Posts

पतंगबाजों ने लडाए पेंच. लोगों ने गायों को खिलाया चारा

खण्डवा। शहर सहित जिले में सोमवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया। पतंगबाजों ने मैदान सहित घरों की छतों से पतंगबाजी की। वहीं दान-पुण्य करने वालों ने पाला बाजार पहुंचकर गायों को हरा चारा खिलाया। राजघाट पर भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु राजघाट स्नान के लिए पहुंचेंगे। मकर संक्रांति पर्व को लेकर सोमवार को दशहरा मैदान, एसबीएन पीजी कॉलेज ग्राउंड सहित शहर के अन्य ग्राउंड पर युवा व बच्चों ने पतंगबाजी की। वहीं कुछ युवाओं ने घरों की छतों के ऊपर से पतंगबाजी कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। वहीं पाला बाजार में भी देर शाम तक गायों को चारा खिलाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शहर में मकर संक्रांति के दिन गायों का हरा चारा खिलाने की परंपरा है। इसके चलते पाला बाजार में आसपास के गांवों से 20 से ज्यादा लोग हरा चारा बेचने के लिए पाला बाजार पहुंचे थे। अंजड़-ठीकरी रोड स्थित मां नर्मदा गोशाला से गायों की शोभायात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे से निकाली गई। आयोजनकर्ताओं ने बताया गोयात्रा कारंजा से शुरू होकर मोटीमाता चौक, पाला बाजार, रानीपुरा सहित

डिलीवरी के बाद महिला के गर्भाशय में छोड़ा कपड़ा, चौथे दिन बेहोश हो गई, जांच में मिला 52 गुना संक्रमण

बीमार व्यवस्था डीआरपी लाइन की गर्भवती महिला इंदौर में चार दिन आईसीयू में भर्ती करना पड़ा खरगोन। जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में नॉर्मल डिलीवरी के मामलों में जानलेवा लापरवाही थम नहीं रही है। ताजा मामले में डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी के दौरान महिला के गर्भाशय में कपड़ा छोड़ दिया। तीसरे दिन छुट्टी के बाद घर पहुंची महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई। इंदौर के निजी अस्पताल में चार दिन तक मौत से लड़ने के बाद जान बची। जांच में 52 गुना संक्रमण फैल गया। ऐसे मामलों में सामान्यत-सात गुना तक संक्रमण शरीर सहन कर पाती है। __ परिजन ने खरगोन जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।  डीआरपी क्षेत्र निवासी रूपाली पति अमित नरवरिया (27) को पेट दर्द होने पर 31 दिसंबर को जिला अस्पताल लाए। सुबह 8 बजे उसे लेबर रूम में नार्मल डिलीवरी हुई। 2 जनवरी को रूपाली को घर ले गए। पति अमित के मुताबिक रूपाली को सुविधाघर में चक्कर आए और बेहोश हो गई। तत्काल डॉक्टरों के पास ले गए। उन्होंने दर्द की गोलियां दी। घर पहुंचे तो गर्भाशय से कपड़ा निकल आया। हम निजी अस्पताल गए।

रजिश को लेकर भतीजे ने ही साथियों के साथ काका-काकी को लूटा, 5 गिरफ्तार

आवाज से पकड़े गए लुटेरे सक्तापुर में दो सप्ताह पहले हुई लूट का खुलासा, हथियार जब्त खंडवा। पुनासा पुलिस चौकी के सक्तापुर में किसान दंपती के साथ मारपीट व लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैमुख्य आरोपी ने वारदात करना कुबूल कर लिया है। आरोपी फरियादी का भतीजा ही है। उसने पुरानी रंजिश को लेकर अपने चार साथियों के साथ वारदात की। फरियादी को पहले ही अपने करीबी रिश्तेदार पर आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर लगाकर संदेही पर नजर रख उसकी गतिविधियों को देखा। रविवार शाम एएसपी महेंद्र तारणेकर ने मामले का खुलासा कियाघटना 27-28 दिसंबर 18 की रात एक बजे फरियादी नन्नू पिता नत्थू भिलाला अपनी पत्नी कंचन बाई के साथ रात 9 बजे तक भोजन कर सो गए। रात 1 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे नकाबपोश जिनके हाथ में कुल्हाड़ी और डंडे थे, घर की तलाशी ले रहे थे। बर्तन गिरते ही नन्नू और उनकी पत्नी की नींद खुल गई। बदमाशों ने दोनों दंपती को घेर लिया और कपास बिक्री के रुपए मांगने लगे। नहीं देने पर कुल्हाड़ी के डंडे से मारपीट की। बदमाशों ने 15 हजार रुपए नकद व सोने चांदी के करीब 50 हजार रुपए के जेवर लूटकर भा

