जंग में फ्रंंट लाईन वर्कर्स को लगाई जा रही हैं कोविड वैक्‍सीन

सीहोर - पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव ने लगवाई कोविड वैक्‍सीन कोरोना फ्रंंटलाईन वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया  | जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंंट लाईन  वर्कर्स को कोविड वैक्‍सीन लगाईग् जा रही हैं । सीहोर स्थित  वैक्‍सीनेशन सेन्‍टर पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव द्वारा कोरोना वैक्‍सीन लगवाई गई । वैक्‍सीन लगवाने के बाद वैक्‍सीन लगा रही नर्सस ने सावधानी संबंधी बातों की की जानकारी दी और नियमाानुसार आधे घंटे तक सेंटर में ही बैठकर आराम करने की सलाह दी ।  




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया