग्राम के आसपास के क्षेत्र की समस्या को  लेकर बड़ा रोष देखा गया।  ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी समस्या है बड़ा गांव होने के साथ साथ आसपास के लोग भी इलाज के लिए परेशान होकर  बाहर जाते इलाज करवाने बाहर जाते है । यात्री प्रतीक्षालय  ग्राम से ही इंदौर भोपाल हाई वे निकला है जब ग्रामीणों को बाहर जाना होता है जब बस के इंतजार के लिए धूप,बारिश में बैठना पड़ता है।  फसल बीमा खरीब फसल का बीमा ग्राम के लोगो को नहीं मिल पाया है जबकि बीमा कंपनी ने किसानो से प्रीमियम काट ली है। खेल मैदान एवं जिम ग्राम से कई खिलाड़ी  बड़े स्तर पर   खेल में अपना दम दिखा चुके है। वैसे भी मेहतवाड़ा पहलवानों का गांव है इस गांव मे आपको हर घर में एक पहलवान मिलेगा। पुलिया निर्माण ग्राम मेहतवाड़ा नदी के दोनों तरफ बसा है  नदी पर पुलिया का निर्माण होना जरूरी है।  न

बुर्का पहनकर सराफा बाजार में की चोरी का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

Image
रायसिंह मालवीय/सीहोर  सीहोर पुलिस में ज्वेलर्स की दुकान में बुरका नशी महिलाओ द्वारा की गई चोरी का किया  खुलासा ओर  दो आरोपी चोर महिलाओ को किया गिरफतार, उनके पास मिला लाखों का माल. दरअसल 04फरवरी 20 21 को सांईनाथ  ज्वेलर्स सीहोर में 04 बुरका नशी महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाकर सोने के पेंडेंट चोरी कर लिए थे। वही इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की छानबीन शुरू की, जिससे डिपो चौराहा भोपाल पर औरतों द्वारा घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा का नंबर ज्ञात हुआ, ऑटो रिक्शा चालक तलाश की गई जो जिंसी चौराहे भोपाल पर मिला  । ऑटो रिक्शा चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चार महिलाओं के द्वारा चोरी की है । दो महिलाओं को पकड़ कर उनके द्वारा चोरी किए गए कुछ पेंडेंट और 5 फरवरी  को सिरोंज विदिशा से चोरी किए गए कुछ बालियां बरामद की हैं जिनका मूल्यो लाखों में हैं ।इन महिला चोरों ने भोपाल में भी चोरी की वारदात करना स्वी‍कार किया हैं । इनसे और माल बरामद किया जाना शेष हैं,अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी हैं वही अभी दो आरोपी महिलाये फरार हैं,  जिनकी तलाश अभी  जारी है ।

खेत मे बनी टपरिया में रखवाली के लिए रहता था परिवार ? बाघ के शिकार से महिला की मौत !

Image
सिहोर से रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट ... सीहोर जिले के बुदनी तहसील के ग्राम डुंगरिया में एक बाघ 55 वर्षीय महिला को उठा ले गया । महिला के पति ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी । शाहगंज पुलिस और वन विभाग की टीम ने सर्चिंग के बाद जंगल से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ खेत पर ही रहती थी । इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है हालांकि वन विभाग ने 10 हज़ार की तत्काल राहत राशि परिवारजन को दी है और शेष 3 लाख 90 हज़ार रुपये परिवार के खाते में डाली जाएगी। महिला के शव को पोस्टमार्टम कर परिवारजन को सुपुर्द कर दिया गया था। 

जंग में फ्रंंट लाईन वर्कर्स को लगाई जा रही हैं कोविड वैक्‍सीन

Image
सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव ने लगवाई कोविड वैक्‍सीन कोरोना फ्रंंटलाईन वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया  | जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंंट लाईन  वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगाईग् जा रही हैं । सीहोर स्थित  वैक्‍सीनेशन सेन्‍टर पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव द्वारा कोरोना वैक्‍सीन लगवाई गई । वैक्‍सीन लगवाने के बाद वैक्‍सीन लगा रही नर्सस ने सावधानी संबंधी बातों की की जानकारी दी और नियमाानुसार आधे घंटे तक सेंटर में ही बैठकर आराम करने की सलाह दी ।  

Sehore | गंभीर बीमारी से ग्रस्त युवक असहनीय दर्द से परेशान, मामा से की मदद की अपील | Cm Shivraj