सभी को फसल ऋण माफी योजना का लाभ मिले

Image
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश देवास। मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलाना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों एवं दिशा निर्देश अनुसार योजना का जिले में क्रियान्वयन किया जाये। सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री फसल ऋण बीमा योजना की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री केएन त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री राजपूत, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैंकर्स एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश के किसानों की फसल ऋण से मुक्ति हेतु 2 लाख रूपए तक का फसल ऋण माफ किया जा रहा है। योजना के तहत किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंक से लिया गया फसल ऋण माफ किया जाएगा। जिसमें ऐसा अल्पकालीन फसल ऋण जो

मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रहे सिलाई सेंटरों को किया निरीक्षण

Image
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा गठित जिला स्तरीय गणवेश समिति ने गत दिवस म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चल रहे 04 सिलाई सेण्टरों विकासखंड देवास के ग्राम सुनवानी महाकॉल, विकासखंड टोकखुर्द के ग्राम रनायर कला, विकासखंड सोनकच्छ के ग्राम अर्निया, विकासखंड बागली के ग्राम महुखेड़ा का निरीक्षण किया। उक्त सिलाई सेंटरों पर गणवेश सिलाई कार्य स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। सिलाई सेंटरों का जिला स्तरीय गणवेश समिति ने निरीक्षण कर कार्य का अवलोकन एवं गुणवत्ता परिक्षण कर सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी से 26/01/2019 तक वितरण हेतु समुचित गणवेश उपलब्ध करवाएं।

..... तो भाजपाई लगाएंगे पोछा

Image
• देवास सोनकच्छ विधायक और लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास में जमकर दहाड़े। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने देवास पहुचे सज्जन सिंह वर्मा ने यहाँ तक कह दिया की मंत्री मंडल के रंग रोगन किए गए बंगलों में भाजपाई पोछा लगाएंगे। दरअसल सज्जन सिंह वर्मा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमे उन्होंने कहा था की कांग्रेस की सरकार के मंत्रियों के घरों का जब तक रंगरोगन होगा तब तक उनकी सरकार गिर जाएगी। सज्जन सिंह वर्मा राजोदा बाईपास स्थित जेल के पास गौशाला में मकर सक्रांति पर्व मनाने पहुंचे थे। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय से पतंग का वितरण कर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में खसरा मीजल्स का टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। कृषि उपज मंडी में उन्होंने सांकेतिक रूप से किसानों को कृषि ऋण माफ़ी के प्रमाण पत्र बाटे। उसके बाद हाटपिपलिया के लिए रवाना हुए। देवास लाइव से उन्होंने कहा की कांग्रेस ने कर्ज माफी का कहा था वह संकल्प पूरा किया। भाजपाई कुछ भी कहते रहें। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की आचार सहिंता लगने के पहले किसानों की कर्ज माफी का काम पूरा हो जायेगा।

लोक निर्माण मंत्री वर्मा ने देवास में मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान तथा एमआर टीकाकरण केंद्र का किया शुभारंभ

