सीहोर जिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता इछावर में हुई आयोजित , किसने मारी बाज़ी देखिये पूरी खबर

 रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340

सीहोर। जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि वरिष्ट समाज सेवी स्व.श्री राधेश्याम कबाड़ी की स्मृति में शर्मा फिटनेस क्लब द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2021, रविवार को इछावर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में पावर लिफ्टिंग (अनएक्युव्ड) महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरे जिले के अनेक महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय द्वय की गरिमामय उपस्थिति में प्रतियोगिता के आयोजक अनिल शर्मा, श्रीमति कृष्णा शर्मा के द्वारा बजरंगबली बब्बा के समक्ष माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शर्मा फिटनेस सेंटर के अंकित शर्मा, तुफेल अहमद, समाज सेवी हेमंत कबाड़ी पप्पु, जितेन्द्र मुकाती, मनीष विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण वारिया के द्वारा आये हुए अतिथियों का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। सभी महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने अपना-अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया। 




जिसमें सब जुनियर 53 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अभिषेक शर्मा, द्वितीय एलेक्स यादव, तृृतीय अक्की वर्मा, जुनियार वर्ग में युवराज वर्मा प्रथम 59 किलोग्राम वर्ग में, सब जुनियार केशव यादव प्रथम, द्वितीय हितेश राठौर, तृतीय गगनदीप, जुनियार वर्ग सौरभ धनवारे प्रथम, नितेश लुनिया द्वितीय, मनोहर तृतीय, सिनियर वर्ग में राहुल कुशवाह प्रथम, 66 किलोग्राम वर्ग में सबजुनियर वर्ग में प्रथम योगेश वर्मा, द्वितीय धुर्व, तृतीय आकाश वर्मा, जुनियर वर्ग में प्रथम अमन राठौर, द्वितीय हरिओम वर्मा, तृतीय सुमित वर्मा, सिनियर में प्रथम हेमंत महेश्वरी, द्वितीय कपिल खरे, 74 किग्राम वर्ग में हेदरशाह सिनियर व जुनियर वर्ग में प्रथम, सबजुनियर में प्रथम अश्विन बैरागी, द्वितीय गगन सोनी, अमन माली तृतीय, जुनियर में द्वितीय रामराज वर्मा, तृतीय विशाल कलोशिया, सिनियर वर्ग में अभिषेक मांझी द्वितीय एवं तृतीय सलमान खान, 83 किलो ग्राम सबजुनियर वर्ग में विराज घेंघट प्रथम, द्वितीय शुभम कबाड़ी, जुनियर वर्ग में प्रथम विशाल चौहान, द्वितीय निर्देश शर्मा, तृतीय यश मुकाती, सिनियर वर्ग में प्रथम नफीस खान, द्वितीय रुपेश उपाध्याय, मास्टर में प्रथम बाबूलाल धुर्वे, 94 किलो ग्राम सबजुनियर वर्ग में प्रथम सार्थक खरे, द्वितीय जयंत वर्मा, जुनियर व सिनियर वर्ग में प्रथम विश्वजीत, द्वितीय मधुर गुप्ता, तृतीय निहाल मालवीय, सिनियर द्वितीय सुमित कुमार शर्मा, तृतीय पंकज काँचले, 105 किलोग्राम सबजुनियर वर्ग में प्रथम सतीष वर्मा, जुनियर वर्ग में प्रथम नीरज पंवार, द्वितीय अजय कुल्कर्णी, सिनियर वर्ग में प्रथम रामेश्वरसिंह, 120 किलोग्राम सिनियर वर्ग में विनीत बेड़ा, मास्टर वन में प्रथम सुरेश कुशवाह, महिला वर्ग में 43 किलोग्राम वर्ग में प्रथम कशीश मालवीय, 47 किलो वर्ग में प्रथम दीपिका पंवार, 52 किलो वर्ग में कनक काँचले, 72 किलोग्राम वर्ग में प्रथम तिथि शुक्ला, 84 किलोग्राम जुनियर वर्ग में प्रथम अनमोल जैन एवं सिनियर वर्ग में जूही सुकरेजा के साथ ही सीहोर जिला स्ट्रोंग मेन का खिताब हेदरशाह आष्टा को मिला एवं महिला वर्ग में स्ट्रोंग वुमेन का खिताब कनक काँचले को मिला। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भारत सोनी, नितिन शर्मा, यु.पी.सिंह भोपाल, शैलेन्द्र चौहान, देवेन्द्र दिवान, सजी वर्गीस, दिपेश शर्मा, प्रतीक नामदेव, अनुराग राठौर की अहम रही। प्रतियोगिता में आये हुए सभी महिला-पुरुष खिलाडिय़ों को ट्राफी, मेडल एवं अतिथियों को स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?