Image
रायसिंह मालवीय/सीहोर 7828750941 सीहोर /जावर | एक अर्जुन  महाभारत का  था जो पलक  झपकते ही अपने लक्ष्य को भेदकर अपनी जीत निश्चित कर लेता था और एक अर्जुन हो एक असाध्य बीमारी से ग्रस्त होकर बिल्कुल कमजोर और लाचार हो गया है। पूरा  मामला यह है कि जिले की जावर तहसील के ग्राम अरनिया गाजी का रहने वाला अर्जुन यूं तो 24 साल का है पर  सिकल सेल एनीमिया से ग्रस्त होने से 12 साल के बच्चे जैसा दिखता है। डॉ अमित माथुर की माने तो इस बीमारी में लाल रक्त की कोशिकाओं के नष्ट होने से मरीज बहुत कमजोर हो जाता है और असहनीय दर्द होता रहता है  ।  अब अर्जुन और उसके पिता शिवराज सिंह चौहान से आस लगाए बैठे है कि  शिवराज मामा अपने भांजे की मदद करें। अर्जुन के पिता का कहना है की बचपन से ही बेटे को इस बीमारी ने जकड़ लिया है अभी तक मेरी हस्ती से ज्यादा का इलाज करा चुका हूं ,अभी तक लगभग 10,12 लाख रूपए का इलाज खेती  मेहनत ,मजदूरी और कुछ हिस्सा जमीन का बैच कराता आया हूं ।

Sehore | देव बड़ला में मोनी अमावस्या के शुभ अवसर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Image
मोनी अमावस्या के शुभ अवसर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में बने हुए कुंड के पवित्र जल राजस्थान के मिस्त्री लाल पत्थर द्वारा खेड़ापति सरकार का मंदिर यह प्राचीन शिव मंदिर क्षेत्र की सबसे बड़ी धरोहर हैं  रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बीलपान में मोनी अमस्या के पावन पर्व पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में बने हुए कुंड के पवित्र जल से स्नान कर बिल्केश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए प्रार्थना की एवं राजस्थान के मिस्त्री लाल पत्थर द्वारा खेड़ापति सरकार का मंदिर बना रहे हैं मंदिर में बनी कलाकृति को देखकर श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की एवं कई दानदाताओं ने सहयोग राशि प्रदान कर रसीद प्राप्त की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुँ. विजेंद्र सिंह भाटी बताते हैं विकास कार्य को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है यहां मंदिर क्षेत्र की सबसे बड़ी धरोहर हैं प्राचीन शिव मंदिर जल कुंड ऊंची पहाड़ियां घना जंगल श्रद्धालुओं को लुभाता है पुरातत्व विभाग द्वार

सीहोर जिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता इछावर में हुई आयोजित , किसने मारी बाज़ी देखिये पूरी खबर

Image
 रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 सीहोर। जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि वरिष्ट समाज सेवी स्व.श्री राधेश्याम कबाड़ी की स्मृति में शर्मा फिटनेस क्लब द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2021, रविवार को इछावर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में पावर लिफ्टिंग (अनएक्युव्ड) महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरे जिले के अनेक महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय द्वय की गरिमामय उपस्थिति में प्रतियोगिता के आयोजक अनिल शर्मा, श्रीमति कृष्णा शर्मा के द्वारा बजरंगबली बब्बा के समक्ष माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शर्मा फिटनेस सेंटर के अंकित शर्मा, तुफेल अहमद, समाज सेवी हेमंत कबाड़ी पप्पु, जितेन्द्र मुकाती, मनीष विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण वारिया के द्वारा आये हुए अतिथियों का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। सभी महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने अपना-अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया।  जिसमें सब जुनियर 53 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अभिषेक शर

Video | युवक को घायल करने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद...!

Image
तीसरा तेंदुआ भी वन विभाग ने सफलतापूर्वक पकड़ा......  । 

'दैनिक राजधानी के पास ' के संपादक राकेश राय जिले के पत्रकारों को लाए एक मंच पर।

Image
 सीहोर के होटल क्रिसेंट में    रायसिंह मालवीय /7828750941,9399715340                  सीहोर  - रविवार को पूरे जिले में सबसे अधिक पाठकों की संख्या में नंबर वन दैनिक राजधानी के पास के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ,समाज सेवक और प्रधान संपादक राकेश राय ने कार्यशाला के दौरान पत्रकारों के बीच कम हो रही एकजुटता को लेकर चिंता जाहिर की, आज जब पत्रकार खुलकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे है, जिससे पत्रकारों की एकजुटता कम हो रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य मकसद है कि पत्रकारों के मध्य मन भेद समाप्त हो। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने कहा कि हमारे सभी के प्रिय श्री राय पत्रकारों को एकजुट करने के लिए कार्य कर रहे है, वह काबिले तारीफ है। आज के समय में पत्रकारिता में वास्तविक और जमीनी खबरों को जगह दे पाना सबसे बड़ी चुनौती हो गयी है। मीडिया से जमीनी रिपोर्ट धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं और डेस्क पर बैठकर बनाई गई खबरें परोसी जा रही हैं। आज के दौर में ग्रास रूट जर्नलिज्म ही एक रास्ता है, मीडिया की विश्वसनीयता को बचाए