Image
देवास नववर्ष नव संदेश-एम.आर. मुक्त मध्य प्रदेश के साथ ही मीजल्सज-रूबेला को जड़ से मिटाने के लिये पोलियो की तरह ही मीजल्सस रूबेला टीकाकरण अभियान 15 जनवरी 2019 से शासन द्वारा चलाया जा रहा है। मीजल्स रूबेला अभियान का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक देवास गायत्रीराजे पवार, महापौर नगर निगम देवास सुभाष शर्मा एवं मनोज राजानी जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, कर्मचारी, चिकित्स्क, नर्सिंग छात्राएं तथा हितग्राही बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री वर्मा द्वारा मीजल्स रूबेला अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, स्वास्थ्रू विभाग के चिकित्सनकों, कर्मचारियों तथा उपस्थित आम नागरिकों को शपथ दिलाई गई। अतिथिगणों द्वारा एम.आर. टीका कक्ष का शुभारंभ करते हुए बच्चों को लगाये जा रहे एम.आर. टीका का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मीजल्स रूबेला को प्रदेश व देश से जड

उईके को दी आत्मीय विदाई

देवास । देवास से उमरिया स्थानांतरित हुए जिला खनिज अधिकारी आरएस उइके को आत्मीय विदाई दी गई और नवागत जिला खनिज अधिकारी धर्मेंद्रसिंह चौहान का स्वागत किया गया। स्थानीय होटल रामाश्रय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में खनिज विभाग से जुड़े ठेकेदारों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर देवास से स्थानांतरित हुए जिला खनिज अधिकारी आरएस उइके का साफा बांधकर उन्हें आत्मीय विदाई दी गई, जबकि नवागत अधिकारी धर्मेंद्रसिंह चौहान व खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री उइके ने कहा कि उन्हें अपने साढ़े 3 वर्ष के कार्यकाल में ठेकेदारों से व देवास लोगों से काफी सहयोग मिला है। मैं हमेशा देवास का ऋणी रहूंगा। इसी तरह नवागत खनिज अधिकारी चौहान ने कहा कि जिस तरह श्री उइके ने जिले में खनिज विभाग के कार्य को गति दी है उसी तरह मैं इस काम को आगे बड़ाउंगा। ठेकेदार के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवारल, अनिलराजसिंह सिकरवार, भरत पटेल, हेमेंद्रसिंह ठाकुर, सुमेर दरबार सहित खनिज विभाग का स्टॉफ तथा 100 से अधिक ठेकेदार

शहर सीनियर काजी द्वारा मुस्लिम समाज का भूमि घोटाला

देवास। शहर सीनियर कजात एहतमाम काजी इरफान एहमद अशरफी पिता निसार एहमद अशरफी द्वारा स्टेट से मिली कजात एहतमाम भूमि (भरण पोषण रख रखाव के लिए) जो कि देवास विकास प्राधिकरण की स्कीम में शामिल है। जिसका प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है को काजी द्वारा अपनी पैतृक भूमि बताकर करोडों में बेची जा रही है का मामला संज्ञान में आया जिस पर जागरूक नागरिक पं. अजय शर्मा ने आपत्ति लेते हुए संबंधित विभागों में शिकायत कर उक्त भूमि को रोकने का प्रयास किया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम बिलावली पटवारी हलका नं. 41 सर्वे नं. 203 रकबा 5.002 हेक्टेयर भूमि वर्ष 1930 से 39 के बीच तात्कालीन महाराज ने स्टेट भूमि शहर सीनियर काजी को भरण पोषण के लिए दान में दी थी। तब से अब तक समय समय पर काजी बदलते रहे शासकीय रेकार्ड में दर्ज हुई उक्त भूमि कजाक एहतमाम शहर सीनियर के नाम दर्ज रही है। वर्तमान काजी द्वारा जो कि काजी अधिनियम 1880 की धाराओं के तहत काजी की वैधानिक नियुक्ति नहीं है ने उक्त भूमि का इंदौर जाकर नोटरी वकील प्रदीप होल्कर इंदौर, गवाह संजय सोलंकी पिता घनश्याम सोलंकी गणेश नगर इंदौर से वर्ष 2013 में एक शपथ पत्र तैयार किया ज

रात में बसें नहीं खड़ी कर पाएंगे ताकि साफ हो सके स्टैंड , दिन में 1 घंटे से ज्यादा खड़ी रही तो जुर्माना

बड़वानी। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत नगर पालिका ने नया आदेश जारी किया है। अब बस स्टैंड पर रात में बस खड़ी नहीं रहेगी। स्टैंड पर सवारी लेने के लिए बस निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आएगीजो एक घंटे से ज्यादा नहीं रुक सकेगी। इन नियम का पालन नहीं करने वाले चालक, परिचालक सहित बस मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। नपा ने स्टैंड परिसर में जगह-जगह नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं। नपा अधिकारियों ने बताया स्टैंड परिसर में बसें खड़ी होने के कारण सफाई नहीं हो पाती थीइसलिए ये नई व्यवस्था शुरू की गई। नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान और सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रात 10 बजे तक शहर के मुख्य मार्गों की सफाई कराई जा रही है। साथ ही दिन में भी तीन बार सफाई हो रही है। उन्होंने बताया स्टैंड पर रात में बसें खड़ी रहती थी। इसके चलते सफाई नहीं होने के साथ ही बसों में सुधार कार्य स्टैंड पर ही कराया जाता था। साथ ही इनकी धुलाई भी स्टैंड पर की जाती थी। इस कारण से स्टैंड पर गंदगी पसरी रहती थी। अब इस तरह की समस्या दूर हो गई है। शहर में पिछले कुछ महीनों की अपेक्षा सुधार आय

वाहनों की चेकिंग के दौरान हाथ आए तीन शातिर चोर

खंडवा। खिरकिया से बाइक और गहने चुराकर खंडवा बेचने आ रहे तीन शातिर चोरों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग के दौरान तीनों चोर पुलिस के हाथ आए। तीनों से चोरी के सोने, चांदी के गहने और एक बाइक जब्त की गई। सोमवार को कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने चोरों को पकड़े जाने के मामले में पर्दाफाश किया। टीआई मंडलोई ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एएसआई नाना पाटीदार और प्रधान आरक्षक अत्ताउल्ला खान सहित अन्य पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर दस्तावेज चेक कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक नाके से निकलने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान युवकों ने भागने का प्रयास भी किया। तीनों की तलाशी लेने पर उनकी जेब में से सोने की चेन और चांदी के पायल सहित अन्य गहने मिले। गहनों के बारे में पूछने पर तीनों जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बाइक के बारे में पता लगाया तो वह भी चोरी की निकली। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। टीआई मंडलोई ने बताया कि युवकों ने अपने नाम शाकिर पिता सईद खान (21) न

सांवेर में बोरिंग पर जेलर ने किया कब्जा, सरपंच एवं ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Image
गांव सांवेर स्थित उपजेल के जेलर पर ग्रामीणों ने सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। इधर मामले में जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत का कहना है बोरिंग जेल परिसर में ही है। जबसे जेल यहां बनी हुई है तब से ही उक्त बोरिंग का उपयोग जेल द्वारा लिया जाता रहा है। दरअसल सरपंच पप्पी यादव एवं ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम अंकिता जैन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के लोग 15 से 20 सालों से उक्त बोरिंग का उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत ने बोरिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीएम ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कशमाला कायोगा में गोल्ड मिलने पर किया सम्मान

Image
देवास। इंदौर के परमानंद इस्टीट्यूट ऑफ योगा एण्ड साईंस कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कशमाला शेख ने 8 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में 40 देशों के खिलाडियों को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कशमाला की उपलब्धि पर दावल फिटनेस पाईंट पर संचालक खालिक शेख, खुमानसिंह बैस, हारिस गजधर, सलीम शेख, अशरफ गुलमोहर, शहजाद कौसर व खिलाडियों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया। अशरफ गुलमोहर ने कशमाला को 500 रू का नकद पुरस्कार प्रदान किया। कशमाला 18 फरवरी को उज्जैन में होने जा रही राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख ने किया व आभार मलिक शेख ने माना।